Categories: FILMTVEntertainment

तो इस वजह से हुआ था सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का ब्रेकअप (So This Was The Reason For The Breakup Of Sara Ali Khan And Karthik Aryan)

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान कभी अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहते थे. लेकिन उनका ये…

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान कभी अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहते थे. लेकिन उनका ये अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला, जबकि उन दिनों हालात ऐसे थे कि दोनों के प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर बातें होती थीं. ये उन दिनों की बात है जब दोनों ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने अफेयर को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया था, लेकिन आए दिन दोनों साथ में स्पॉट किए जाते थे और ये खबर पक्की थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन यहां सोचने वाली बात ये है कि आखिर इनके बीच ब्रेकअप हुआ किस वजह से था? तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सारा अलि खान और कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2 ‘में साथ काम किया था. कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. इसके बाद ही खबरों का बाजार इस बात को लेकर गर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में भी कुछ नहीं बोला और ना ही इनके ब्रेकअप की वजह के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई. हालांकि ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में सारा अली खान आई थीं तो करण जौहर ने कहा था कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: करण जौहर ने बताया कि क्यों फ्लॉप हो रही है बॉलीवुड की फिल्में, खुद को भी बताया दोषी (Karan Johar Told Why Bollywood Films Are Flopping, Blamed Himself Too)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस वजह से हुआ कार्तिक-सारा का ब्रेकअप! – मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला था. कुछ रिपोर्ट्स में इस बता का दावा किया गया कि चुकी सारा ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी, तो ऐसे में उनकी मां अमृता सिंह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी किसे के साथ प्यार के चक्कर में पड़े. वो सारा और कार्तिक के रिलेशन से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं. कहा जाता है कि अपनी मां के कहने पर ही सारा ने कार्तिक से ब्रेकअप कर लिया, ताकि वो पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर सके.

ये भी पढ़ें: तो इस डर की वजह से मलाइका ने कभी एक्टिंग नहीं की, खुद किया खुलासा (So Because Of This Fear, Malaika Never Acted, Revealed Herself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि कार्तिक और सारा दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे, जिसके लिए दोनों ने मिलकर ब्रेकअप करने का फैसला लिया और एक-दूसरे से दूरी बना ली. क्योंकि फिल्म ‘लव आज कल 2’ के दौरान दोनों के अफेयर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा होने लगी थी. दोनों की पर्सनल लाइफ ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन दिनों दोनों का ही करियर ग्रोइंग स्टेज पर था. ऐसे में दोनों ने ब्रेकअप करने में ही अपनी भलाई समझी.

ये भी पढ़ें: बुरी नजर से बचने के लिए टोटकों पर विश्वास करते हैं ये सितारे, कोई खरीदता है नींबू मिर्च तो कोई पहनता है काला धागा (These Stars Believe In Tricks To Avoid Evil Eye, Someone Buys Lemon And Chilli And Some Wears Black Thread)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात है तो हाल ही में वो फिल्म ‘फ्रेडी’ में नजर आए हैं. अब आने वाले दिनों में वो ‘आशिकी 2’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘सत्य प्रेम की कथा’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात है तो वो फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल होंगे. इसके अलावा वो इन दिनों ‘गैसलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli