Entertainment

Surprising!!!सोनाक्षी ने प्रियंका के बारे में ये क्या कह दिया(Sonakshi Praises Priyanka)

हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचने के लिए तैयार रहनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए सबब रखते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ़़ की और उन्हें वुमन ऑफ़ सब्सटेंस की उपाधि दे दी. आपको बता दें कि  हमेशा किसी न किसी कारण से सु्र्खियों में रहनेवाली प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिर से चर्चे में हैं और इस बार चर्चे का कारण है जॉर्डन में उनका सोशल वर्क. असल में प्रियंका कुछ दिनों पहले जॉर्डन की राजधानी अमान पहुंची थीं और वहां सीरियन बच्चों की पढ़ाई को लेकर चल रहे कैंपेन में भाग लिया था.

 

प्रियंका ने जॉर्डन कंट्री ऑफ क्लब्स में बच्चों के साथ टाइम स्पेंड किया था, जिसकी तस्वीर वायरल हो गई थी. हालांकि ज़्यादातर लोगों के प्रियंका के इस पहल की तारीफ़ की थी, लेकिन कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया था. एक यूज़र ने लिखा कि प्रियंका कृपया आप भारत के ग्रामीण इलाकों ने भी आएं. यहां भी बहुत-से बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. जिसका जवाब देते हुए प्रियंका ने लिखा कि,” मैंने यूनीसेफ के साथ 12 सालों तक काम किया और ऐसी कई जगहों पर गई हूं. आपने क्या किया है? एक बच्चे की परेशानी दूसरे बच्चे से कैसे अलग हो सकती है.”

सोनाक्षी सिन्हा ने प्रियंका चोपड़ा के पहल की तारीफ़  करते हुए उन्हें अर्थपूर्ण युवती यानी वीमेन ऑफ सब्स्टेंस बताया है. सोनाक्षी ने ट्विटर के जरिए यूनिसेफ के साथ प्रियंका के काम की सराहना की है. सोनाक्षी ने ट्वीट किया, “यूनिसेफ के साथ मिलकर प्रियंका चोपड़ा फिलहाल जो कर रही हैं.. हम सभी को कुछ करने की एेसा करने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे फर्क पड़ता है..अर्थपूर्ण युवती”

ये भी पढ़ेंः VIRAL! चंकी पांडे की बेटी अनन्या की क्यूट पिक्चर्स देखना न भूलें!

फिल्म और टीवी जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

किरण मानेंनी व्यक्त केल्या डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरां प्रति भावना ( Kiran Mane Share His Feeling For Dr. Baba Saheb Ambedkar )

बौद्ध धम्म स्विकारताना डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकरांनी एक पत्रक काढलंवतं, ज्यात त्यांनी तुकोबारायाच्या गाथेतल्या एका अभंगातली…

April 19, 2024

अक्षम्य (Short Story: Ashamya)

अर्चना पाटील मी केला तो व्यभिचार, तर मग अर्जुनने नवरा म्हणून ज्या गोष्टी केल्या, त्या…

April 19, 2024

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024
© Merisaheli