Entertainment

पहली वेडिंग एनीवर्सरी पर सोनाक्षी सिन्हा ने पति ज़हीर पर लुटाया प्यार, ससुराल वालों के लिए लिखा खास लव नोट, बताया दुनिया के सबसे अच्छे ससुराल वाले (Sonakshi Sihna showers love on husband Zaheer Iqbal on First Wedding Anniversary, Writes special message for In Laws)

शादी के बाद इंटरफेथ मैरिज को लेकर बुरी तरह ट्रोल होनेवाले सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल (Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal) अब बॉलीवुड के पावर कपल बन चुके हैं और सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक दूसरे पर प्यार उड़ेलते रहते हैं और फैंस को कपल गोल देते रहते हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को आज एक साल (Sonakshi- Zaheer First Wedding Anniversary) पूरा हो गया है. पिछले साल 23 जून को दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी, जिसके बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें करीबी फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे. आज दोनों फर्स्ट वेडिंग एनीवर्सरी सेलीब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर सोनाक्षी ने ज़हीर और अपने ससुराल वालों पर खूब सारा प्यार लुटाया है.

सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी (Sonakshi Sinha’s special post for husband) पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. साथ ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने जहीर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने एक लव नोट भी लिखा है. सोनाक्षी ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी. उस शख्स को जो आठ साल तक मेरा बॉयफ्रेंड रहा और एक साल से मेरा पति है… भगवान का शुक्र है कि वह इंसान अभी भी वैसा ही है.” 

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये हिंट भी दे दिया है कि वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है और उनके ससुराल वालों ने जश्न की खास बनाने के लिए स्पेशल अरेंजमेंट भी किया है. वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए घर को डेकोर किया गया है. जिसमें पिंक और व्हाइट बैलून्स की डेकोरेशन के बीच ज़हीर डे सोफे पर बैठे हुए स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. उस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपने सास-ससुर को थैंक्यू कहा है. उन्होंने लिखा, “दुनिया के सबसे अच्छे ससुराल वाले. सबसे पहले, उन्होंने मुझे यह आदमी दिया और फिर उन्होंने मुझे बेशुमार प्यार दिया.”

बता दें कि साल 2023 में शादी के बंधन में बंधने से पहले लगभग आठ साल तक सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने डेट किया था. इसके बाद उन्होंने खास लोगों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. इंटरफेथ शादी होने की वजह से उनकी शादी काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थी और उन्हें ज़बरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli