सोनम कपूर का ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रहा है 36 का आंकड़ा, लेकिन इस कैट फाइट को ख़त्म करने के लिए उन्होंने ख़ुद ऐश को फोन करके शादी के लिए इनवाइट किया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट होना बहुत ही आम बात है. हालांकि सोनम कपूर का भी बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री के साथ 36 का आंकड़ा रहा है, लेकिन लगता है कि सोनम अपनी पुरानी कैट फाइट को भुला देना चाहती हैं इसलिए उन्होंने पर्सनली फोन करके उस एक्ट्रेस को अपनी शादी के लिए इनाइट किया है. हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पूर्व विश्व सुंदरी और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हैं.
दरअसल, कुछ समय पहले सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी कह दिया था, जिसके चलते ऐश उनसे बेहद ख़फा हो गई थीं. हालांकि सोनम ने उन्हें आंटी इसलिए कहा था क्योंकि ऐश उनके पापा के अनिल कपूर के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन ख़बरों की मानें तो अब सोनम ऐश से अपनी सारी कड़वाहट मिटा देना चाहती हैं. बता दें कि सोनम ने ख़ुद ऐश्वर्या को फोन किया और दोनों के बीच काफ़ी देर तक बात भी हुई. जिसके बाद ऐश्वर्या ने सोनम के इनविटेशन को एक्सेप्ट भी कर लिया.
ऐश, अभिषेक और श्वेता को सोनम कपूर ने पर्सनली इनवाइट किया है, जबकि अमिताभ और जया बच्चन को सोनम के पापा अनिल कपूर ने इनवाइट किया है. दअसल, सोनम और ऐश के बीच कैट फाइट की शुरुआत साल 2009 में हुई थी, लेकिन अब लगता है कि दोनों के बीच की ये कड़वाहट अब ख़त्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमनी में सज-धजकर आए बॉलीवुड स्टार्स
महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…
वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…
बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में पॉप्युलर हुई रीता रिपोर्टर उर्फ़ प्रिया आहूजा…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…
भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…