Entertainment

डीपनेक ग्रीन कलर के गाउन में सोनम कपूर ने शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटोज, एक्ट्रेस की अदाओं ने चुराया फैंस का दिल (Sonam Kapoor Shared Her Glamorous Pictures In Green Deep Neck Gown)

बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की अदाओं को देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं.

सोनम कपूर भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्लैमर्स लुक वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इन ग्लैमर्स तस्वीरों में एक्ट्रेस डीप नेक गाउन पहने हुए कैमरे के सामने इतराती हुई नजर आ रही हैं.

सोनम की बहन रिया कपूर ने भी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है.

इन फोटोज में एक्ट्रेस डीप नेक ग्रीन कलर का गाउन पहने हुए बहुत गॉर्जियस लग रही हैं.

अपने लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप, क्रास लॉकेट एक्सेसरीज, खुले बाल और आई मेकअप से कंप्लीट पूरा किया है.

हर तस्वीर में सोनम कपूर अलग अलग जगह पर पोज देते हुए नजर आ रही है.

कभी बेडरूम में तो कभी काउच में, कभी मिरर के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही है.

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फिलहाल सोनम फिल्मों से दूर हैं और पति और बेटे आनंद आहूजा संग टाइम स्पेंड कर रही है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025

Can you be in love forever?

Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…

March 14, 2025
© Merisaheli