Entertainment

व्हाइट मोनोकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोनाली सहगल ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, चेहरे पर दिखा गजब का प्रेग्नेंसी ग्लो (Sonnalli Seygall Did a Maternity Photoshoot While Flaunting Her Baby Bump in a White Monokini, Amazing Pregnancy Glow Visible On Her Face)

‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में वेलकम करेंगी. अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से वो अक्सर खुद से और प्रेग्नेंसी से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सोनाली ने मैटरनिटी फोटोशूट (Maternity Photoshoot) कराया है, जिसकी खूबसूरत झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर की हैं, जिनमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर गजब का प्रेग्नेंसी ग्लो दिखाई दे रहा है.

मॉम-टू-बी सोनाली सहगल ने हाल ही में बेहद खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है. उनकी तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. यह भी पढ़ें: #Good news: शादी के एक साल बाद ‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने हसबैंड आशीष सजनानी के साथ मिलकर की अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट, दिसंबर में देंगी एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे को जन्म (Pyaar Ka Punchnama Actress Sonnalli Seygall Announces Pregnancy With Husband Ashesh Sajnani After 1 Year Of Marriage)

मैटरनिटी फोटोशूट की इन दिलकश तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की मोनोकिनी में अपने पेट डॉग के साथ कैमरे के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘बड़ा भाई शमशेर अपने छोटे सिबलिंग का इंतजार कर रहा है… सोच रहा है कि क्या अब उसे अपनी मिठाइयां बांटनी पड़ेंगी.’

तस्वीरों में व्हाइट मोनोकिनी के साथ अपने लुक को एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और बालों में बन बनाकर पूरा किया है. हर एक तस्वीर में वो खूबसूरती से अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं और चेहरे पर उनके गजब का प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में सोनाली की अदाएं देखते ही बन रही हैं. बता दें कि इससे पहले भी सोनाली ने अपने पति के साथ फोटोशूट करवाया था, जिसमें वो ब्रालेट के साथ जैकेट में नजर आई थीं.

बता दें कि सोनाली ने पति के साथ एक तस्वीर के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसमें बेबी आइटम्स के साथ बीयर की बोतल और दूध की बोतल भी नजर आ रही थी. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली सहगल को ‘प्यार का पंचनामा 1’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ के अलावा ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: ‘प्यार का पंचनामा’ फेम सोनाली सहगल ने समंदर किनारे किया बिकिनी में योगा, बोल्ड अंदाज़ देखकर फैन ने पूछा, बिकिनी में योगा कैसे होगा (Sonnalli Seygall drops super hot pics in black bikini on International yoga day, fan asks ‘Bikini me Yoga Kaise Hoga’)

गौरतलब है कि सोनाली सहगल ने 7 जून 2023 को बिजनेसमैन आशीष सजनानी के साथ शादी की थी और शादी के एक साल बाद अब वो अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. सोनाली दिसंबर 2024 यानी अगले महीने अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी, जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024
© Merisaheli