Categories: FILMEntertainment

20 करोड़ की टैक्स चोरी में शामिल अभिनेता सोनू सूद: आयकर विभाग ने किया दावा (Sonu Sood Involved In Tax Evasion Of 20 Crores: Income Tax Department Claimed)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पर जब से आयकर विभाग ने छापेमारी करने की शुरुआत की, हर किसी का ध्यान इसी ओर है, क्योंकि देश का कोई भी नागरिक ये नहीं चाहता कि गरीबों के इस मसीहा पर किसी भी तरह का कोई संकट आए. लेकिन इसी बीच अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑफिशियल बयान सामने आया है, जिसकी हर ओर चर्चा जोरों पर है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से रिलेटेड पूरी मामले में केंद्रिय प्रत्यक्ष बोर्ड का कहना है कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप है. साथ ही अवैध विदेशी दान और फर्जी लेनदेन के मामले भी उजागर हुए हैं.

ये भी पढ़ें : अमरीश पुरी के पोते को नहीं मिल रहा फिल्मों में काम, दादाजी को याद कर इमोशनल हुए वर्धन पुरी (Amrish Puri’s Grandson Is Not Getting Work In Films, Vardhan Puri Gets Emotional After Remembering Grandfather)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ANI की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने एक्टर के अगेंस्ट कथित कर चोरी मामले में नागपुर, मुंबई और जयपुर में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की थी. कर विभाग के बयान में कहा गया है कि सोनू सूद (Sonu Sood) और उनके सहयोगियों के परिसरों में तलाशी के दौरान आपत्तिजनक और गैरकानूनी सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर के एक एनजीओ को लगभग 2 करोड़ रुपए का अबैध रूप से विदेशी चंदा मिला है.

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल को देखा आपने? वायरल हो रहा है डुप्लीकेट सिड का वीडियो (Have You Seen The Lookalike Of Siddharth Shukla? Duplicate Sid’s Video Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनू सूद (Sonu Sood) पर आयकर विभाग ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने अवैध लोन्स और कई फर्जी संस्थानों के रूप में काफी पैसा जमा किया है. आईटी विभाग का कहना है कि 1 अप्रैल 2021 से अब तक सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन ने 18.84 करोड़ रुपये का दान प्राप्त किया है. इसमें से अब तक 1.9 करोड़ रुपये अलग-अलग कामों के लिए खर्च किये गए हैं, जबकि बचे हुए 17 करोड़ अभी भी नॉन प्रॉफिट बैंक अकाउंट में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें : जब रणवीर सिंह को होस्ट से पड़ गई थी डांट, अवॉर्ड शो में मचा रहे थे शोर (When Ranveer Singh Was Scolded By The Host For Creating A Rukus)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि हाल ही में आईटी विभान की टीम ने सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़े कई संस्थानों पर छापेमारी की थी. लगभग 20 घंटे तक चले इस छापेमारी में उनके ऑफिस और घर समेत कई ठिकानों पर रेड की गई थी. अब ऐसे में कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद के लिए हर कोई यही दुआ कर रहा है कि उनपर कोई मुसीबत ना आए. वैसे आपका इसपर क्या कहना है, हमें कमेट कर अवश्य बताएं.

Khushbu Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘केसरी चैप्टर 2’ (Movie Review: Kesari Chapter 2)

इतिहास गवाह है कि जब-जब अंग्रेज़ों ने हिंदुस्तानियों पर छल, धोखे से अपना स्वार्थ पूरा…

April 18, 2025

कूल समर फैशन ट्रेंड्स (Cool Summer Fashion Trends)

समर हो या विंटर हर सीज़न में आपके स्टाइल और लुक में कोई कमी नहीं…

April 18, 2025

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025
© Merisaheli