Travel and Tourism

करें श्रीलंका की सैर, इन जगहों को देखना न भूलें (Sri Lanka Tourism: Don’t Forget To See These Places)

अगर आप किसी ऐसी जगह घूमने जाना चाहते हो जहां की यादें आपके जहन में हमेशा ताज़ा रहें तो श्रीलंका (Sri Lanka) का ट्रिप प्लान (Trip Plan) कीजिए. इस देश की ख़ूबसूरत समुद्री तटें, हिल् स्टेशन, वॉटर स्पोर्ट्स और हेरिटेज साइट्स आपके दिल में हमेशा के लिए बस जाएंगी. इस छोटे से देश में हर किसी के पसंद की चीज़ें और जगहें मौजूद हैं, वो ट्रैवलर्स को बार-बार आने के लिए मजबूर कर देती हैं. श्रीलंका में कुल मिलाकर यूनेस्को के 8 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स हैं. यहां की समुद्री तटें विदेशी पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. हम आपको ऐसी जगहें बता रहे हैं, जहां आपको अवश्य जाना चाहिए.

एला
पहाड़ों और जंगल के बीच से गुजरती ट्रेन और बाहर का खूबसूरत नजारा देखने का मजा आपको श्रीलंका के एला में ही मिलेगा.

नुवाराइलिया
नुवाराइलिया पर्वत से निकली केलानी नदी को कोलंबो की जीवन रेखा माना जाता है. नुवाराइलिया समुद्र सतह से 2000 मीटर की ऊंचाई पर बसा एक पहाड़ी शहर है. नेल्लु पुष्प जो चौदह वर्षों में एक बार खिलता है के नाम पर इस जगह का नाम नुवाराइलिया पड़ा.

पि‍न्नावला एलिफेंट ऑरफनेंज
श्रीलंका की इस जगह से आप जल्दी वापस नहीं आना चाहेंगे क्योंकि यहां हाथियों और उनके बच्चों की करतब बाजी का आनंद लेना आपको अलग ही अनुभव देगा.

पोलोन्नरुवा
पुराने समय की चीजों को देखने का मजा ही अलग है और यहां जाकर आपको ऐसी बहुत सारी चीजों से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

उनावाटुना
बीच लवर्स के लिए यह श्री लंका का बेस्ट बीच डेस्टिनेशन है.

एडमास पीक
श्रीलंका की सबसे सुंदर जगहों में से एक है एडमास पीक और अगर आप उगते सूरज की खूबसूरती निहारा चाहते हैं तो रात ही में जाकर इस जगह पर डेरा डाल लीजिए. इस जगह को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट का हिस्सा बनाया है.

ओल्ड डच फोर्ट
दोपहर में सुकून के पल बिता चाह रहे हैं तो ओल्ड डच फोर्ट से समंदर को निहारने से ज्यादा बेहतरीन पल कुछ और नहीं हो सकता.

याला नेशनल पार्क 
याला नेशनल पार्क दुनिया के सबसे तेज तेंदुओं का घर है जिसे देखकर आपको हैरत भी होगी और मजा भी आएगा. नेचर की ब्यूटी अगर आप देखना चाहते हैं तो इस जगह को मिस न करें.

कब जाएं?
श्रीलंका भारतीय महासागर से घिरा एशियाई आइलैंड है, हमारे देश से कोलंबो के लिए सीधी उड़ान है, जो आपको लगभग तीन घंटे में कोलंबो पहुंचा देगी, भारतीय रुपया श्रीलंका की करेंसी से करीब ढाई गुना ज्यादा मूल्य का है यानी 420 भारतीय रुपये श्रीलंका के 1,000 रुपये हो जाते हैं. इस लिहाज से श्रीलंका का टूर काफी किफायती होता है. श्रीलंका में बरसात के दो मौसम आते हैं, मई से अगस्त के बीच और दूसरा अक्टूबर से जनवरी तक. वैसे मार्च से जून सबसे गर्म और नवंबर से जनवरी एकदम ठंडे होते हैं.

ये भी पढ़ेंः पैकेज बुक करते समय टूर ऑपरेटर से ज़रूर पूछें ये सवाल (Essential Questions To Ask Tour Operator)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

लिंबू आहे बहुगुणी (Lemon Is Versatile)

लिंबू फक्त सरबत बनवून पिण्यासाठी एवढ्याच उपयोगाचं नसून, त्याचे बरेच उपयोग आहेत. तरीही सकाळची सुरुवात…

April 20, 2024

 जोरावरशी घटस्फोट घेतल्यानंतर कुशा कपिला पुन्हा एकदा कॉमेडियनच्या प्रेमात (Kusha Kapila Dating Comedian Anubhav Singh Bassi After Divorce With Zorawar Romours Going On)

कुशा कपिलाने लग्नाच्या 6 वर्षानंतर पती जोरावर याला घटस्फोट देण्याचा निर्णय घेऊन सर्वांना आश्चर्यचकित केले.…

April 20, 2024

रणबीरची पत्नी म्हणून करिश्मा कपूरला पसंत होती ‘ही’ अभिनेत्री (karishma kapoor wants sonam kapoor to be wife of ranbir kapoor actress share her opinion in coffee with karan show)

सध्या बॉलिवूड अभिनेता रणबीर कपूर त्याच्या आगामी रामायण चित्रपटामुळे बऱ्यापैकी चर्चेत आहे. आपल्या अभिनयाने तो…

April 19, 2024

आई कुठे काय करते मालिका सेट कुठे माहितीये? अनिरुद्धनेच सांगून टाकलं ( Where Is Aai Kuthe Kay Karte Serial Set, Anirudhha Gives Ans)

आई कुठे काय करते मालिकेतील मिलिंद गवळी यांनी काही दिवसांपूर्वी शेअर केलेल्या पोस्टमधून त्यांच्या मालिकेची…

April 19, 2024
© Merisaheli