श्रीदेवी Sridevi) की असामयिक मौत (untimely death) से न सिर्फ़ बॉलीवुड (bollywood) बल्कि पूरा देश सदमे में आ गया था. एक्ट्रेस (actress) अगर जीवित होतीं…
श्रीदेवी Sridevi) की असामयिक मौत (untimely death) से न सिर्फ़ बॉलीवुड (bollywood) बल्कि पूरा देश सदमे में आ गया था. एक्ट्रेस (actress) अगर जीवित होतीं तो आज यानी 13 अगस्त 2020 को अपना 59वां जन्मदिन (59th birthday) मना रही होतीं. जी हां, श्रीदेवी की आज बर्थ ऐनीवर्सरी (birth anniversary) है और इस मौक़े पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर (daughter janhvi kapoor) बेहद भावुक (emotional) हो गई हैं.
जाह्नवी ने अपनी मां को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नन्ही जाह्नवी अपनी मां के साथ नज़र आ रही हैं. इस प्यारी तस्वीर में श्रीदेवी बिटिया को सीने से लगाए मुस्कुरा रही हैं और जाह्नवी भी बेहद प्यारी लग रही हैं. जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो मां, मैं आपको हर दिन और भी ज़्यादा मिस करती हूं, मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी…
फैंस और सेलेब्स इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. वो श्रीदेवी को मिस कर रहे हैं और उनको जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि जाह्नवी आपको मां को आप पर गर्व होगा… फैंस इस तस्वीर को भी खूब पसंद कर रहे हैं और श्रीदेवी की खूबसुरती के साथ-साथ जाह्नवी की क्यूटनेस भी उनको खूब भा रही है.
श्रीदेवी ने जहां अपने काम से इंडस्ट्री में इतना नाम कमाया वहीं जाह्नवी भी उनके नक़्शे कदम पर चल रही हैं और दिन ब दिन बेहतर काम करती जा रही हैं. फ़िलहाल वो अपनी अपकमिंग फ़िल्म बवाल की शूटिंग में व्यस्त हैं जो वरुण धवन के साथ होगी.
जाह्नवी के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर ने भी एक थ्रोबैक पिक्चर insta स्टोरी पर शेयर कर मां को याद किया है. ब्लैक एंड वाइट इस तस्वीर में श्रीदेवी अपने टीनएज बिटिया ख़ुशी के गाल पर किस करती दिख रही हैं…
गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत 24 फ़रवरी 2018 को दुबई में हुई थी जहां वो एक फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं.
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…