Categories: TVEntertainment

‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा बनकर सृति झा ने जीता हर किसी का दिल, जानें बिहार में जन्मीं इस एक्ट्रेस से जुड़ी दिलचस्प बातें (Sriti Jha won Everyone’s Heart by Becoming Pragya in ‘Kumkum Bhagya’, Know Interesting Things About This Actress)

टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस सृति झा को भला कौन नहीं जानता…

टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ में प्रज्ञा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस सृति झा को भला कौन नहीं जानता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सृति झा आज जिस मुकाम तक पहुंची हैं, उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और एक लंबा सफर भी तय किया है. सृति झा अपने रील लाइफ किरदार के नाम से इतनी ज्यादा पॉपुलर हैं कि उनके चाहने वाले उन्हें प्रज्ञा के नाम से ही जानते हैं. सृति के चाहने वालों की एक लंबी फेहरिस्त है और सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. आइए जानते हैं बिहार में जन्मीं इस एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिहार के बेगूसराय में जन्मीं सृति झा का किरदार ‘कुमकुम भाग्य’ में इतना ज्यादा पसंद किया गया कि दर्शकों ने उन्हें अपने सिर-आंखों पर बिठा लिया. वैसे तो बचपन में सृति अपने पैरेंट्स के साथ कोलकाता में रहीं, लेकिन जब वो 10 साल की हुईं तो वो अपनी फैमिली के साथ नेपाल के काठमांडू चली गईं और वहां से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के वेंकटेश्वरा कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूरी की. यह भी पढ़ें: टीवी के इन कपल्स के बीच आई तलाक की नौबत, लेकिन रिश्ते को बचाने के लिए किया साथ रहने का फैसला (These TV Couples Decided to Stay Together to Save Their Relationship Instead Taking Divorce)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि कॉलेज के दिनों में ही सृति ड्रामा सोसाइटी से जुड़ीं और आगे चलकर वो इसकी प्रेसिडेंट भी बन गईं. इसके बाद तो जैसे उनके सपनों को एक नई उड़ान मिल गई. दरअसल, दिल्ली में पढ़ाई करने के दौरान ही सृति को ‘धूम मचाओ धूम’ के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था. यह सृति का पहला सीरियल था और यहीं से टीवी पर उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘धूम मचाओ धूम’ नाम के सीरियल में सृति झा ने एक शर्मीली लड़की का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्हें सीरियल ‘ज्योति’ में भी लीड रोल में देखा गया था. फिलहाल सृति ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में खतरों से खेलकर अपने फैन्स को हैरत में डालती नज़र आ रही हैं. आपको बता दें कि सृति झा ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है, जिनमें ‘जिया जले’, ‘शौर्य और सुहानी’, ‘बालिका वधू’, ‘रक्त संबंध’, ‘दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव:’ शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सृति कमाल की एक्ट्रेस तो हैं ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं. जी हां, सृति को जब भी अपने बिज़ी शेड्यूल से टाइम मिलता है, वो डांस करती हैं. इसके अलावा उन्हें घूमने और किताबें पढ़ने का भी शौक है. सृति झा कविताओं की भी शौकीन हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो छोटे पर्दे पर सृति झा बिल्कुल सिंपल और संस्कारी बहू के अंदाज़ में नज़र आती हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में वो काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सृति झा अक्सर अपनी हॉट व ग्लैमरस तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. आदर्श बहू की इमेज रखने वाली सृति ने कुछ समय पहले अपनी बिकिनी फोटोज़ शेयर करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कई सीरियल्स में दमदार अभिनय के ज़रिए टीवी इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाली सृति झा काम के मामले में काफी चूज़ी हैं. वो टीवी के कई सीरियल्स के ऑफर्स को ठुकरा भी चुकी हैं. खबरों की मानें तो सृति झा ‘गुलाल’, ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘कैसा ये इश्क है… अजब सा रिस्क है’, ‘छनछन’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे सीरियल्स में काम करने से इनकार कर चुकी हैं. यह भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक के बाद भारती सिंह ने भी बनाई ‘द कपिल शर्मा शो’ से दूरी, कॉमेडी की क्वीन ने बताई यह वजह (After Krushna Abhishek, Bharti Singh Also Made Distance From ‘The Kapil Sharma Show’, Comedy Queen Told This Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल्स में शुमार ‘कुमकुम भाग्य’ के लिए सृति झा को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. छोटे पर्दे के इस सबसे लंबे रनिंग सीरिलय में प्रज्ञा की भूमिका निभाने के लिए सृति को ‘इंडियन टेली अवॉर्ड्स’, ‘गोल्ड अवॉर्ड्स’, ‘इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवॉर्ड्स’, ‘दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म टीवी अवॉर्ड’ जैसे अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli