बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान (Bollywood's Baadshah Shahrukh Khan) आज 2 नवंबर को 60 साल के हो गए हैं. सुपरस्टार ने अलीबाग में अपना 60वां बर्थडे (60th Birthday) सेलिब्रेट किया. किंग खान के बर्थडे बैश में उनके क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए. फराह खान और करण जौहर ने शाहरुख खान के बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर की हैं.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आज 2 नवंबर को अलीबाग स्थित घर में अपना 60वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सुपरस्टार के बर्थडे बैश में उनके इंडस्ट्री के कलीग्स और क्लोज फ्रेंड्स फराह खान, करण जौहर और रानी मुखर्जी भी शामिल हुए. किंग खान के बर्थडे सेलेब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो उनके फ्रेंड्स ने शेयर की है.

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने करीबी दोस्त शाहरुख खान के बर्थडे फेस्टिव के कैंडिड मोमेंट्स की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में फराह, शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म मेकर ने 2 फोटो शेयर की है. इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे KING @iamsrk .. अगले 100 सालों तक इंडस्ट्री में राज करो. फराह खान फोटोज़ में शाहरुख खान को हग करते दिखाई दे रही है. दोनों ही बेहद कैजुअल लग रहे हैं.

अमिताभ बच्चन की ग्रैंड डॉटर नव्या नंदा भी अलीबाग में ग्रुप के साथ ट्रैवलिंग करते हुए दिखाई दी.

बता दें शाहरुख की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गेस्ट मुंबई से M2M फेरी अलीबाग पहुंचे थे. फराह ने इसका भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
