Categories: FILMEntertainment

बहन जाह्नवी कपूर से भी ज़्यादा हसीन और ग्लैमरस हो गई हैं ख़ुशी कपूर, बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही धड़का रही हैं लोगों का दिल! (Stunning! Janhvi Kapoor’s Sister Khushi Kapoor No Less Glamorous Than Her)

पहले लोग कहा करते थे कि जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर मां श्रीदेवी जैसी ख़ूबसूरती नहीं पा सकीं, लेकिन जैसे-जैसे ये जवां हुईं तो इनका ट्रांसफ़ोरमेशन देख लोग दंग रह गए! पहले तो जाह्नवी ने अपनी अदाओं और ग्लैमर से लोगों को क्लीन बोल्ड किया और अब क़हर ढा रही हैं उनकी छोटी बहन ख़ुशी कपूर, जो कुछ समय पहले तक तो छोटी बच्ची ही लगती थीं लेकिन अब उनका ग्लैमरस अवतार देख सभी दंग रह जाते हैं. ख़ुशी पिछले कुछ समय से अपने बोल्ड और हॉट लुक्स को लेकर खबरों में बनी हुई हैं और ये हाल तो तब है जब वो इंडस्ट्री में आई भी नहीं हैं, उनकी फैंन फ़ॉलोइंग तो अभी से इतनी बढ़ गई और और लोग चाहते हैं कि ख़ुशी भी रूपहले पर्दे पर जल्द आकर ख़ुशियाँ बिखेरें और अपना टैलेंट उसी तरह दिखाएं जैसे उनकी मॉम श्रीदेवी दिखती थीं.

ख़ुशी इन दिनों अपनी बहन जाह्नवी से भी ज़्यादा हसीन लगने लगी हैं, आप भी देखें उनके ये अंदाज़…

बात जाह्नवी की करें तो वो भी कम क़हर नहीं बरपा रही हैं इन दिनों… देखिए उनकी ये अदाएं…

फैंस भी दोनों की बहनों पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं और दोनों की केमिस्ट्री को भी बेहद पसंद करते हैं…

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Geeta Sharma

Recent Posts

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…

May 20, 2023

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023
© Merisaheli