Categories: TVEntertainment

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने रखा मॉडलिंग की दुनिया में क़दम, लगीं बेहद ग्लैमरस और कॉन्फ़िडेंट, लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ़… (Stunning: Sachin Tendulkar’s Beautiful Daughter Sara Makes Her Modelling Debut)

सचिन तेंदुलकर की बिटिया सारा सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉप्युलर हैं और वो काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. सारा अक्सर अपनी ग्लैमरस और प्यारी तस्वीरें…

सचिन तेंदुलकर की बिटिया सारा सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉप्युलर हैं और वो काफ़ी एक्टिव भी रहती हैं. सारा अक्सर अपनी ग्लैमरस और प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख अक्सर फैंस यही कहते हैं कि ये किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं, इनको फ़िल्मों में आना चाहिए. लगता है सारा ने फैंस की बात सुन ली है और इसीलिए ग्लैमर इंडस्ट्री में रख चुकी हैं पहला क़दम.

जी हां, सारा ने अपना मॉडलिंग डेब्यू कर लिया है और एक एड फ़िल्म में वो नज़र आ रही हैं. सारा ने तान्या श्रॉफ और बनिता संधू के साथ ये एड फ़िल्म की है जो एक मशहूर फ़ैशन ब्रांड के लिए है. तीनों इस फ़िल्म में काफ़ी ग्लैमरस लग रहे हैं.

सारा ने काफ़ी कॉन्फ़िडेन्स के साथ ये एड किया है और वो काफ़ी खूबसूरत भी लग रही हैं. लोग अक्सर सारा के फ़ैशन सेंस की तारीफ़ करते रहते हैं और उनको सारा का ये एड बेहद पसंद आ रहा है. सारा ने इसे अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

https://www.instagram.com/reel/CXJAxrnhUU2/?utm_medium=copy_link

सारा लंदन में पढ़ाई कर रही थीं और उनका नाम अक्सर क्रिकेटर शुभम गिल के साथ जुड़ता आया है, माना जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं…

फ़िलहाल लोग उनका ग्लैमर वर्ल्ड में स्वागत कर रहे हैं…

Recent Posts

अंकिता लोखंडे से लेकर रुबीना दिलैक तक, टीवी की इन टॉप अभिनेत्रियों के पास नहीं है कोई काम (From Ankita Lokhande to Rubina Dilaik, These Top TV Actresses Have no Work)

छोटे पर्दे पर काम करने वाली टॉप अभिनेत्रियां अपनी कमाई, खूबसूरती और ग्लैमर के मामले…

क्यों मनाया जाता है विश्व गौरैया दिवस? (World Sparrow Day 2023)

किसी भी विषय के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रतिदिन कोई…

© Merisaheli