Categories: FILMEntertainment

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में साड़ी पहनकर पहुंची सुहाना खान हुई बुरी तरह से ट्रोल, ‘साड़ी लुक’ और ‘वॉकिंग स्टाइल’ को देखकर यूजर्स बोले, ‘रोबो लग रही हैं’ (Suhana Khan At Manish Malhotra’s Diwali Party Got Trolled For Her Saree Getup)

बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान को हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी स्पॉट किया गया. दिवाली पार्टी में शामिल हुई सुहाना खान गोल्डन कलर की सीक्वेंड साड़ी में बेहद प्यारी लग रही थीं. पार्टी में एंट्री करते हुए सुहाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुहाना खान का साड़ी लुक और वाकिंग स्टाइल फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। बस क्या था फैंस ने उन्हें ट्रोल  करना शुरू कर दिया.

पॉप्युलर स्टार किड सुहाना खान अक्स्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस  को उनका स्टाइलिश लुक पसंद भी आता है. लेकिन हाल ही में सुहाना खान को  मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया. पार्टी के लिए सुहाना ने गोल्डन कलर की सीक्वेंड साड़ी कैरी की. गोल्ड शिमर साड़ी में हालांकि सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

सोशल मीडिया पर सुहाना का पार्टी में एंटर होते हुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उनके कुछ फैंस सुहाना की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

इस ​वीडियो में साफ दिख रहा है कि साड़ी में चलने पर सुहाना  को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है, उनको चलने में भी उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. वह साड़ी पहनने के बाद लड़खड़ाती हुई दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नेटिजंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक  यूजर ने लिखा, ‘वो चल नहीं पा रही हैं और पल्लू को बाहर निकालना  भूल गई’. एक ने लिखा ‘इस साड़ी के लिए आप बहुत छोटी हो,मनीष अंकल से कहकरअपने साइज़ की साड़ी बनवा लो’.

एक और अन्य यूजर ने लिखा हे भगवान, वह न तो साड़ी संभाल सकती हैं और न ही प्रेस. वह बिल्कुल नर्वस और असहज हैं.” एक और यूजर ने सुहाना के चलने पर कमेंट करते हुए लिखा, ”ये रोबो ज्यादा लग रही है चलते हुए.”

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

क्या आप जानते हैं कि एक्टर बनने से पहले इंडियन आर्मी में जवान थे गुफी पेंटल? (Did You Know Gufi Paintal Was An Indian Army jawan Before Becoming An Actor?)

हिंदी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक और निर्माता बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि…

June 6, 2023

17 जून को होगा सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी-2  का प्रीमियर, देखें न्यू टीजर (Salman Khan’s Bigg Boss OTT 2 To Premiere On June 17, Watch New Teaser)

बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान…

June 6, 2023

भारताचा अर्थ शोधण्यासाठी सादर केलेला श्रवणीय संगीत जलसा (A Journey Of Students Searching For The Meaning Of India : Musical Performance At Its Best)

विद्यार्थ्यांचा एक गट नृत्याच्या स्पर्धेत भाग घेतो आणि पहिले बक्षीस पटकावतो. जागतिक परिषदेसाठी त्यांची निवड…

June 6, 2023

अपने-अपने क्षितिज… (Poem- Apne Apne Kshitij…)

तुमने मुझे लिखामैंने तुमकोआपस में कविताएं बदलकर भीहम स्वयं को पढ़ सकते हैं अधूरे तुम…

June 6, 2023

कहानी- खोया हुआ सा कुछ (Short Story- Khoya Hua Sa Kuch)

“ऐ सफ़ेद सूट..!” मैं ठिठक गई. समीर मेरी ओर ही आ रहे थे. मैं डर…

June 6, 2023
© Merisaheli