Beauty

समर मेकअप… कैसे लगें समर में भी कूल? (Summer Makeup: How To Look Cool In Summer?)

तुम्हारी हसीन यादों का सफ़र अक्सर मुझे भीड़ में भी तन्हा कर देता है… फिर बस मैं होता हूं और तुम होती हो… तपता रेगिस्तान भी मुझे ठंडी झील-सा लगने लगता है और मैं एक मुसाफ़िर-सा उसके किनारे बैठकर तुम्हें सोचता हूं… फिर बस मैं होता हूं और तुम होती हो… ज़िंदगी जब थकाने लगती है, तो तुम्हारी ख़ुशबू का असर कुछ ऐसा होता है कि हर रास्ता छोटा लगता है, हर मंज़िल आसान लगती है… मैं चल पड़ता हूं फिर से उठकर उसी ख़ुशबू को आंखों में समेटे और फिर बस मैं होता हूं और तुम होती हो…

आपके हुस्न की चर्चा सभी करें, आप भी यही चाहती होंगी, लेकिन बदलते मौसम में रूप की धूप कुछ फीकी पड़ने लगती है… और जब मौसम हो गर्मी का, तो एक्स्ट्रा केयर की ज़रूरत होती ही है. गर्मी में सबसे बड़ी परेशानी मेकअप को लेकर होती है, हम समझ ही नहीं पाते कि कैसे अपने मेकअप और लुक को मेंटेन करें, लेकिन अगर आप कुछ ईज़ी रूल्स फॉलो करेंगी, तो समर में भी हॉट और ब्यूटीफुल नज़र आएंगी.

  •  समर में मेकअप के मेल्ट होने की सबसे बड़ी समस्या होती है. बेहतर होगा कि लाइट मेकअप करें.
  • बहुत ज़्यादा हैवी मेकअप करने से बचें, वरना स्किन पैची लगेगी और आपका पूरा लुक ख़राब हो जाएगा.
  • क्लीन लुक के लिए माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं. थपथपाकर पोंछें
  •  बेहतर होगा कि मेकअप से पहले फेस पर आइस रब करें, इससे मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहेगा.
  • लाइट मॉइश्‍चराइज़र अप्लाई करें. अक्सर लोग सोचते हैं कि मॉइश्‍चराइज़र स़िर्फ विंटर में ही अप्लाई करना चाहिए, जबकि यह ग़लत है. यह हर सीज़न में लगाना ज़रूरी है. हां, समर में आप वॉटर बेस्ट मॉइश्‍चराइज़र लगाएं, ऑयल बेस्ड नहीं.
  • समर में लिक्विड और क्रीम फाउंडेशन की बजाय पाउडर बेस्ड फाउंडेशन अप्लाई करें, वरना मेकअप मेल्ट होने लगेगा और स्किन ऑयली व स्टिकी लगेगी.
  • लाइट मिनरल फाउंडेशन वो भी एसपीएफ युक्त यूज़ करें. इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें.
  • ज़रूरी हो, तो कंसीलर लगाएं. पूरे फेस की बजाय आंखों के नीचे और दाग़-धब्बों पर ही कंसीलर अप्लाई करें.
  • नेचुरल लुक के लिए लाइट ब्रॉन्ज़र्स या फिर ब्राउन-लाइट पिंक ब्लश चीक्स के एप्पल्स पर, नाक पर, चिन और हेयर लाइन पर अप्लाई करें.
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो कॉम्पैक्ट अप्लाई कर सकती हैं.
  • पाउडर ब्लश समर में अवॉइड करें.
  • ब्लॉटिंग पेपर्स ज़रूर साथ में रखें. बीच-बीच में स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए यह ज़रूरी है.
  • अगर आईशैडो लगाना ही है, तो नेचुरल कलर ही सिलेक्ट करें.
  • मस्कारा ज़रूर अप्लाई करें. ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन शेड यूज़ करें. इससे नेचुरल लुक मिलेगा. पतला आईलाइनर भी अप्लाई कर सकती हैं.
  • एसपीएफयुक्त लिप बाम यूज़ करें. ग्लॉसी लिप बाम्स भी मिलते हैं, जिनमें क्लीयर, न्यूड, लाइट पिंक और पीच-ऑरेंज शेड्स यूज़ किए जा सकते हैं.
  • लिप्स पर नेचुरल कलर्स ही यूज़ करें. शाइन और थोड़ा कलर ऐड कर
    सकती हैं.
  • लिप ग्लॉस की बजाय लिप कलर भी यूज़ कर सकती हैं. लाइट कलर यूज़ करेंगी, तो बेहतर होगा, क्योंकि उससे आपको फ्रेश व नेचुरल लुक मिलेगा.

  • समर मेकअप एसेंशियल्स
  • ऑयल फ्री मॉइश्‍चराइज़र ज़रूर रखें. सुबह मॉइश्‍चराइज़र अप्लाई करें.
  • प्राइमर में ज़रूर इंवेस्ट करें. आप ख़ुद ही फ़र्क़ महसूस करेंगी. मॉइश्‍चराइज़र के बाद और मेकअप से पहले प्राइमर अप्लाई करें. समर में यह बेहद ज़रूरी है, क्योंकि इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि ये हैवी या स्किन पर लेयर जैसा महसूस नहीं होता, साथ ही यह मेकअप को होल्ड करता है यानी मेकअप लंबे समय तक टिकता है.
  • ब्रॉन्ज़र को अवॉइड न करें. यह पूरे फेस को ब्राइट लुक देता है. फेस के हाई पॉइंट्स पर इसे अप्लाई करें.
  • क्रीमी-शाइनी प्रोडक्ट्स अवॉइड करें. नेचुरल ग्लो अलग होता है, लेकिन ऊपर से अप्लाई की हुई क्रीम या शाइन समर में लुक ख़राब करेंगे.
  • शीयर पर ट्रस्ट करें. हैवी मेकअप समर के लिए नहीं होता. बेहतर होगा आप शीयर न्यूड कलर्स पर ही ट्रस्ट करें और उन्हें यूज़ करें.
  • लॉन्ग लास्टिंग आईशैडो के लिए आई क्रीम्स समर में यूज़ न करें, उसकी बजाय आई प्राइमर का इस्तेमाल करें.
  • जब भी बाहर जाएं, सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं. सनस्क्रीन 30 या 40 या इससे भी अधिक एसपीएफयुक्त होना चाहिए, ताकि तेज़ धूप से आपकी त्वचा का बचाव हो सके.

 योगिनी भारद्वाज

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli