Close

समर स्पेशल: मैंगो रायता (Summer Special- Mango Recipe)

चलिए आज ट्राई करते हैं मैंगो से बनी इजी रायता रेसिपी, जो खाने में बहुत टेस्टी होता है- [caption id="attachment_181682" align="alignnone" width="613"] Photo Caption: BetterButter[/caption] सामग्री:
  • डेढ़ कप गाढ़ा और फेंटा हुआ दही
  • 2 पके हुए आम (टुकड़ों में कटे हुए)
  • नमक, भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और शक्कर स्वादानुसार
  • थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियां (गार्निशिंग के लिए)
विधिः
  • दही में आम के टुक़ड़े,  नमक और शक्कर मिलाकर ब्लेंड करें.
  • ऊपर से जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर बुरकें.
  • पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: ओट्स मैंगो स्मूदी

Share this article