जिम में वर्कआउट के दौरान लोगों के डेथ का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म और टीवी के ऐसे कई सिलेब्रिटीज हैं, जिन्होंने…
जिम में वर्कआउट के दौरान लोगों के डेथ का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म और टीवी के ऐसे कई सिलेब्रिटीज हैं, जिन्होंने हाल के दिनों में जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी जान गवां दी. कुछ दिनों पहले की ही बात है जब टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धात सूर्यवंशी की मौत जिम में वर्कआउट के दौरान ही हुई. उनसे पहले फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी जिम में वर्कआउट करते हुए बेहोश हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनसे पहले सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर मशहूर 50 साल की उम्र के सागर पांडे ने भी जिम में वर्कआउट करने के दौरान ही अपनी जान गंवा दी. तो वहीं पिछले साल साउथ के जाने माने स्टार पुनीत राजकुमार को भी वर्कआउट करने के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया और अस्पाल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.
अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस तरह जिम में वर्क आउट करते हुए एकाएक से लोगों की मौत क्यों हो रही है और लगातार ये सिलसिला बढ़ता क्यों जा रहा है? अब बॉलीवुड के फेमस एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया है कि इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ क्यों रही है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टरों की लिस्ट में शुमार सुनील शेट्टी आज भी उतने ही फिट और हैंडसम नजर आते हैं. इन दिनों वो अपने आनेवाले शो ‘धारावी बैंक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी वेब सीरीज को लेकर चल रहे इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि आखिर एक्सरसाइज के दौरान मौत का ये आकड़ा क्यों बढ़ता जा रहा है?
इस सवाल का जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि, “प्रॉबलम सप्लिमेंट की वजह से हो रही है जो वे लेते हैं, जो स्टीरॉइड्स वे लेते हैं. वर्कआउट कोई प्रॉबलम नहीं है. ऐसा नहीं है कि वे लिमिट से ज्यादा बॉडी को स्ट्रेच कर रहे हैं. ये हार्ट फेल्योर है हार्ट अटैक नहीं, जो सप्लिमेंट और स्टीरॉइड्स की वजह से हो रहा है.”
सैफ अली खान ने बताई कुछ और वजह – वहीं सुनील शेट्टी के अलावा एक्टर सैफ अली खान ने भी जिम में वर्क आउट के दौरान जाने वाली जान के बारे में बात की और उन्होंने कहा कि, “यही सही खान-पान की कमी और नींद की कमी की वजह से भी हो रहा है. ये सभी प्रॉब्लम इसके पीछे की वजहें हैं. और ध्यान रखिए सही खान-पान से मेरा मतलब न्यूट्रिशन से है न्यूट्रिश सही और पर्याप्त होनी चाहिए.”
इसके अलावा सुनील शेट्टी ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि, क्या जिम इसे लेकर जरूरी सतर्कता बरत रहा है? क्या वे अपने क्लाइंट को हार्डकोर एक्सरसाइज और मशीन पर डालने से पहले बैलेंस चेक करते हैं? इसपर सुनील शेट्टी ने कहा कि, “मुझे यकीन है कि वे ऐसा करते होंगे.” वहीं सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि, “मैं यहां ये जरूर कहना चाहुंगा कि पोस्ट कोविड हमें टेस्ट कराने की जरूरत है कि कहीं बॉडी बल्ड क्लॉट्स तो नहीं बना रहा.” सुनील शेट्टी का कहना है कि कोविड के कारण ब्लड क्लॉटिंग की समस्या बढ़ रही है और इसीलिए ये खतरनाक हो सकता है.
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…