सुरभि चंदना (surbhi Chandana) इन दिनों टीवी शो (tv sho) शेरदिल शेरगिल (Shergil Shergil) में नज़र आ रही हैं. उनके को स्टार हैं हैंडसम हंक…
सुरभि चंदना (surbhi Chandana) इन दिनों टीवी शो (tv sho) शेरदिल शेरगिल (Shergil Shergil) में नज़र आ रही हैं. उनके को स्टार हैं हैंडसम हंक धीरज धूपर (dheeraj dhoopar) सुरभि वैसे तो काफ़ी स्टाइलिश (stylish) हैं लेकिन अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स (latest pictures) में वो लग रही हैं एकदम बॉम्ब.
सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो लग रही हैं काफ़ी ब्यूटीफुल. एक्ट्रेस ने ब्राइट ग्रीन कलर का प्लाज़ो सेट पहना है और इसे ग्रीन कलर के ही कोट से पेयर किया है. इसके अलावा सुरभि ने गोल्डन कलर की स्टाइलिश बेल्ट से अपना लुक कम्प्लीट किया है.
सुरभि के बाल खुले हैं और उनके एक हाथ में ढेर सारी गोल्डन बैंगल्स हैं और दूसरे में वॉच है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- गो ग्रीन को ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया.
एक्ट्रेस की इन पिक्चर्स को फैंस से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और वो उनके लुक और ड्रेस की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- दीदी दिवाली वाला बुलेट बॉम्ब लग रही हो, एक ने लिखा आपके आउटफ़िट से प्यार हो गया. अन्य यूज़र्स भी सुरभि की तारीफ़ करते नहीं थक रहे और वो कह रहे हैं कि हमेशा ही स्टाइलिश और खूबसूरत लगती हो मनमीत शेरगिल… दरअसल शो में शुरभि का नाम मनमीत शेरगिल है.
इससे पहले सुरभि नागिन के पिछले सीज़न में शरद मल्होत्रा के साथ दिखी थीं और नागिन के किरदार में भी उनको बेहद पसंद किया गया था. साथ ही शरद के साथ उनकी केमिस्ट्री भी कमाल की थी. उसी सीज़न में धीरज धूपर भी नागिन का हिस्सा थे. लेकिन अपने छोटे से रोल में उन्होंने हिना खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. पर बीच में जब शरद को कोविड हो गया था तब धीरज ने कुछ समय के लिए उनको रिप्लेस किया था.
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात…