Others

औषधीय गुणों से भरपूर पीच (Surprising Health Benefits Of Peach)

पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में होते हैं. इसका नियमित सेवन करने से हार्ट अटैक का ख़तरा कम होने के साथ ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है. इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर आडू में विटामिन ए व सी पाए जाते हैं. ये सेहत के साथ-साथ स्किन सेल्स को भी रिपेयर करता है. आयुर्वेदिक चिकित्सा में आडू का उपयोग विशेष रूप से डायबिटीज़, बुखार, पाइल्स के् लिए होता है. पीच खाकर आप एनीमिया के ख़तरे को कर सकते हैं. इसके नियमित सेवन से कई बीमारियों से बचा जा सकता है.

घरेलू नुस्ख़े

  • कब्ज़ की परेशानी में हर रोज़ रात में सोने से पहले पीच को छिलका सहित खाने से लाभ होता है.
  • पेटदर्द होने पर 2 टीस्पून पीच के रस में 1 टेबलस्पून अजवायन का चूर्ण व आधा टीस्पून हींग मिलाकर पीने से पेटदर्द में भी राहत मिलती है.
  • पीरियड में दर्द होने पर पीच के आधा टीस्पून बीज के चूर्ण या फिर पीच के पत्तों का रस बनाकर 1 टेबलस्पून मात्रा में लें.

यह भी पढ़ें: अनार के 11 बेमिसाल फ़ायदे (11 Amazing Benefits Of Pomegranate)

  • यदि कान में दर्द हो रहा हो, तो पीच के बीज के तेल के 2 बूंद कान में डालें.
  • स्किन प्रॉब्लम में पीच की गुठली के ऑयल का इस्तेमाल लाभदायक होता है.
  • यदि आप गठिया से पीड़ित हैं, तो पीच के तने की छाल को पीसकर जोड़ों पर लगाएं.
  • आडू खाने से किडनी की पथरी के इलाज में सहायता मिलती है. हर रोज़ आडू खाते रहने से पथरी छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटकर शरीर से बाहर निकल जाती है.
  • पसीने के दुर्गंध से परेशान हैं, तो पीच के पत्तों को पीसकर शरीर पर लगाएं. फिर गुनगुने पानी से धो दें.
  • घाव-चोट पर पीच के पत्तों को लगाने से चोट जल्दी ठीक हो जाता है.
  • बच्चे के पेट में कीड़े हो गए हों, तो आधा टीस्पून पीच के पत्तों का रस पिलाने से आराम मिलता है.


यह‌ भी पढ़ें: दही के 15 बेमिसाल फ़ायदे (15 Amazing Benefits Of Curd)

  • कील-मुंहासे को दूर करने के लिए 1 टीस्पून पीच के पल्प में चुटकीभर हल्दी, 1-1 टीस्पून मसला हुआ केला और दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें.
  • पीच तनाव दूर करने का भी काम करता है. यानी मन को शांत करने के साथ तनाव-चिंता को कम करता है. इसी कारण हंगरी में इसे ‘शांति का फल’ भी कहते हैं.

सुपर टिप: हेल्दी व ग्लोइंग स्किन के लिए आडू को मैश करके 2 टीस्पून दही व 1 टीस्पून शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें. चेहरा धो लें.

यह भी पढ़ें: दर्द से यूं पाएं छुटकारा (How To Get Relief From Different Types Of Pain)

रिसर्च
शोधोें के अनुसार, पीच ब्रेस्ट कैंसर से बचाव करता है. इसमें पाए जाने वाले पॉलीफेनोल्स ब्रेस्ट कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं. पीच में कैफिक एसिड कंपाउंड होता है, जो कैंसर के ग्रोथ को कम करता है.

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024

रणबीरच्या आयुष्यातील दुसऱ्या स्त्रीला पाहिल्यानंतर आलियाला बसला धक्का (The Great Indian Kapil Show New Promo Alia Bhatt Meets Ranbir Kapoor Ex-Girlfriend On Show)

कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…

September 19, 2024

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024
© Merisaheli