- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस: रिय...
Home » सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस...
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस: रिया चक्रवर्ती का सनसनीखेज खुलासा, NCB को दिए बयान में कहा, सारा अली खान अपने हाथ से ऑफर करती थी गांजा और वोडका, सुशांत की बहन भी लेती थी ड्रग्स (Sushant Singh Rajput Drug Case: Rhea Chakraborty Statement To NCB Says, Sara Ali Khan Offered Me Ganja And Vodka)

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में रिया चक्रवर्ती ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. NCB को दिए बयान में रिया ने कहा, सारा अली खान अपने हाथ से गांजा और वोडका ऑफर करती थी. रिया से सुशांत की बहन के बारे में कहा ये…
सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस में अब कई और खुलासे सामने आ रहे हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को दिए अपने बयान में कई बड़े खुलासे किए हैं. रिया ने अपने बयान में कहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी ड्रग्स लेती थीं. रिया ने बताया कि सारा अपने हाथों से सिगरेट में ड्रग्स भरती थीं और उन्हें ऑफर करती थीं. रिया ने बताया कि उन्होंने सारा अली खान के साथ कई बार स्मोक किया है. ज़ी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रिया ने NCB को दिए अपने बयान में बताया कि सारा अली खान ने उन्हें मारिजुआना और वोडका ऑफर किया था.
रिया चक्रवर्ती ने NCB को सारा अली खान के साथ जून 2017 को हुई बातचीत की जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि है कि सारा अली खान मारिजुआना रोल्स बनाती थीं और फिर वो साथ में मार्जुआना ज्वॉइंट पीते थे. बता दें कि दोनों की चैट में वोडका और ड्रग्स के बारे में बातचीत भी शामिल है.
रिया चक्रवर्ती ने NCB को दिए अपने बयान में सुशांत के परिवार के ड्रग्स लेने की बात भी कही है. रिया ने अपने बयान में कहा है कि सुशांत के साथ उनकी दीदी और जीजाजी भी ड्रग्स लेते थे. ख़बरों के अनुसार, रिया चक्रवर्ती ने NCB को सुशांत की बहन के कुछ मैसेज दिखाए और ये दावा किया कि वो सब साथ में बैठकर ड्रग्स लेते थे.
बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके ड्रग्स लेने की बात भी सामने आई थी. सुशांत केस की पूछताछ अब भी जारी है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती जेल में भी रह चुकी हैं और अभी वो जमानत पर हैं.
इसी मामले में सारा अली खान से पूछताछ हो चुकी है, लेकिन सुशांत के केस की जांच अब भी जारी है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल होने को आ गया है, लेकिन इस केस की जांच अब भी पूरी नहीं हो पाई है. सुशांत का परिवार और फैन्स उन्हें न्याय दिलाने के लिए अब भी कोशिश कर रहे हैं.