Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने दी चेतावनी, कहा-सुशांत के नाम पर फर्जी फंड रेजर ना करें ऐसा काम,दर्दनाक हादसे को ना बनाएं कमाई का जरिया !(Sushant Singh’s Sister Meetu Singh Says Family Has Not Authorised Anyone to Raise Donations in His Name)

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने को है लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज भी उनके परिवार, रिश्तेदार और उनके फैंस को…

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने को है लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज भी उनके परिवार, रिश्तेदार और उनके फैंस को बेचैन कर देती हैं.सुशांत सिंह के इस आकस्मिक मौत से उनका परिवार बुरी तरह से टूट गया है. सुशांत के जाने के गम से अभी उनका परिवार उबर भी नहीं पाया है कि बीच-बीच में उन्हें कुछ लोगों की हरकतों का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया में सामने आना पड़ता है.सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन मीतू सिंह ने भी ऐसी ही एक चेतावनी अपने ट्विटर अकॉउंट पर दी है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम और ट्वीटर

एक के बाद कर सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह ने तीन ट्वीट किए हैं और साफ़ तौर पर उन्होंने चेतावनी दी है कि सुशांत सिंह के नाम पर लोग फर्जी फंड इकठ्ठा कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: गूगल

मीतू सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दुर्भाग्य से यह देखने में आ रहा है.. कि कुछ लोग अपने लिए हमारे इन हालातों का फायदा उठा रहे हैं. जो ऐसा अमानवीय काम है जिसकी उम्मीद नहीं थी. ऐसे सभी लोगों को चाहिए कि वे पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें.. हम हर किसी से यही कहना चाहते हैं कि हमारे परिवार ने किसी को भी अधिकृत रूप से एसएसआर के नाम पर फ़ंड रेज करने के लिए नहीं कहा है.. हमारे परिवार ने इस दर्दनाक हादसे को लाभ कमाने का जरिया नहीं बनाया है.. और ना ही किसी और को ऐसा करने देंगे.’

फोटो सौजन्य:ट्वीटर

मीतू सिंह की ये चेतावनी सुशांत के नाम पर फंड रेजिंग करने वालों के लिए है. मीतू सिंह ने इस पोस्ट में ये भी साफ़ तौर पर लिखा है कि सुशांत से जुड़ी किसी भी फिल्म,मूवी,किताब और व्यापार को इसके लिए अनुमति नहीं दी गई है.

फोटो सौजन्य: गूगल
फोटो सौजन्य:ट्वीटर

आपको बता दें कि 14 जून 2020 को जब सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे तो परिवार की तरफ से मीतू सिंह ही पहले उनके पास पहुंची थीं. अपनी बहनों के काफी करीब थे सुशांत सिंह राजपूत. चार बहनों के लाडले सुशांत सिंह के मौत की खबर ने उनकी बहनो को तोड़ कर रख दिया है

फोटो सौजन्य: गूगल
फोटो सौजन्य: गूगल

सुशांत सिंह राजपूत की चारों बहनो में जायदातर लोग सोशल मीडिया से दूर हैं लेकिन उनकी उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने भाई के लिए श्वेता सिंह का दर्द अक्सर उनके पोस्ट में दिख जाता है. सुशांत सिंह श्वेता के सबसे ज्यादा क्लोज थे.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम और गूगल
फोटो सौजन्य: गूगल

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को सुशांत के लिए जहाँ इंसाफ मिलने की उम्मीद है वहीँ इस मामले जांच एजेंसियों ने पिछले कुछ दिनों से काफी तेजी दिखाई है. खबरें है किपुलिस के गिरफ्त में आये सिद्धार्थ पीठानी ने एनसीबी की पूछताछ में सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है. जिसके बाद एनसीबी सैमुअल को समन भेजकर उसे पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli