आईपीएल फाउंडर ललित मोदी द्वारा फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से सोशल मीडिया…
आईपीएल फाउंडर ललित मोदी द्वारा फॉर्मर मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की घोषणा करने के बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इसी दौरान आर्या एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है और फैंस के लिए जेंटल रिमाइंडर लिखकर अपना प्यार दिखाया है.
जब से ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की है, तब से पूरे सोशल मीडिया पर उन्हीं की चर्चा है. सोशल मीडिया पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन को बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं. किसी ने ‘गोल्ड डिगर’ कहा तो किसी ने एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ उंगलियां उठाई. ट्रोलिंग की इसी उठा-पटक के दौरान आर्या एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है, साथ ही फैंस के लिए बहुत ही खूबसूरत-सा मैसेज लिखा है.
सुष्मिता ने अपनी लेटेस्ट सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस सेल्फी फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ””#gentlehappyreminder आई लव यू!!! #duggadugga #yourstruly.” जैसे ही सुष्मिता ने इस फोटो को पोस्ट किया उनके चाहने वाले और प्रशंसक उन पर अपना प्यार लुटाने लगे. कमेंट बॉक्स में दिल खोलकर कॉम्प्लीमेंट्स देने लगे. एक्ट्रेस की बेटी रिनी ने अपनी मम्मा की पोस्ट पर कमेंट किया है. रिनी ने लिखा, “I love you mostestestest… end of discussion” साथ में देखने वाले एमोजिस बनाए हैं.
एक और फैन ने लिखा कि मेरी प्रेरणा बनने के लिए थैंक यू. लव यू मैम. इस तरह के कम्प्लीटेमेंट लिखकर सुष्मिता को सपोर्ट कर रहे हैं.
शेयर की गई सेल्फी फोटो में सुष्मिता सेन ने ब्लू कलर का टॉप पहना हुआ है. आँखों पर ब्लैक कलर का सनग्लास लगाया हुआ है. एक्ट्रेस ने लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है. बालों को पार्टीशन करके खुला छोड़ा हुआ है। एक्ट्रेस के चेहरे पर खिलखिलाती हुई मुस्कुराहट फैंस का दिल चुरा रही हैं.
बता दें कि जब से ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है, तब से एक्ट्रेस सुर्ख़ियों में आ गई हैं. नेटिज़ंस बुरी तरह से एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक कि उनकी पर्सनल लाइफ पर भी बुरे-बुरे कमेंट्स कर रहे हैं.
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…