Categories: FILMEntertainment

सुष्मिता सेन की ‘मिस यूनिवर्स’ और मॉडलिंग के दिनों की थ्रोबैक फोटोज़, जिन्हें आप देखना चाहेंगे बार-बार (Sushmita Sen’s ‘Miss Universe’ and Modeling Days Throwback Photos, Which You Want to See Again and Again)

बेमिसाल खूबसूरती और दमदार अदायगी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली पूर्व मिस यूनिवर्स व एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज 46 साल की हो गई…

बेमिसाल खूबसूरती और दमदार अदायगी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली पूर्व मिस यूनिवर्स व एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज 46 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में हुआ था. वैसे तो फिल्मी करियर के दौरान सुष्मिता का नाम कई सेलेब्स से जुड़ा, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है और वो गोद ली हुई दो बेटियों को प्राउड मदर हैं. फिलहाल, सुष्मिता पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. आज उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को जानने के साथ-साथ एक नज़र डालते हैं सुष्मिता सेन की ‘मिस यूनिवर्स’ और ‘मॉडलिंग’ के दिनों की थ्रोबैक फोटोज़ पर, जिन्हें आप भी बार-बार देखना चाहेंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल,1994 में ‘मिस इंडिया’ ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली सुष्मिता को जब पता चला कि ऐश्वर्या राय भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं तो उनकी खूबसूरती को देखकर सुष्मिता का कॉन्फिडेंस डगमगा गया था और उन्होंने इस प्रतियोगिता से हटने का मन बना लिया, लेकिन मां के समझाने पर सुष्मिता ने हिम्मत जुटाई और इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. यहां किस्मत का कमाल तो देखिए जिसके डर से सुष्मिता पीछे हटने का मन बना चुकी थीं. उसी प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में सुष्मिता ने ऐश्वर्या को हराते हुए मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया. यह भी पढ़ें: गुड न्यूज़! प्रीति ज़िंटा के घर गूंजी किलकारी, 46 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनीं जुड़वा बच्चों की मां (Good News! Preity Zinta Became Mother of Twins Baby At The Age of 46)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुष्मिता और ऐश्वर्या से कॉमन सवाल पूछा गया कि अगर आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या राय ने कहा था वो अपने जन्म का समय बदलना चाहेंगी, जबकि सुष्मिता ने जवाब दिया था- इंदिरा गांधी की मृत्यु. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि साल 1994 में सुष्मिता ने ‘मिस इंडिया’ और ‘मिस यूनिवर्स’ दोनों का खिताब अपने नाम किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी को लेकर एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा था कि हर अच्छे काम एक सही समय होता है और उसके लिए सब्र करना पड़ता है. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो समय अभी नहीं आया है, लेकिन वो दिन ज़रूर आएगा, जब वो शादी करेंगी. हालांकि बिना शादी के ही सुष्मिता दो बेटियों की मां हैं. उन्होंने जिन दो बेटियों को गोद लिया है उनके नाम अलीशा और रिनी है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सुष्मिता अपने से 16 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. उनके साथ रिलेशनशिप को लेकर सुष्मिता अक्सर चर्चा में रहती हैं. पिछले साल एक इंस्टा लाइव सेशन में सुष्मिता से जब शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल को रोहमन की तरफ डाइवर्ट कर दिया. रोहमन ने भी इस बात तो गोल-गोल घुमाते हुए कहा कि जब वो इस मामले में कोई फैसला लेंगे तो सभी को बताएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुष्मिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने करीब 10 साल बाद फिर से एक्टिंग में कमबैक किया है. सुष्मिता की वेब सीरीज़ ‘आर्या’ पिछले साल जून में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी. इसमें सुष्मिता के एक्टिंग की खूब सराहना भी की गई. आर्या एक हाउस वाइफ से डॉन बनने की कहानी पर आधारित है, जिसमें सुष्मिता ने बहुत ही स्ट्रॉन्ग किरदार निभाया है. इसका दूसरा सीज़न भी आ गया है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा, एक-दूसरे का हाथ थामे प्यार में डूबे आए नज़र(Rajkumar Rao and Patralekha spotted at the airport for the first time after the wedding, Couple were seen holding hands)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया. 25 सालों से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव सुष्मिता ने अपने करियर में ‘सिर्फ तुम’, ‘मैं हूं ना’, ‘आंखें’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्मों के अलावा उन्हें तमिल और बंगाली फिल्मों में भी देखा जा चुका है.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli