Categories: FILMTVEntertainment

साइबर क्राइम का शिकार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रतिभावान लेखक अभिषेक ने की आत्महत्या… (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Writer Commits Suicide, Family Pins Blame On Cyber Loan Sharks)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक अभिषेक मकवाना ने आत्महत्या कर ली. हैरान करनेवाली बात यह है कि उनके देहांत को कई दिन हो चुके, पर उसकी असली वजह अब खुलकर सामने आ रही है. अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी. कहा जाता है कि उन्होंने कुछ लोन के ज़रिए पैसे लिए थे, जिसकी वसूली के लिए उन्हें लगातार फोन करके परेशान किया जा रहा था. अभिषेक अपने मुंबई के कांदिवली स्थित घर में पंखे से लटके पाए गए थे.
पुलिस को उनके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने ख़ुदकुशी की वजह कर्ज़ का दबाव और आर्थिक तंगी के रूप में ज़ाहिर किया था.
इसे साइबर क्राइम का भी केस माना जा रहा है.
अभिषेक के देहांत के बाद उनके परिवार को कभी बांग्लादेश से, तो कभी म्यांमार से, तो कभी भारत भर के अलग-अलग जगहों से कर्ज़ के पैसे की वसूली के लिए फोन कॉल्स आ रहे हैं. उन्होंने साइबर फ्रॉड को ज़िम्मेदार माना है. इसकी गहराई तक जाने के बाद यह पता चला कि अभिषेक ने छोटी सी अमाउंट लोन के रूप में ली थी, जिसकी एवज में उन्हें काफ़ी भारी भरकम ब्याज़ आ रहा था. उनके बिना जानकारी के छोटे-छोटे रकम उनके खाते में भी डाले जा रहे थे. जाने अनजाने में यह साइबर क्राइम का मामला हो रहा था. उनके परिवार ने पुलिस को अभिषेक के ईमेल और फोन डिटेल्स दे दिए हैं. पुलिस साइबर क्राइम के नज़रिए से छानबीन कर रही है.
अभिषेक के भाई जिनेस के अनुसार, उन्होंने अपने भाई की ईमेल्स चेक किए थे और उन्हें कई चीज़ों का पता चला. उनका कहना था कि अभिषेक ने ईजी ऐप के ज़रिए छोटा सा लोन लिया था, जबकि उन्हें इसकी एवज में बहुत अधिक ब्याज़ लिया जा रहा था.
देखनेवाली बात यह है कि अभिषेक मकवाना कोई पहले शख़्स नहीं है, जिनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई. अभिषेक मानसिक प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने आत्महत्या कर ली. ऐसे हज़ारों केस हुए हैं, पर इस पर कम लोग ध्यान देते हैं. यह ज़रूरी है कि साइबर क्राइम के प्रति कठोर एक्शन लिया जाए.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना कर्ज़ के दबाव में वसूली के चलते ज़िन्दगी गंवाना पड़ा. साइबर धोखाधड़ी के कारण किसी प्रतिभाशाली बेहतरीन लेखक का यूं चला जाना बड़े दुख की बात है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. फिल्म-टीवी इंडस्ट्री से नहीं एक आम लोग भी कई बार इस तरह की अपराध के शिकार होकर फंस रहे है. इस पर कड़ा कानून बनाने की निहायत जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई और अभिषेक इस तरह से आत्महत्या ना करें.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत पर भड़के मीका सिंह, बोले- बेटा आपका टार्गेट क्या है? अचानक इतनी देश भक्ति और वो भी ट्विटर पर… (Mika Singh Targets Kangana Ranaut, Said- What is Your Target, Suddenly So Much Patriotism And That Too on Twitter)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

या कारणामुळे आशा पारेख राहिल्यात आजन्म अविवाहित, एक पत्रिका ठरली कारण (that’s why asha parekh dosen’t Marry yet)

जवळपास ३ दशके आशा पारेख यांनी बॉलिवूडच्या टॉप हिरोइन्समध्ये आपले स्थान अढळ ठेवले होते. ४०…

April 25, 2024

काव्य- उम्र बढ़ती जा रही है… (Poetry- Umra Badti Ja Rahi Hai…)

अब यही आवाज़ दिल कीधड़कनों से आ रही हैज़िंदगी कम हो रही हैउम्र बढ़ती जा रही…

April 24, 2024

Are you Sexually Compatible?

if it’s not just about occasional periods when a couple’s sex life is dull, then…

April 24, 2024

 मनिष पॉलने घेतली ४८ लाखांची नवीकोरी कार, म्हणाला नवं बाळ घरी आलं….(Maniesh Paul Buys Green Mini Cooper Worth Rs 48 Lakh)

लोकप्रिय टीव्ही होस्ट आणि अभिनेता मनीष पॉलने चमकदार हिरव्या रंगाची मिनी कूपर कार खरेदी केली…

April 24, 2024

अभिनेत्री राधिका मदनच्या हस्ते ‘स्मार्ट+’ सेवेचे उद्‌घाटन : घराघरातून मनोरंजनाचे नवीन मानक स्थापन (Actress Radhika Madan Launches ‘Smart +’: New Content Service In Entertainment Industry)

डायरेक्ट टू होम अर्थात्‌ डीटीएच उद्योगाचा पाया घालणाऱ्या डिश टीव्हीने आता मनोरंजन क्षेत्रात नवा पुढाकार…

April 24, 2024
© Merisaheli