- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
टीवी की अभिनेत्रियां
Home » टीवी की अभिनेत्रियां

छोटे पर्दे पर काम करने वाली टॉप अभिनेत्रियां अपनी कमाई, खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. फैन्स के बीच भी टीवी की अभिनेत्रियों के लिए ज़बरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है. घर-घर में वो अपने रियल नेम से ज्यादा अपने कैरेक्टर नेम से पहचानी जाती हैं. अंकिता लोखंडे से लेकर रुबीना दिलैक जैसी अभिनेत्रियां टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. एक ऐसा दौर था जब छोटे पर्दे पर इनका राज चलता था, लेकिन अब पिछले काफी समय से ये अभिनेत्रियां बेरोज़गार हैं और घर बैठकर अपने दिन काट रही हैं. आइए एक नज़र डालते हैं टीवी की उन अभिनेत्रियों पर जो पिछले एक दो साल से घर बैठी हैं.
रुबीना दिलैक
टीवी की ‘किन्नर बहू’ और ‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक को भला कौन नहीं जानता है. कई हिट शोज़ का हिस्सा रह चुकीं रुबीना दिलैक के पास इन दिनों कोई काम नहीं है और वो स्क्रीन से पूरी तरह से गायब हैं. रुबीना को घर-घर में पहचान सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका का किरदार निभाकर मिली थी, लेकिन इन दिनों वो अपने होमटाउन में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. यह भी पढ़ें: होमटाउन शिमला जाकर गांव की छोरी बनीं रुबीना दिलैक, देसी अंदाज़ में फैमिली संग लाइफ को कर रही हैं एन्जॉय (Rubina Dilaik Became a Village Girl After Going to Hometown Shimla, Enjoying Life with Family in Desi Style)
अंकिता लोखंडे
टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाकर लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली अंकिता लोखंडे इन दिनों घर बैठी हैं. टीवी और फिल्मों में नज़र आ चुकीं अंकिता ने साल 2021 में ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ वेब सीरीज़ में काम किया था. शादी के बाद पति विक्की जैन के साथ वो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नज़र आई थीं, लेकिन अब उनके पास कोई काम नहीं है.
दिव्यांका त्रिपाठी
‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘ये है मोहब्बतें’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली दिव्यांका त्रिपाठी ने इनके अलावा भी कई सीरियल में काम किया है. दिव्यांका को आखिरी बार रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में देखा गया था, जिसकी वो रनरअप रहीं, लेकिन उसके बाद से दिव्यांका किसी प्रोजेक्ट में नज़र नहीं आईं और पर्दे से गायब हो गई हैं.
निया शर्मा
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार निया शर्मा काफी समय से बेरोज़गार बैठी हैं. एक्ट्रेस को ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ और ‘जमाई राजा’ जैसे हिट शोज़ में देखा जा चुका है. इसके बाद निया को ‘नागिन 4’ में देखा गया था, जिसमें उनके नागिन अवतार को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. आखिरी बार निया को डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में देखा गया था. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ने हनीमून की अनेक सेल्फीज़ में से निखिल पटेल के साथ शेयर की ‘फर्स्ट सेल्फी’, ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिया न्यूली वेड्स कपल (Dalljiet Kaur Shares ‘First Of Many Selfies’ From Honeymoon With Nikhil Patel As They Twin Black Outfits)
दीपिका कक्कड़
‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. उन्हें ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ और ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में भी देखा जा चुका हैं. हालांकि एक्ट्रेस बीते तीन साल से छोटे पर्दे से बिल्कुल गायब हैं और अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं.

छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियों ने पहले प्यार किया और फिर अपने पार्टनर के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध गईं. शादी के बाद कुछ समय तक उनकी मैरिड लाइफ में सब कुछ हैप्पी-हैप्पी रहा, लेकिन फिर किसी न किसी वजह से कुछ कपल्स के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी. हद तो तब हो गई जब टीवी की कई एक्ट्रेसेस को शादी के बाद धोखा मिला और पतियों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स ने उनकी शादीशुदा ज़िंदगी को तबाह कर दिया. आइए एक नज़र डालते हैं टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर, जिन्होंने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया और अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया.
राखी सावंत
इन दिनों राखी सावंत अपने पति आदिल खान दुर्रानी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में राखी सावंत ने आदिल पर मारपीट करने और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, फिलहाल आदिल खान जेल में हैं. यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने पति आदिल दुर्रानी पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं- मेरे न्यूड वीडियोज़ बेचे, मुझे फिज़िकली टॉर्चर किया (Rakhi Sawant Made Serious Allegations Against Husband Adil Durrani, Said- Sell My Nude Videos, Physically Tortured Me)
निशा रावल
छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस निशा रावल ने साल 2021 में अपने पति करण मेहरा के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराई थी. एक्ट्रेस ने पहले तो उन पर मारपीट का आरोप लगाया था, लेकिन फिर बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने मीडिया को बताया था कि करण का उनकी को-स्टार के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.
चारू असोपा
टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस चारू असोपा अपने पति राजीव सेन से अलग रह रही हैं और तलाक लेने वाली हैं. चारू ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के साथ-साथ कई आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस की मानें तो जब भी राजीव उनसे लड़ाई करते थे तो अचानक गायब हो जाते थे या फिर दिल्ली चले जाते थे, जहां उनका किसी से अफेयर चल रहा था.
रश्मि देसाई
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने को-स्टार नंदीश सिंह संधू को दिल दे बैठी थीं और उनसे शादी भी कर ली, लेकिन दोनों की शादी 4 साल बाद तलाक पर आकर खत्म हो गई. दरअसल, रश्मि ने अपने पति नंदीश पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था और कहा जाता है कि इसी वजह से दोनों अलग हो गए. यह भी पढ़ें: शादी से पहले, पहली बार सार्वजानिक रूप से एक साथ नज़र आए दलजीत कौर और उनके मंगेतर निखिल पटेल, बेटे जेडन के साथ विदेश में रहेंगी एक्ट्रेस (Dalljiet Kaur-Fiance Nikhil Patel Make First Public Appearance Ahead Of Wedding)
बरखा बिष्ट
टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ शादी की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, जिसके चलते दोनों रह रहे हैं. कहा जाता है कि इंद्रनील की बंगाली एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से उनकी पत्नी बरखा ने उनसे अलग होने का फैसला किया है.

जब बात लोकप्रियता की आती है तो छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियां इस मामले में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. अपने किरदारों की बदौलत घर-घर में मशहूर टीवी अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. वैसे तो टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज़ अक्सर फैन्स के साथ शेयर करती हैं, लेकिन वो अपनी प्राइवेट लाइफ से जुड़े पोस्ट कम ही करती हैं. यही वजह है कि ज्यादातर टीवी एक्ट्रेसेस के पति के बारे में उनके फैन्स नहीं जानते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं मौनी रॉय से लेकर करिश्मा तन्ना तक, उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनके पतियों का इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है.
मौनी रॉय
टीवी की खूबसूरत नागिन मौनी रॉय इसी साल 27 जनवरी को सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. हालांकि मौनी रॉय के पति सूरज नांबियार को लेकर यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वो पुणे स्थित एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सह-संस्थापक हैं. इसके अलावा सूरज दुबई स्थित बिजनेसमैन और इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. यह भी पढ़ें: इस्लाम कुबूल करके जब दीपिका कक्कड़ बनी थीं फैज़ा इब्राहिम, धर्म परिवर्तन को लेकर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Dipika Kakar Became Faiza Ibrahim by Accepting Islam, Actress Had Said This About Change of Religion)
करिश्मा तन्ना
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इसी साल 5 फरवरी को अपने मंगेतर वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे लिए हैं. कपल ने गुजराती-साउथ इंडियन परंपरा के हिसाब से शादी की है. करिश्मा के पति वरुण पेश से एक बिज़नेसमैन हैं, जो साल 2010 से वीबी क्रॉप नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं.
दिशा वकानी
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार को निभाकर पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी ने साल 2015 में मुंबई बेस्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या से शादी की है. शादी के बाद एक्ट्रेस ने साल 2017 में बेटी को जन्म दिया और कुछ समय पहले वो एक बेटे की मां भी बनी हैं.
सौम्या टंडन
टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में गोरी मेम के किरदार के लिए घर-घर में मशहूर सौम्या टंडन ने साल 2016 में सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ शादी की थी. सौम्या टंडन के पति पेशे से एक बैंकर हैं. शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.
अंकिता लोखंडे
‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन को अपना हमसफर बनाया है. विक्की का टीवी इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है और वो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं. विक्की जैन बिलासपुर में महावीर कोल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके साथ ही वो त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रायपुर और बिरला ओपन माइंड्स प्री-स्कूल के सचिव भी हैं.
श्रद्धा आर्या
‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या ने पिछले साल ही दिल्ली बेस्ड नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी रचाई है. हालांकि शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. श्रद्धा आर्या के पति लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन श्रद्धा उनके साथ अपनी फोटोज़ सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं. यह भी पढ़ें: इस वजह से नेहा पेंडसे ने दो बच्चों के पिता को बनाया अपना हमसफर, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (Because of This Neha Pendse Married with Father of Two Children, You Will also be Shocked to Know)
काम्या पंजाबी
टीवी सीरियल्स में फीमेल विलेन की भूमिका के लिए मशहूर काम्या पंजाबी ने अपनी पहली शादी से तलाक लेने के बाद शलभ दांग से शादी की है. बताया जाता है कि शलभ दांग पेशे से एक डॉक्टर हैं, जिनका टीवी इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है.

वैसे ग्लैमर इंडस्ट्री को लेकर अधिकांश लोगों के मन में अक्सर यह धारणा बनी रहती है कि शादी करने के बाद या फिर मां बनने के बाद एक्ट्रेसेस का करियर थम जाता है. यही वजह है कि इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करने के बाद एक पड़ाव पर आकर ज्यादातर एक्ट्रेसेस शादी करने का फैसला करती हैं, लेकिन टीवी की कई एक्ट्रेसेस ने इस धारणा को गलत साबित किया है. दरअसल, टीवी की कई मशहूर अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ही शादी के बाद की और अपनी एक्टिंग से घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. शादी के बाद एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेसेस में श्वेता तिवारी से लेकर शुभांगी अत्रे जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.
चारू असोपा
पिछले कई दिनों से चारू असोपा अपने पति राजीव सेन से अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. आपको बता दें कि राजीव सेन संग चारू असोपा की दूसरी शादी है, लेकिन उनकी पहली शादी महज 18 साल की उम्र में हुई थी और आपसी समझ के चलते कुछ ही समय बाद दोनों का तलाक हो गया था. पहले पति से तलाक के कुछ साल बाद चारू ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था और घर-घर में पॉपुलर हो गईं. यह भी पढ़ें: टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने अपने करियर के पीक पर की शादी, फिर पर्दे पर दोबारा नहीं कर सकीं कमबैक (These TV Actresses Married at The Peak of Their Career, Then Could Not Make a Comeback on Screen Again)
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी भले ही दो बच्चों की मां हैं, लेकिन फिटनेस और खूबसूरती के मामले में वो टीवी की यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. श्वेता का टीवी करियर काफी सक्सेसफुल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्वेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शादी के बाद की थी? जी हां, श्वेता ने साल 1998 में राजा चौधरी संग शादी की थी और उसके एक साल बाद यानी 1999 में उन्होंने छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया था.
शुभांगी अत्रे
‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने साल 2007 में बिज़नेसमैन पीयूष पुरी के साथ शादी की थी और शादी के बाद ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. कई सीरियल्स में अपनी एक्टिंग के ज़रिए शुभांगी ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है.
परिधि शर्मा
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘जोधा अकबर’ में जोधा का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शादी के बाद की थी. आपको बता दें कि परिधि शर्मा ने साल 2009 में शादी की थी और उसके अगले साल यानी 2010 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
तनाज ईरानी
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदायगी का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने पहली शादी 20 साल की उम्र में फरीद कुर्रम से की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों को तलाक हो गया. शादी के बाद तनाज ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. हालांकि पहले पति से अलग होने के बाद उन्होंने साल 2007 में बख्तियार ईरानी से शादी कर ली. यह भी पढ़ें: टीवी से लेकर बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने जब छुपाई अपनी प्रेग्नेंसी, बच्चे के जन्म के बाद गुड न्यूज देकर फैन्स को किया सरप्राइज़ (When These Actresses From TV to Bollywood Hide Their Pregnancy, Surprised Fans by Giving Good News After Birth of Child)
उर्वशी ढोलकिया
‘कसौटी ज़िंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी और उसके अगले साल यानी 17 साल की उम्र में वो जुड़वा बेटों की मां बन गई थीं. शादी और मां बनने के बाद उर्वशी ने साल 1993 में ‘देख भाई देख’ सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

छोटे पर्दे के कई पॉपुलर सीरियल्स में काम करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने अपने पति प्रवीण कुमार की प्रताड़ना से परेशान होकर अब तलाक लेने का फैसला कर लिया है. सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति और ससुराल वाले उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने बकायदा मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. हालांकि सुरभि इकलौती टीवी की ऐसी एक्ट्रेस नहीं है, जो पति की प्रताड़ना की शिकार हुई हैं. इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस अपने पति की प्रताड़ना झेल चुकी हैं. इन अभिनेत्रियों में से कोई घरेलू हिंसा की शिकार हुई तो किसी को फिज़िकली टॉर्चर किया गया. आइए जानते हैं उन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में जो अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर तलाक लेने पर मजबूर हुईं.
चाहत खन्ना
टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने बहुत कम उम्र में शादी करने का फैसला कर लिया था, लेकिन उनका यह फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ. चाहत ने पहली शादी भरत नरसिंघानी के साथ की थी, जो कि साल भर में ही खत्म हो गई थी. चाहत ने पति पर आरोप लगाए थे कि वो उन्हें फिज़िकली बहुत ज्यादा टॉर्चर करता था. इसके बाद उन्होंने फरहान मिर्ज़ा से शादी की, लेकिन इस शादी में भी उन्हें पति से प्रताड़ना ही मिली. अब वो दोनों पतिओं से अलग होकर अकेले ही अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं. यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, दो बार शादियां कर चुकी हैं टीवी की ये पॉपुलर एक्ट्रेसेस (From Dipika Kakar to Shweta Tiwari, These Popular TV Actresses Have Married Twice)
श्वेता तिवारी
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी बहुत कम उम्र में राजा चौधरी से शादी कर ली थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद पति ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. राजा अपनी बेटी पलक के सामने भी पत्नी श्वेता को पीटा करते थे. घरेलू हिंसा से तंग आकर श्वेता ने उनसे तलाक ले लिया और तलाक के कुछ साल बाद उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, लेकिन यह शादी भी उन्हें रास नहीं आई. अब वो अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.
निशा रावल
टीवी के मोस्ट लविंग कपल्स में शुमार करण मेहरा और निशा रावल की जोड़ी को न जाने किसकी नज़र लग गई और उनका हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. पिछले साल ही निशा रावल और करण मेहरा का झगड़ा सबके सामने आया था. निशा ने अपने सिर पर लगे चोट को दिखाते हुए पति पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके सिर को दीवार पर मार दिया था. पति के खिलाफ निशा ने घरेलू हिंसा और मारपीट का केस भी दर्ज कराया था. निशा अब अपने पति से अलग रह ही हैं.
रश्मि देसाई
छोटे पर्दे की टैलेंटेड एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी शादी रास नहीं आई. उन्होंने अपने को-स्टार नंदिश संधू से शादी की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों अलग हो गए. रश्मि ने अपने पति पर फिज़िकली एब्यूज करने के आरोप लगाए थे. पति से अलग होने के बाद रश्मि को प्यार तो हुआ, लेकिन उसमें भी धोखा ही मिला. रश्मि को अब भी सच्चे प्यार की तलाश है.
दलजीत कौर
दलजीत कौर का नाम टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है, लेकिन उनका वैवाहिक जीवन कुछ खास नहीं रहा. शादी के कुछ वक्त बाद ही दलजीत कौर को उनके पति शालीन भनोट और ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था. कुछ समय तक तो एक्ट्रेस ने सब कुछ बर्दाश्त किया, लेकिन फिर उन्होंने पति को तलाक देने का फैसला कर लिया.
रुचा गुजराती
रुचा गुजराती को भी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में प्रताड़ना झेलनी पड़ी. उन्होंने मितुल सांघवी के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. पति ही नहीं उनके ससुराल वाले भी उन्हें शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे, लिहाजा इससे तंग आकर एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया और दूसरी शादी कर ली. यह भी पढ़ें: शगुन फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने पति व ससुरालवालों के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया, बोलीं- एक-एक पैसे को मोहताज कर दिया, गहने तक छीन लिए… लेंगी पति से तलाक़! (Shagun Fame TV Actress Surbhi Tiwari Files FIR Against Husband And In-Laws For Domestic Violence)
दीपशिखा नागपाल
एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने केशव अरोड़ा से पहली शादी की थी, लेकिन इस शादी में आए दिन उनके साथ मारपीट होती थी, जिससे तंग आकर उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया. दीपशिखा ने पति पर घरेलू हिंसा और पैसों के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था. पहले पति से तलाक लेने के बाद दीपशिखा ने जीत उपेंद्र से दूसरी शादी की थी.

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली कई एक्ट्रेसेस ने अब ओटीटी प्लेटफॉर्म का रूख कर लिया है. ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों के लिए ओटीटी एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म साबित हुआ है. बात करें एक्ट्रेसेस की तो कई अभिनेत्रियों ने वेब सीरीज़ में बोल्ड सीन्स करके न सिर्फ सुर्खियां बटोरी, बल्कि रातों-रात लाइमलाइट में भी आ गईं. वहीं दूसरी तरफ कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने वेब सीरीज़ के ऑफर्स को सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि वो बोल्ड और इंटीमेट सीन्स करने के लिए तैयार नहीं हुईं. चलिए एक नज़र डालते हैं टीवी की उन एक्ट्रेसेस पर, जिन्होंने बोल्ड सीन्स करने से इनकार करते हुए वेब सीरीज़ के ऑफर्स ठुकरा दिए.
अदा खान
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अदा खान ‘नागिन’ सीरियल से काफी पॉपुलर हुई हैं. नागिन में अपने किरदार के चलते अदा खान को लोग घर-घर में जानने लगे. टीवी पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली अदा खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास कई बार बोल्ड वेब सीरीज़ के ऑफर्स आ चुके हैं, लेकिन बोल्ड कंटेट और बोल्ड सीन्स की वजह से उन्होंने वेब सीरीज़ के ऑफर्स ठुकरा दिए. यह भी पढ़ें: सिद्धांत चतुर्वेदी को करियर के लिए छोड़ना पड़ा था गर्लफ्रेंड को, खुद बताई दिल टूटने की वजह (Siddhant Chaturvedi Had To Leave Girlfriend For Career, Himself Told The Reason For Heartbreak)
एरिका फर्नांडिस
टीवी की खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस को हाल ही में ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ और ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में देखा जा चुका है. टीवी शोज़ में लीड रोल प्ले करने वाली एरिका को भी वेब सीरीज़ के ऑफर्स आ चुके हैं और एक्ट्रेस खुद यह बात कह चुकी हैं कि मेकर्स उनसे वेब सीरीज़ में एडल्ट सीन करवाना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने वेब सीरीज़ करने से इनकार कर दिया.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
गौहर खान
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली गौहर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. गौहर खान वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें ‘बेस्ट सेलर’ से पहले जितने भी वेब सीरीज़ के ऑफर मिले वो सभी बोल्ड वेब सीरीज़ थे. गौहर इंटीमेट सीन्स करने के लिए सहज महसूस नहीं करती हैं, लिहाज़ा उन्होंने बोल्ड कंटेंट वाले वेब सीरीज़ के ऑफर्स को ठुकरा दिया. यह भी पढ़ें: ‘राम तेरी गंगा मैली’ में अपने बोल्ड सीन से मंदाकिनी ने मचाया था तहलका, अब ऐसी दिखने लगी हैं ये खूबसूरत एक्ट्रेस (Mandakini Had Created Panic With Her Bold Scene in ‘Ram Teri Ganga Maili’, See in Pic How She Looks Now)
उर्फी जावेद
‘बिग बॉस ओटीटी’ से लाइमलाइट में आने वाली उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब पहनावे के चलते ट्रोल होती रहती हैं. अपने बोल्ड बयानों और कपड़ों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद की मानें तो वो भले ही बोल्ड कपड़े पहनती हों, लेकिन बोल्ड सीन्स फिल्माना उनके बस की बात नहीं है. बोल्ड सीन की वजह से उर्फी ने कई वेब सीरीज़ के ऑफर्स ठुकरा दिए हैं.

दर्शकों में जितना क्रेज़ बॉलीवुड के सितारों के लिए देखा जाता है, उतनी ही ज्यादा दीवानगी टीवी के कलाकारों के लिए भी देखने को मिलती है. ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पॉपुलैरिटी के मामले में टीवी के कई सितारे बॉलीवुड के टॉप स्टार्स को भी कड़ी टक्कर देते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही टीवी की फेमस हस्तियों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को फैन्स बेताब रहते हैं और उनसे जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो जानकारी उनके रिलशेनशिप को लेकर हो या फिर एजुकेशन को लेकर. बात करें टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों के एजुकेशन की तो अधिकांश फैन्स अपनी पसंदीदा एक्ट्रेसेस की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान से लेकर मुनमुन दत्ता तक, कितनी पढ़ी-लिखी हैं टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां.
हिना खान
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली हिना खान का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. टीवी पर अक्षरा के किरदार में नजर आ चुकीं हिना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस ने गुड़गांव के एक मैनेजमेंट स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है. यह भी पढ़ें: टीवी की ये हसिनाएं कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम, अर्चना पूरन सिंह भी लिस्ट में शामिल (These TV Actress Have Worked In B-Grade Films, Archana Puran Singh Also Included In The List)
मुनमुन दत्ता
पिछले कई सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है और इस सीरियल में मुनमुन दत्ता बबीता जी के किरदार में नज़र आती हैं. वो अपने इस किरदार के लिए घर-घर में जानी जाती हैं. बात करें उनकी पढ़ाई-लिखाई की तो उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया है.
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल से अपना ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने उत्तरकाशी में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से पर्वतारोही का कोर्स किया है. दिव्यांका ने भोपाल राइफल अकादमी में दाखिला लिया था, जहां उन्होंने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. सेना अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाली दिव्यांका की किस्मत में एक एक्ट्रेस बनना लिखा था, लिहाजा किस्मत उन्हें मुंबई खींच लाई और आज उनका नाम टेलीविज़न की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार है.
शुभांगी अत्रे
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार शुभांगी अत्रे को घर-घर में लोग अंगूरी भाभी के नाम से जानते हैं. दरअसल, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी काफी फेमस हैं, लेकिन उनकी एजुकेशन की बात करें तो एक्ट्रेस ने एमबीए किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग व ह्यूमन रिसोर्स में डिग्री हासिल की है. यह भी पढ़ें: पति से पहले इस एक्टर के प्यार में पागल थीं दिव्यांका, करती थीं ऐसे-ऐसे काम कि सोच भी नहीं सकते हैं आप (Divyanka Was Madly In Love With This Actor Before Her Husband, Used To Do Such Things That You Cannot Even Imagine)
निया शर्मा
टीवी की फेमस नागिन निया शर्मा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. फैन्स उनके स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज़ के दीवाने हैं. दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली निया शर्मा ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है और दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निया ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माने के लिए मुंबई का रूख किया. आज निया का नाम टीवी की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं.