- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
राम कपूर
Home » राम कपूर

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्मों और टेलीविज़न से इतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अब खलनायकों का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दर्शकों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहे हैं. ओटीटी पर कई एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है. चलिए एक नज़र डालते हैं पंकज त्रिपाठी से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, आखिर किन एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से पूरी महफिल लूट ली.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज़ में भी काम किया और अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया. ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज़ में पंकज कपूर ने नेगेटिव किरदार निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया.
विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय वैसे तो कई फिल्मों में बतौर हीरो नज़र आ चुके हैं, लेकिन अगर बात की जाए ओटीटी के वेब सीरीज़ की तो विवेक ओबेरॉय ने क्रिकेट की सट्टेबाजी पर बेस्ट वेब सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसमें उनके नेगेटिव कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
बॉबी देओल
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर बॉबी देओल ने जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा तो उन्होंने अपने दमदार किरदार से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. उन्होंने ‘आश्रम’ नाम की वेब सीरीज़ में नेगेटिव किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की और उनके विलेन वाले किरदार को काफी सराहना मिली.
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ नाम की वेब सीरीज़ में हथौड़ा त्यागी के किरदार में नज़र आए थे और उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली थी.
राम कपूर
कई सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर राम कपूर को कुछ समय पहले ही ज़ी 5 की वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता, बल्कि अपने किरदार से काफी सुर्खियां भी बटोरी.
दिव्येंदु शर्मा
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेगेटिव किरदारों की चर्चा हो और उसमें दिव्येंदु शर्मा का ज़िक्र न हो, भला ऐसे कैसे हो सकता है? अमेज़न प्राइम के चर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा ने अपने दमदार किरदार से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. इस किरदार से दिव्येंदु को दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता मिली.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) ने इंडस्ट्री में जो खास जगह बनाई है, वो सिर्फ और सिर्फ अपने काम की बदौलत. उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कभी कि उन्होंने अपनी फिटनेस की तरफ कभी ध्यान भी दिया हो. जहां सभी एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सजग रहते हैं, वहीं राम कपूर (Ram Kapoor) इस मामले में हमेशा बिंदास रहे. अपने शानदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने लोगों के दिलों पर पर राज किया है. लेकिन राम कपूर (Ram Kapoor) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें देख हर कोई हैरान है.
आजकल राम कपूर (Ram Kapoor) अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करने में व्यस्त हैं. इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस को हैरान करने में लगी है. पहली नज़र में उन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल सा लगता है कि वाकई ये राम कपूर ही हैं. एक्टर की वायरल हो रही तस्वीर में उनका फिट बॉडी कमाल का लग रहा है. इस तस्वीर में राम कपूर (Ram Kapoor) अपनी पत्नी गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) के साथ हैं. ये दोनों किसी बीच किनारे हैं.
वैसे तो इस बात में कोई शक नहीं कि राम कपूर (Ram Kapoor) के बढ़े हुए वजन ने कभी उनके एक्टिंग करियर को खराब नहीं किया. एक समय में उनका वजन 130 किलो हुआ करता था, लेकिन काफी मेहनत कर उन्होंने खुद को फिट बना लिया. हालांकि फिलहाल जो तस्वीर राम कपूर की वायरल हो रही है, वो साल 2003 की ही है. इस तस्वीर को उनकी पत्नी गौतमी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है.
तस्वीर में जहां राम कपूर (Ram Kapoor) शर्टलेस और ब्राउन शॉट्स में ऐब्स वाली बॉडी के साथ गजब के फिट लग रहे हैं, तो वहीं गौतमी ने ब्लैक बिकिनी टॉप और रेड शॉट्स पहन रखा है. इस तस्वीर को देख ऐसा लगता है, जैसे राम कपूर काफी ज्यादा फिटनेस फ्रीक हों.
राम कपूर (Ram Kapoor) के चाहने वाले उनकी इस तस्वीर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. जानकारी हो कि इसी साल राम कपूर (Ram Kapoor) ने गौतमी से वैलेंटाइन के दिन शादी की थी. दोनों ने साल 2000 में आए सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में एक साथ काम किया था. शो में गौतमी ने राम कपूर की भाभी का रोल प्ले किया था. इसी सीरियल में काम करने के दौरान दोनों के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हो गई थी.
राम कपूर (Ram Kapoor) ने ‘कसम से’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का हुनर दिखाया. उन्होंने फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’, ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्में में काम किया.

टीवी के फेमस सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीज़न की शुरुआत आखिरकार हो गई है, जिसमें नए राम और प्रिया की भूमिका नकुल मेहता और दिशा परमार निभा रहे हैं. भले ही शो के नए सीज़न की शुरुआत हो गई है, लेकिन पुराने राम और प्रिया यानी राम कपूर और साक्षी तंवर के किरदार को लोग अब तक नहीं भूल पाए हैं. इस शो के प्रीमियर होने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे खुद राम कपूर भी इस शो को और अपनी को-एक्ट्रेस साक्षी तंवर को याद कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने यादगार पुराने दिनों की याद दिलाने के लिए ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की को-स्टार साक्षी तंवर के साथ थ्रोबैक फोटोज़ शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने दिल की बात कही है.
बड़े अच्छे लगते हैं की ऑनस्क्रीन जोड़ी राम कपूर और साक्षी तंवर को टीवी का मोस्ट फेवरेट कपल माना जाता है. इस शो में एक साथ काम करते-करते दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, जो सालों बाद भी बरकरार है. आज भी दोनों एक-दूसरे के साथ एक मज़बूत बॉन्डिंग शेयर करते हैं और इसका अंदाज़ा राम कपूर के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: एकता कपूर ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ का प्रोमो किया लॉन्च, राम और प्रिया के रूप में दिखे नकुल मेहता और दिशा परमार (Ekta Kapoor launches the promo of ‘Bade Achhe Lagte Hain 2’, Introduced Nakuul Mehta and Disha Parmar as Ram and Priya)
राम कपूर ने साक्षी के साथ ‘त्योहार की थाली’ नाम के कुकरी शो से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसे कुछ साल पहले साक्षी तंवर द्वारा होस्ट किया गया था. तस्वीरों में दोनों को खाने का लुत्फ उठाते और कैमरे के लिए पोज़ करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों के साथ राम कपूर ने लिखा है कि वह साक्षी तंवर को बहुत मिस कर रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘तंवर… मिसिंग यू यार…’ शेयर किए जाने के बाद देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई है. पुराने राम और प्रिया को चाहने वाले भी इस पोस्ट पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि 30 मई 2011 से 10 जुलाई 2014 तक चलने वाले शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ने इस साल मई में दस साल पूरे कर लिए. इस रोमांटिक फैमिली ड्रामा की कहानी बिज़नेस टाइकून राम (राम कपूर) और प्रिया (साक्षी तंवर) के ईर्द-गिर्द घूमती है. प्रिया एक मिडल क्लास फैमिली से आती हैं और शादी के बाद दोनों के बीच होते-होते प्यार हो ही जाता है. जब भी राम और प्रिया के बीच प्रॉब्लम्स आती हैं, तो उनके बीच प्यार, विश्वास और सम्मान पहले से ज्यादा बढ़ जाता है. यह भी पढ़ें: न दिव्यांका त्रिपाठी, न देवोलीना, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए फ़ाइनल हुईं दिशा, 8 साल बाद फिर साथ दिखेंगे नकुल मेहता व दिशा परमार! (Bade Achche Lagte Hain 2: Nakuul Mehta & Disha Parmar To Reunite After 8 Years)
गौरतलब है कि यह शो गुजराती नाटक ‘पटरानी’ पर आधारित था. शो में राम कपूर और साक्षी तंवर की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और उन्हें खूब प्यार दिया था. यही वजह है कि मई 2011 से जुलाई 2014 तक चला यह शो उस दौरान सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी सीरियल्स में से एक था. राम कपूर और साक्षी तंवर के अलावा इस शो में सुमोना चक्रवर्ती, समीर कोचर, चाहत खन्ना और शुभवी चौकसी भी नज़र आए थे.

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले बेहतरीन एक्टर राम कपूर के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार शामिल हो गई है. एक दमदार एक्टर होने के साथ ही राम कपूर ने यह साबित किया है कि गाड़ियों के मामले में भी उनकी पसंद लाजवाब है. एक्टर ने हाल ही में पोर्शे 911 कैरेरा एस खरीदी है. उन्हें यह महंगी टू डोर कार जेंटियन ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम में मिली है. राम कपूर के कार कलेक्शन में शामिल Porsche 911 Carrera S की कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
एक्टर ने जो लग्ज़री कार खरीदी है, उस स्पोर्ट्स कार को साल 2019 में 1.84 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था. हालांकि राम कपूर ने यह कार 1.99 करोड़ रुपए में खरीदी है. कार कलेक्शन में इस ब्रैंड न्यू लग्ज़री स्पोर्ट्स कार को शामिल करके राम कपूर बेहद खुश हैं, भले उन्होंने यह खुशखबरी अपने फैन्स के साथ न शेयर की हो, लेकिन पोर्शे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से राम कपूर और कार के साथ एक तस्वीर ज़रूर शेयर की है, जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई कि राम कपूर ने एक महंगी स्पोर्ट्स लग्ज़री कार खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है. यह भी पढ़ें: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3: एरिका फर्नांडिस और शहीर शेख के इस शो के पहले एपिसोड को देख फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3: Here is How Fans React after watching the first episode of Erica Fernandes and Shaheer Sheikh’s Shows)
पोर्शे ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें राम कपूर को इस कार की डिलीवरी दी जा रही है. इस लग्ज़री स्पोर्ट्स कार के फीचर्स की बात करें तो रफ्तार के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है. इस कार में 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड रियर माउंटेड इंजन है, जिसमें 530Nm के पीक टॉर्क के साथ मिलकर 450hp की पावर जनरेट करने की क्षमता है. यह कार पेट्रोल वैरिएंट है, जिसकी माइलेज 11.24 किमी प्रति लीटर है. इसकी ड्राइविंग रेंज 719.36 किमी बताई जा रही है. सेफ्टी की बात करें तो इसमें छ: एयरबैग्स दिए गए हैं. इसका लुक इतना शानदार है कि यह स्पोर्टी महसूस कराता है.
राम कपूर की गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज-एएमजी जी63 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 है. महंगी लग्ज़री गाड़ियों के अलावा राम कपूर बाइक के भी शौकीन हैं, उनके पास हॉट बीएमडब्ल्यू आर 18, इंडियन रोडमास्टर डार्क हॉर्स, बीएमडब्ल्यू के 1600 बी और हार्ले डेविडसन जैसी कई शानदार बाइक्स हैं. यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 11: क्या विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल हैं एक-दूजे के प्यार में? एक्टर ने बताई सच्चाई (Khatron Ke Khiladi 11: Vishal Aditya Singh and Sana Maqbool Dating Each Other? know What Actor Said)
बहरहाल, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ और ‘ए सूटेबल बॉय’ में देखा गया था. वो किसी प्रोजेक्ट पर काम तो कर रहे हैं, लेकिन इसकी फिलहाल कोई डिटेल सामने नहीं आई है. इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘बिग बुल’ में भी देखा जा चुका है. इस फिल्म में राम कपूर वकील की भूमिका में नज़र आए थे. राम कपूर टीवी के एक फेमस एक्टर हैं. उन्हें ‘घर एक मंदिर’, ‘कसम से’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है.