- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Airtel
Home » Airtel

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बैंकिंग सेक्टर में क़दम रखते हुए देश का पहला पेमेंट बैंक लॉन्च किया. पहला पेमेंट बैंक राजस्थान में शुरू किया गया है. हालांकि ये बैंक आपको लोन नहीं देगा, लेकिन पेमेंट्स लेकर मनी ट्रांसफर जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराएगा. इतना ही नहीं, सेविंग अकाउंट पर 7.25 प्रतिशत ब्याज देगा, जो अन्य बैंकों से कहीं ज़्यादा है. आमतौर पर बैंक में सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी की दर से इंटरेस्ट दिया जाता है.
एयरटेल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती एयरटेल की सहायक कंपनी है. कंपनी ने बताया कि अब राजस्थान के गांवों, कस्बों और शहरों के उपभोक्ता एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर जाकर अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं. यहां बुनियादी बैंकिंग सेवाएं भी मिलेंगी.
नहीं मिलेगा एटीएम कार्ड
पेमेंट बैंक के अकाउंट होल्डर्स को एटीएम या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा, लेकिन उनको निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकालने की सुविधा मिलेगी. बैंक सभी सेविंग अकाउंट के साथ 1 लाख रुपये का मुफ्त निजी दुर्घटना बीमा भी कराएगा.
मोबाइल नंबर होगा अकाउंट नंबर
इस बैंक की ख़ासियत ये है कि एयरटेल कस्टमर्स के मोबाइल नंबर ही उनके अकाउंट नंबर होंगे. यह बैंक पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगा. इस बैंक सर्विसेज का इस्तेमाल मोबाइल ऐप की मदद से किया जा सकेगा. इसके अलावा मोबाइल से *400 डायल करके बैंक सर्विसेज हासिल की जा सकती हैं.
एयरटेल मनी
पेमेंट बैंक शुरू करने से पहले से ही कंपनी एयरटेल मनी के नाम से एक वॉलेट सर्विस ऑफर कर रही थी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अप्रैल महीने में ही एयरटेल और पेटीएम दोनों को पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला था, लेकिन एयरटेल ने पेटीएम को पीछे छोड़ दिया.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.