साउथ के सुपरस्टार प्रभास अब इंटरनेशनल हो गए हैं. जी हां, प्रभास का वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूज़ियम में रखा गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी साउथ के स्टार को मैडम तुसाद में जगह मिली है. प्रभास तीसरे भारतीय हैं, जिनका मोम का पुतला बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अब प्रभास भी अपनी सुपरहिट फिल्म बाहुबली के अमरेंद्र बाहुबली वाले गेटअप में मौजूद हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक इस म्यूज़ियम में साउथ के कमल हासन और रजनीकांत जैसे बड़े स्टार्स को भी जगह नहीं मिली है. लंदन के वैक्स म्यूज़ियम में बॉलीवुड के कई स्टार्स के मोम के पुतले लगे हैं. लेकिन कम ही समय में साउथ के बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ कर प्रभास ने बैंकॉक के म्यूज़ियम में अपनी जगह बना ली है. प्रभास के वैक्स स्टैचू की पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.