Director Karan Johar

कोविड काल खत्म होने के बाद साल 2022 में जिस तरह से बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हुई हैं, उससे पूरी इंडस्ट्री हैरान है. जबकि साउथ इंडस्ट्री की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा कर रही है. ऐसे में अब जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपना रिएक्शन दिया है. करण ने फिल्में फ्लॉप होने के पीछे की कुछ वजहों का जिक्र करते हुए खुद को भी इसके लिए जिम्मेदार ठराया है. इस दौरान उन्होंने साउथ फिल्मों के बारे में भी बात की. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है करण जौहर ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल हाल ही में करण जौहर Galatta Plus की राउड टेबल बातचीत में शामिल हुए थे. इसी बातचीत के दौराण करण ने कहा कि, “मुझे लगता है कि सबसे बड़ी समस्या ये है कि हम हिंदी की मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं. और मैं खुद को भी इसमें शामिल करता हूं, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी नहीं है, जो बाकी सिनेमाओं और पैनल के पास है- दृढ निश्चय. हम हमेशा से ही जो चलने लगता है, उसपर ही चलने लगते हैं. हमारे पास 70 के दशक में सलीम-जावेद थे, जो ओरिजनल थे. ऐसे में हमने कई दमदार काम देखे.”

ये भी पढ़ें: काजोल ने ट्रोलर्स से निपटने के लिए अपने बच्चों को दिया ये दमदार मंत्र (Kajol Gave This Powerful Mantra To Her Children To Deal With Trollers)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बातचीत करते हुए करण ने ये भी कहा कि, “इसके बाद 80 के दशक में कुछ हुआ और बहुत सारे रीमेक शुरू हो गए. तभी से कन्विक्शन कम होने लगा. हमने तमिल-तेलुगू की हर अच्छी फिल्म को रीमेक करना शुरू कर दिया. 90के दशक में लव स्टोरी ‘हम आपके हैं कौन’ हिट हुई तो हर कोई उसी होड़ में जुट गया, जिसमें मैं भी शामिल हूं. प्यार के चलते शाहरुख खान बने. इसके बाद 2001 में लगान, ऑस्कर के लिए गई तो हर कोई उस तरह की फिल्म बनाने में जुट गया.”

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर कटरीना कैफ तक, अपने नखरों से लोगों को परेशान कर चुके हैं ये स्टार्स (From Ranveer Singh To Katrina Kaif, These Stars Have Troubled People With Their Tantrums)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

यही नहीं करण जौहर ने आगे कहा कि, “साल 2010 में दबंग ने अच्छा काम किया तो हमने एक बार फिर से कमर्शियल फिल्मों की लाइन लगा दी. यही समस्या है, जहां पर हम मात खाते हैं और मैं ये दूसरों से ज्यादा खुद के लिए मानता हूं. हमारी फिल्मों में विश्वास और दृढ़ निश्चय की कमी होती है. हमें यही चीज है जो दूसरे सिनेमा से सीखनी चाहिए. बता दें कि इस बातचीत में करण जौहर ने सीधे तौर पर रीमेक कम करने और ओरिजनल कंटेंट पर ध्यान देने की बात कही है.”

ये भी पढ़ें: तो इस डर की वजह से मलाइका ने कभी एक्टिंग नहीं की, खुद किया खुलासा (So Because Of This Fear, Malaika Never Acted, Revealed Herself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर बात करें करण जौहर के वर्क फ्रंट की तो वो करीब 7 साल के बाद निर्देशक के तौर पर उनकी फिल्म साल 2023 में रिलीज होने जा रही है. करण की आने वाली फिल्म का नाम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र, जया बच्चन जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 2023 के अप्रैल में रिलीज होने वाली है.

फिल्म मेकर करण जौहर हमेशा किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों तो वो और ज्यादा सुर्खियों में हैं, क्योंकि ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन ऑनएयर हो चुका है और जब से ये सीजन चालु हुआ है करण और ज्यादा लाइमलाइट में आ गए हैं. कभी एक्टरों के बीच में भेदभाव करने के आरोप में फंसते हैं, तो कभी अपने किसी बयान की वजह से चर्चा में आ जाते हैं. अब करण ने इशारों ही इशारों में उर्फी जावेद को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने उन्हें फिर से वायरल कर दिया है. आइए जानते हैं करण ने ऐसा क्या कह दिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में करण के शो में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर मेहमान बनकर आए थे, जहां उनके बीच जमकर मस्ती का माहौल देखने को मिला. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सोनम अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. ऐसे में करण जौहर ने उनसे बातचीत के दौरान कुछ इंडियन एक्ट्रेस के फैशन को बुरा-भला कह दिया. इस दौरान कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर भी बातचीत का दौर चला. तभी मौका पाकर करण ने उर्फी जावेद का मजाक उड़ा दिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करते हुए सोनम कपूर से करण जौहर ने पूछा कि, “क्या कान फिल्म फेस्टिवल में जो लेग जाते हैं, उन्हें बुलाया जाता है या वो खुद जाते हैं? क्योंकि मैंने इस साल भी बॉलीवुड से काफी लोगों को वहां देखा” करण के इस सवाल का जवाब देते हुए सोनम ने कहा कि, “नहीं, वहां बिना बुलाए कोई नहीं जा सकता है.” इसके बाद करण जौहर ने कहा कि वहां पर तो तैयार होकर लोग ऐसे ही घूम रहे थे, उन्हें देखकर तो ऐसा ही लग रहा था कि जैसे यहां कोई भी जा सकता हो. इसपर सोनम ने कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि पिछले एक साल में ये क्या हो गया है.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से भारत छोड़कर कनाडा जाना चाहते थे अक्षय कुमार, खुद किया खुलासा (So Because Of This, Akshay Kumar Wanted To Leave India And Go To Canada, Disclosed Himself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनम कपूर के जवाब देने के तुरंत बाद करण जौहर ने उर्फी जावेद पर निशाना साधते हुए कहा कि, “ऐसे कई इन्फ्लुएंसर्स हैं जो तैयार होकर एयरपोर्ट जाते हैं, मीडिया से बात करते हैं लेकिन कभी फ्लाइट नहीं पकड़ते. करण ने कहा कि वो ये सब देखकर हैरान हो जाते हैं.”

ये भी पढ़ें: तो इसलिए मलाइका के साथ अपने अफेयर को छुपाकर रखा था अर्जुन कपूर ने, खुद किया खुलासा (So That’s Why Arjun Kapoor Kept His Affair With Malaika Hidden, Revealed Himself)

गौरतलब है कि उर्फी जावेद से इस तरह के सवाल एक बार नहीं, बल्कि कई बार पूछे जा चुके हैं कि वो तैयार होकर एयरपोर्ट क्यों जाती हैं और एयरपोर्ट के बाहर तस्वीर क्यों खिचवाती हैं? ऐसे में एक बार उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बोल रही हैं कि, “मैं घूमूं, फिरूं, नाचूं, गाऊं, हंसूं, रोऊं, खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं, किसी और के साथ जाऊं, जहां जाऊं, जब जाऊं, जैसे भी जाऊं…आपको क्या?”

ये भी पढ़ें: कॉफी विद करण’ शो में कॉफी के मग में कॉफी नहीं, बल्कि ये पीते हैं सेलेब्स, जानें और भी कुछ अनजाने फैक्ट्स (In The Show ‘Koffee With Karan’, Celebs Doesn’t Drink Cofee In Cofee Mug)

करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन फिर से तैयार है. इस शो में एक बार फिर बॉलीवुड के कई सेलेब्स करण के साथ कॉफी पर चर्चा करने वाले हैं. चूंकि ये शो कई साल के ब्रेक के बाद आ रहा है तो इसमें बी टाउन के टॉप सेलेब्स के आने को लेकर फैंस इंतजार में थे, जिसमें से रणबीर कपूर का इस शो पर आना भी फैंस की उम्मीदों में से एक था, लेकिन फैंस का दिल टूटने वाला है क्योंकि रणबीर ने इस शो में आने के लिए साफ इंकार कर दिया है और जो वजह सामने आई है उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर को लगा विवादों से डर – सभी जानते हैं कि जब जब करण का शो ‘कॉफी विद करण’ आया है. सेलेब्स के बयान और शो में खोले गए कई राज विवादित बन गए हैं. ऐसे में सेलेब्स ट्रोलिंग का शिकार होते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबूर कपूर नहीं चाहते कि वो इस बार शो में आएं और उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल जाए जो बाद में कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दे. इसलिए उन्होंने इस शो के इन्विटेशन को रिजेक्ट कर दिया है. इस बात का खुलासा खुद करण ने एक इंटरव्यू में किया है. करण जौहर ने कहा, “रणबीर ने मुझसे कहा कि मैं नहीं आ रहा हूं. वो मेरे करीबी दोस्त हैं. उन्होंने मुझसे कहा, अगर मैं कुछ कहता हूं, तो कुछ गड़बड़ हो जाएगा, इसलिए मैं नहीं आ रहा हूं.’

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खैर वजह जो भी हो लेकिन इतना तो जरूर है कि रणबीर के फैंस इस बार उनके इस शो में ना आने से बेहद निराश होंगे.

ये भी पढ़ें: ‘झलक दिखला जा’ में पार्टिसिपेट करना चाहते थे मनीष पॉल, पर मेकर्स ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट (Manish Paul Wanted To Participate In ‘Jhalak Dikhla Jaa’, But The Makers Rejected Because Of This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर की शर्त ने करण को दिया झटका – साथ ही करण ने ये भी बताया कि रणबीर आने के लिए राजी भी हो गए थे लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी थी, जिसे सुनकर मेरे होश उड़ गए थे. उन्होंने कहा ‘आप मुझे उतनी फीस दो, जितना आपको शो में मिल रहा है, फिर मैं आऊंगा.’ मैंने कहा ‘मैं आपको क्यों पे करूं? मैं आपको नहीं दे रहा इतनी फीस.” साथ ही करण ने कहा कि वो रणबीर के आने पर बुरा नहीं मान रहे. उनका कहना था कि मैं उनके शो में ना आने के फैसले का सम्मान करता हूं. सिर्फ इसलिए कि, वो मेरे दोस्त हैं, उन्हें शो में आना चाहिए ऐसा नहीं है. जो कोई भी आना चाहता है, उन्हें ही आना चाहिए.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर किया था रणबीर के साथ अपना रिश्ता उजागर – सभी जानते हैं कि करण जौहर आलिया भट्ट को अपनी बेटी मानते हैं. आलिया और रणबीर की शादी में उन्होंने कई ऐसे फर्ज निभाए थे जो एक पिता निभाता है. वो इस शादी को लेकर इतने खुश और इमोशनल थे की उन्होंने अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए रणबीर को अपना दामाद बताया था.

ये भी पढ़ें: अनिल कपूर की इन खासियतों से युवा पीढ़ी ले सकती है प्रेरणा, खुद को इस तरह से रखते हैं फिट (Young Generation Can Take Inspiration From These Specialties Of Anil Kapoor)

करण जौहर ने आलिया और रणबीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘ये ऐसे दिन हैं, जिनके लिए हम जीते हैं. जहां फैमिली, प्यार और इमोशंस का सबसे सुंदर मिक्स्चर है. मेरे दिल में ढेर सारा प्यार है. मेरी डार्लिंग आलिया ये लाइफ का बहुत ही खूबसूरत स्टेप है. मेरा प्यार और आशीर्वाद हर जगह आपके साथ रहेगा. रणबीर, आई लव यू. अभी और हमेशा. अब तुम मेरे दामाद हो. बधाई हो. ढेर सारी खुशियां.’

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई के इस इलाके में घूमते थे वरुण धवन, जीते थे एकदम सिंपल लाइफ (Varun Dhawan Used To Roam In This Area Of Mumbai With Girlfriend, Used To Live A Simple Life)

जब से साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने कहा है कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता, तब से तरह-तरह की बातें निकल कर सामने आ रही हैं. अब ऐसे में एक सवाल और लोगों के जहन में उठ रहा है कि हिंदी फिल्मों के मेकर्स कितने अमीर हैं? कई बार बड़े-बड़े बजट की हिंदी फिल्में सुपर फ्लॉप साबित हो जाती हैं, तो ऐसे में मेकर्स के लिए फिल्म पर लगाए गए पैसों की वसूली कर पाना भी मुश्किल सा हो जाता है. फिल्म के लीड एक्टर के फीस के बारे में तो आपने कई जगह पढ़ा होगा या सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के जो टॉप के फिल्म मेकर्स हैं वो खुद कितनी संपत्ती के मालिक हैं? चलिये आज हम आपको इस आर्टिकल में 5 सबसे अमीर फिल्म मेकर्स के बारे में बताते हैं, जिनकी संपत्ति जानकर हैरान रह जाएंगे आप.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर – नेपोटिज्म के लिए जो सबसे ज्यादा निशाने पर रहते हैं, वो हैं बॉलीवुड के टॉप के डायरेक्टर करण जौहर. ये स्टार किड्स को फिल्मों में ब्रेक देने के लिए काफी मशहूर हैं. वैसे जो भी इनकी फिल्में कमाल की होती हैं. हालांकि कई बार उन्हें भी बुरी तरह से फ्लॉप का सामना करना पड़ता है. इनके सुपरहिट फिल्मों के लिस्ट में दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, माय नेम इज खान, कल हो न हो जैसी फिल्में शामिल हैं तो वहीं कलंक और स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 जैसी बड़े बजट की फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप भा रही. लेकिन उनके पास पैसों का कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से कुछ फिल्मों के फ्लॉप हो जाने से भी उनपर कुछ खास असर नहीं होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि करण जौहर की संपत्ति 205 मिलियन डॉलर की है. 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा उनकी सालाना इनकम है. अपनी आधी कमाई तो वो विज्ञापनों से ही करते हैं.

ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों से डेब्यू कर चुके हैं बॉलीवुड के ये फेसम एक्टर्स, लिस्ट में अनिल कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक का नाम शामिल (These Famous Actors Of Bollywood Have Made Their Debut With South Films, From Anil Kapoor To Aishwarya Rai Are Included In The List)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राजकुमार हिरानी – 3 इडियट्स, संजू और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी किसी मामले में कम नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार हिरानी की नेट वर्थ 1300 करोड़ रुपए की है. बता दें कि ये देश के सबसे ज्यादा टैक्स वाले फिल्म मेकर हैं. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जब एक्टर बनने के फैसले पर रणवीर सिंह को होने लगा था पछतावा (When Ranveer Singh Started Regretting His Decision To Become An Actor)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

संजय लीला भंसाली – गंगूबाई काठियावाड़ी, गुजारिश, गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी बड़ी और सुपरहिट फिल्में बनाने वाले मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्में कमाल की होती हैं. उनकी फिल्मों के सेट शानदार होते हैं. उनकी हर फिल्मों की कहानी, किरदार, डायलॉग और गाने सब बेमिसाल होते हैं. इनके नेट वर्थ की बात करें तो सुपर टैलेंटेड संजय लीला भंसाली 940 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. यानि कि इन पर माता सरस्वती और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा बराबर है.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए नहीं चली रणवीर सिंह की फिल्म 83, एक्टर ने बताई वजह (So Why Did Ranveer Singh’s Film 83 Not Work, The Actor Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुराग कश्यप – ब्लैक फ्राइडे, मनमर्जियां, गेम ओवर, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी जबरदस्त फिल्में बनाने वाले जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यम के पास भी कुबेर का खजाना है. ये 850 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं इनके पास 6 करोड़ रुपए का एक आलिशान बंगला हैदराबाद में है. अनुराग कश्यप एक अच्छे डायरेक्टर तो है हीं, साथ ही ये एक अच्छे राइटर, स्टोरी टेलर और स्टार मेकर भी हैं. इनकी हर फिल्म दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ने का काम करती हैं.

ये भी पढ़ें: क्यों महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता बॉलीवुड, आखिर कितनी है सुपरस्टार की फीस और नेट वर्थ (Why Bollywood Can’t Afford Mahesh Babu, After All How Much Superstar’s Fee And Net Worth)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मेघना गुलजार – छपाक और राजी जैसी शानदार फिल्में बनाने वाली मशहूर डायरेक्टर मेघना गुलजार 830 करोड़ रुपए की मालकिन हैं. वो ना सिर्फ एक डायरेक्टर हैं, ब्लिक वो एक प्रोड्यूसर भी हैं. मेघना ने भले ही कम फिल्में बनाई हैं, लेकिन जो भी बनाई दर्शकों को खूब पसंद आई. बता दें कि मेघना गुलजार गुलजार साहब और राखी की बेटी हैं.

×