Close

फिल्म के एक सीन के लिए जब डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से की थी अजीब डिमांड, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन (When Director Made Strange demand from Madhuri Dixit for a scene of Film, This was Her Reaction)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी दमदार एक्टिंग, खूबसूरती और डांस के दम पर सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में किया किया है, इसके अलावा वो डांस रियलिटी शोज़ को जज करने के लिए भी जानी जाती हैं. इतना ही नहीं वो सोशल मीडिया के ज़रिए भी अपने फैन्स के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं. एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली माधुरी को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसके जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

हाल ही में फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर खुलासा किया है कि उन्होंने एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस के सामने अजीबो-गरीब शर्त रखी थी. ये किस्सा फिल्म 'शनाख्त' से जुड़ा है, जो रिलीज़ नहीं हो पाई. फिल्म में माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन साथ में नज़र आने वाले थे. यह भी पढ़ें: इसलिए माधुरी दीक्षित ने रेणुका शहाणे को ज्यादा पानी पीने की दी थी सलाह, पर्दे पर बहनों का किरदार निभा चुकी हैं दोनों (That’s why Madhuri Dixit Advised Renuka Shahane to Drink More Water, Both have Played Role of Sisters on Screen)

अपने एक हालिया इंटरव्यू में टीनू आनंद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग का पहला ही दिन था, जिसमें माधुरी को अपनी ब्लाउज़ उतारकर अपनी ब्रा दिखानी थी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने माधुरी के सामने यह डिमांड रखी तो पहले एक्ट्रेस ऐसा करने के लिए राज़ी हो गई थीं, लेकिन फिर बाद में उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

डायरेक्टर की मानें तो उन्होंने माधुरी को पूरा सीन सुनाया और एक्ट्रेस से पहले ही कहा था कि उन्हें अपना ब्लाउज़ उतारना होगा और ब्रा में सीन देना होगा. सीन में माधुरी एक शख्स की मदद करने के लिए उसे खुद को ऑफर करेंगी, इसलिए यह फिल्म का एक महत्वपूर्ण सीन है. उन्होंने यह भी कहा था कि वो इस सीन को पहले दिन ही शूट करना चाहते हैं, जिसके लिए एक्ट्रेस तैयार हो गई थीं.

डायरेक्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी मर्ज़ी से ब्रा डिज़ाइन कराने तक की छूट दी थी, लेकिन वो ब्रा ही होनी चाहिए थी. उन्होंने माधुरी से कहा था कि तुम अपनी ब्रा खुद डिज़ाइन कर सकती हो, जैसा तुम चाहो. इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह ब्रा ही होनी चाहिए. यह भी पढ़ें: इस डर की वजह से डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से साइन करवाया था ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’, जानकर रह जाएंगे दंग (Because of This Fear, Director had Made Madhuri Dixit Sign No Pregnancy Clause, You will be Shocked to Know)

बताया जाता है कि टीनू आनंद के इस डिमांड को सुनने के बाद माधुरी पहले तो राज़ी हो गईं, लेकिन जब सीन की शूटिंग होने वाली थी, तब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. माधुरी के इनकार के बाद इस बात को लेकर दोनों में बहस भी हुई, लेकिन माधुरी राज़ी नहीं हुईं, जिसके बाद उन्होंने शूट का पैकअप कर दिया और यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

Share this article

जब काम के बदले प्राची देसाई से डायरेक्टर ने की थी ऐसी डिमांड, इनकार करने के बाद भी नहीं छोड़ा एक्ट्रेस का पीछा (When Director Had Made Such a Demand from Prachi Desai, Even After Refusing He Chased Actress)

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने टैलेंट का जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची देसाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कई टीवी सीरियल्स में अपने शानदार अभिनय से घर-घर में पॉपुलर होने के बाद प्राची ने बड़े पर्दे का रुख किया था. हालांकि टीवी की एक्ट्रेसेस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल कर पाना इतना भी आसान नहीं होता है. उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. एक तो उन्हें भेदभाव के नज़रिए से देखा जाता है और उस पर भी कई एक्ट्रेसेस को कास्टिंग काउच जैसी समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कास्टिंग काउच की शिकार होने वाली एक्ट्रेसेस में प्राची देसाई का नाम भी शामिल है. इस बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि काम के बदले एक डायरेक्टर ने उसे कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए कहा था, जब एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया, तब भी डायरेक्टर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को ‘गे’ समझ बैठी थीं उनकी सास डिंपल कपाड़िया, जब पता चला तो एक्टर का ऐसा था रिएक्शन (When Dimple Kapadia Mistaken Akshay Kumar as Gay, Know What Was Actor’s Reaction)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में प्राची देसाई ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा था कि एक बार उन्हें एक डायरेक्टर ने बड़ी फिल्म का ऑफर दिया था. फिल्म में किरदार के बदले में डायरेक्टर ने उनसे कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए कहा था. हालांकि प्राची देसाई का कहना है कि उन्होंने ऐसी किसी भी शर्त को मानने से इनकार कर दिया और उस बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में प्राची ने आगे बताया था कि मना करने के बावजूद भी उस डायरेक्टर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और कई बार उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. एक्ट्रेस की मानें तो उनके इनकार के बाद भी कई बार उस डायरेक्टर ने उनसे अपनी डिमांड को लेकर कॉन्टैक्ट किया था. काम के बदले रिलेशन बनाने के ऑफर को ठुकराने के बाद भी डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के सामने अपनी डिमांड दोहराई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें लगता है कि एक पॉपुलर बैनर की एक बड़ी फिल्म में कास्ट करने के लिए उन्हें कास्टिंग काउच का प्रपोज़ल देते हुए उन्हें कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए कहा गया था. ऐसे में प्राची ने अपनी अपनी इज्ज़त और आत्म-सम्मान को प्राथमिकता देते हुए इनकार कर दिया. इनकार करने के बाद भी निर्देशक ने उन्हें फोन किया, जिसके बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से कहा था कि उन्हें उनकी फिल्म में कोई दिलचस्प नहीं है. यह भी पढ़ें: सलमान खान की इस नसीहत ने बदल दी शहनाज गिल की ज़िंदगी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (This advice of Salman Khan Changed The Life of Shehnaaz Gill, Actress Herself Revealed)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां करने वाली प्राची देसाई के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में टीवी के पॉपुलर शो ‘कसम से’ के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उनके अपोज़िट राम कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. टीवी पर नाम और शोहरत हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2008 में फिल्म "रॉक ऑन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस को 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन' और 'अज़हर' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

Share this article

चोली के पीछे क्या है गाने में सुभाष घई ने नीना गुप्ता का ब्रा साइज़ बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा कह डाला कि बेहद शर्मिंदा हो गई थीं नीना! (Neena Gupta Recalls Wearing Heavily Padded Bra For ‘Choli Ke Peeche Kya Hai’ After Subhash Ghai Shouted- Kuchh Bharo)

खलनायक एक ऐसी फिल्म जिसके साथ विवाद भी जुड़ गए लेकिन इससे जुड़ी एक और बात है जिसका खुलासा नीना गुप्ता ने खुद किया. नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' को लेकर खबरों में हैं और इसीलिए की राज़ बाहर आ रहे हैं.
नीना ने खलनायक के गाने चोली के पीछे क्या है की शूटिंग के दौरान हुए एक क़िस्से का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने इस गाने में नीना के कास्ट्यूम को लेकर ऐसी बात कही कि नीना शर्मिंदगी महसूस करने लगीं.

Neena Gupta

नीना ने खुलासा किया- जब मुझे इस गाने के बारे में पता चला तो मुझे काफ़ी अच्छा लगा और उस पर मेरी दोस्त इला अरुण मेरे लिए गाना गाने वाली थीं तो मैं बेहद खुश हुई, लेकिन जब सुभाष घई ने मुझे रोल के बारे में बताया तो मेरा सारा इंटरेस्ट खत्म हो गया. मुझे पहले तो इस गाने के लिए गुजराती बंजारों वाले कपड़े पहनाए गए और लुक को फ़ाइनल करने के लिए सुभाष घई के पास भेज दिया.

Neena Gupta


मगर मुझे देखते ही वो बोल पड़े- नहीं, नहीं कुछ भरो. ये सुनते ही मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई. ज़ाहिर है उन्होंने ब्लाउज़ के लिए ही ये बात कही होगी. हालाँकि मैं जानती थी कि ये पर्सनल नहीं था, वो मेरे लुक को लेकर एकदम क्लीयर थे और वो अपने काम के साथ कॉम्प्रॉमाइज़ नहीं करना चाहते इसीलिए वो इतने बेहतरीन डायरेक्टर हैं.

Subhash Ghai

इसके बाद अगले दिन मुझे हैवी पैडवाली ब्रा पहनाई गई और तब जाकर मेरा वो लुक फाइनल किया गया.

ग़ौरतलब है कि ये गाने जितना बड़ा हिट साबित हुआ इसको लेकर इतना ही बड़ा विवाद भी हुआ, लोगों को ये गाना अश्लील लगा और इसको हटाने के लिए कैसेट तक जलाई गईं.

Photo Courtesy: Instagram/Social Media

यह भी पढ़ें: हां, मैं माहिरा शर्मा से शादी करना चाहता हूं, पर वो मेरी गर्लफ्रेंड नहीं- पारस छाबड़ा! (I Want To Marry Mahira Sharma… Says Paras Chhabra)

Share this article

ताउम्र के लिए यादगार… यामी गौतम ने शादी की नई तस्वीरों के साथ यूं शेयर की अपने दिल की बात! (Memories For A Lifetime… Says Yami Gautam As She Shares More Pictures From Wedding Ceremonies)

यामी गौतम ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से बड़े ही सादगीपूर्ण तरीक़े से शादी रचाई और अब वो अपनी शादी की रस्मों की अनदेखी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. पहले उन्होंने मेहंदी और फिर हल्दी की रस्मों की पिक्चर्स शेयर की और अब उनकी शादी व जयमाल की तस्वीरें सामने आई हैं.

यामी ने इन तस्वीरों को साझा करते वक्त प्यारा सा कैप्शन दिया है, उन्होंने अपनी ख़ुशी व मन की बात का निचोड़ दरअसल इस कैप्शन में डाला है. यामी ने ज़्यादा कुछ नहीं बस इतना ही लिखा- ज़िंदगीभर के लिए यादगार और इसके साथ उन्होंने हार्ट का ईमोजी भी शेयर किया, ज़ाहिर है यामी ने इन लम्हों व शादी की रस्मों को अपने ज़हन में इस कदर क़ैद कर लिया है कि ये पल इन्हें ताउम्र याद रहेंगे. हर लड़की की तरह उनका भी ख़्वाब होगा अपने हमसफ़र के साथ जीवन को प्यार से भर लें और उन्हें उनका हमसफ़र मिल गया तो वो बेहद खुश हैं.

Yami Gautam

यामी की शादी हिमाचल प्रदेश में हिमाचली रीति रिवाज से संपन्न हुई. शादी बेहद सिम्पल तरीक़े से हुई और यामी ने खुद अपना लुक भी बेहद सिंपल रखा जिसमें वो बेहद हसीन और प्यारी लगीं.

यामी ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ है, जिसका गोल्डन बॉर्डर है. मांग टीका, नथ और चोकर व हार उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. वहीं आदित्य ने भी सफ़ेद रंग की सिम्पल शेरवानी पहनी है. दोनों की जोड़ी और लुक एकदम परफ़ेक्ट लग रहा है और दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam

इससे पहले मेहंदी और हल्दी की रस्मों में भी यामी का लुक बेहद सिंपल था और उनकी यही सादगी सबको भा रही है और उन्हें सबसे प्यारी, सबसे सुंदर व सबसे ख़ास दुल्हन बना रही है!

Yami Gautam
Yami Gautam

यामी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी लोगों के कमेंट्स, उनको मेंशन व टैग किया है और अपनी तस्वीरें शेयर की हैं…

Yami Gautam

यामी की मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें भी उतनी ही प्यारी हैं…

Yami Gautam
Yami Gautam
Yami Gautam

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: यामी गौतम ने शेयर की वेडिंग एलबम की अनदेखी तस्वीरें, मेहंदी के बाद अब हल्दी सेरेमनी की पिक्चर्स हुईं वायरल! (Yami Gautam Shares More Pictures From Pre-Wedding Ceremonies)

Share this article

करोड़ों की टैक्स चोरी मामले में कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू पर फिर साधा निशाना, कहा- टुकड़े गैंग के आतंकवादी रैकेट को सामने लाने की ज़रूरत! (Taapsee Pannu-Anurag Kashyap I-T Raids: Kangana Reacts Again, Says- ‘Once A Thief, Always A Thief’)

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर जबसे इनकम टैक्स की रेड पड़ी है, तभी से कंगना के निशाने पर हैं वो और वैसे भी कंगना पंगा लेने से पीछे हटती भी नहीं. कंगना ने बैक टु बैक ट्वीट करके दोनों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड समेत तमाम उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया जो फ़्रीडम ऑफ एक्स्प्रेशन के नाम पर देश विरोधी बातें कर जाते हैं.
कंगना ने लिखा है कि हर मिनट संख्या बढ़ रही है, पहले 350 करोड़ की हेराफेरी की बात सामने आई थी और अब ये संख्या 650 करोड़ की हो चुकी है. ये तो छोटे प्लेयर्स हैं, बुलीडवुड में टुकड़े-टुकड़े गैंग के आतंकवाद की जड़ें कितनी गहरी हो सकती हैं. कंगना ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि आईटी डिपार्टमेंट का दावा है कि इन्होंने अपने फ़ोन से डेटा डिलीट किया है, मनी लॉंडरिंग के मामले में और भी कई चौंकानेवाले ख़ुलासे हो सकते हैं.

Kangana
Photo Courtesy: Twitter

कंगना कहती हैं कि डेटा को रेट्रीव किया का सकता है, पर ये छोटे प्लेयर हैं, आप कल्पना कर सकते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में इस आतंकवाद की जड़ें कितनी गहरी होंगी. ये लोग देश के पैसों का नुकसान कर रहे हैं. सरकार को एक अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए. ये लोग इस देश के टुकड़े आतंकवाद को नहीं बेच सकते हैं. जय हिंद!

Taapsee Pannu-Anurag Kashyap
Photo Courtesy: Twitter

कंगना ने ये भी कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं और ग़द्दारों का समर्थन करनेवाले भी ग़द्दार ही होते हैं और चोर सिर्फ़ चोर ही होता है जो देश का सौदा कर अपनी मातृभूमि के टुकड़े करना चाहता है वो ग़द्दार ही कहलाता है और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है!

https://twitter.com/kanganateam/status/1367658037670993925?s=21

यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने दर्ज कराई प्रोडक्‍शन कंपनी के खिलाफ पुल‍िस कंप्लेन, जानिए क्या है मामला (Suniel Shetty files complaint against a production company)

Share this article

मधुर भंडारकर ने करण जौहर के ख़िलाफ़ दर्ज की शिकायत, लगाया चोरी का बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला! (Madhur Bhandarkar Files A Complaint Against Karan Johar)

मधुर भंडारकर ने करण जौहर पर ना सिर्फ़ फिल्म का टाइटल चुराने का इल्ज़ाम लगाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी बात रखी.

करण के वेब शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) को लेकर यह इल्ज़ाम है. हाल ही में इसके ट्रेलर रिलीज़ के बाद मधुर ने ट्वीट किया कि प्रिय करण जौहर आप और अपूर्व मेहता ने मुझसे वेब के लिए इस टाइटल की मांग की थी, जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया था, क्योंकि मेरा काम प्रोजेक्‍ट पर चल रहा था. यह नैतिक और सैद्धांतिक रूप से गलत है कि आपने फिर भी इस टाइटल 'द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का इस्तेमाल कर लिया. कृपया मेरे प्रोजेक्ट को बर्बाद ना करें. मैं विनम्रतापूर्वक आपसे आग्रह करता हूं कि इसका शीर्षक बदल दें.

https://twitter.com/imbhandarkar/status/1329725435643633670?s=21

ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है, कोई करण को मूवी माफ़िया कह रहा है तो कोई कंगना के समर्थन में बात कर रहा है कि जब कंगना ने आवाज़ उठाई तब कोई नहीं बोला.

https://twitter.com/shillpaj/status/1329874603045384192?s=21
https://twitter.com/cmankad/status/1329726593783238656?s=21
Karan Johar

मधुर ने इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) में भी धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. IMPPA का कहना है कि उन्होंने करण जौहर को यह टाइटल जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार एसोसिएशन ने धर्मा प्रोडक्शन और नेटफ्लिक्स को पत्र लिखकर टाइटल बदलने के लिए कहा है.

Madhur Bhandarkar

बात इस वेब शो की करें तो यह बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की लाइफ़स्टाइल को लेकर है कि वो कैसे अपनी ज़िंदगी जीती हैं और पर्सनल लाइफ़ में क्या क्या करती हैं. करण और अपूर्व मेहता की तरफ़ से इस बारे में फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन यह पहली बार नहीं है कि करण विवादों में घिरे हों, उनका और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है और हाल ही में सुशांत की मौत के बाद तो वो काफ़ी खबरों में रहे, कभी उन पर नेपोटिज़्म को बढ़ावा देने का तो कभी ड्रग्स पार्टी अरेंज करने का आरोप लगता है रहा. और अब ताज़ा मामला चोरी का.

यह भी पढ़ें: जब करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली बोलकर जड़ दिया था थप्पड़, जानें क्या थी वो डर्टी कैट फाइट! (Throwback: Ugly Cat Fight, When Kareena Kapoor Allegedly Slapped Bipasha Basu)

Share this article

एक्टर विजय राज गिरफ़्तार, महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ का लगा आरोप! (Actor Vijay Raaz Arrested For Allegedly Molesting Female Co-Actor)

बॉलीवुड एक्टर विजय पर उनकी को-एक्ट्रेस ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. विजय कुछ दिन पहले बालाघाट में फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित रूप से विजय राज ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. विजय राज को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया गया है.

विजय राज बॉलीवुड फिल्मों के जाने-पहचाने अभिनेता हैं. विजय राज अभिषेक बच्चन की फिल्म रन में कौवा बिरियानी वाले सीन की वजह से काफी मशहूर हुए थे. वो वेलकम, गली बॉय, मुंबई टू गोवा, धमाल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म रन में ‘कौवा-बिरयानी’ सीन को लेकर विजय राज काफी फेमस हुए थे. इसके अलावा 2001 में आई फिल्म मानसून वेडिंग की सफलता के बाद विजय राज बॉलीवुड में चर्चा में आए और छा गए. 57 वर्षीय विजय राज ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म भोपाल एक्सप्रेस से की थी.

Vijay Raaz

यह पहला मौका नहीं है जब विजय राज इस तरह से चर्चा में आए, इससे पहले भी कुछ साल पहले ड्रग्स रखने के आरोप में विजय राज को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में ड्रग्स रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छोड़ दिया गया था.

विजय राज एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी हाथ आजमा चुके हैं, उनकी गिनती बेहतरीन हास्य अभिनेताओं में होती है. विजय की इस पूरे मामले में फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. एक्टर पर आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि कुछ समय बाद विजय को ज़मानत ज़रूर मिल गई.

https://twitter.com/ani/status/1323606939767504896?s=21

यह भी पढ़ें: महिलाओं को लेकर मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर भड़कीं दिव्यांका त्रिपाठी, बोलीं ऐसी सोच पर शर्मिंदगी महसूस होती है! (Divyanka Tripathi Condemns Mukesh Khanna For His Regressive Statement On #MeToo)