Fashion Trends

फेस्टिवल फैशन ट्रेंड्स: स्टाइल में रहने का… (Festival Fashion Trends: Be Stylish)

फेस्टिव सीज़न में ट्रेडिशनल वेयर पहली पसंद होते हैं, लेकिन आजकल लोग एक्सपेरिमेंट करना भी पसंद करते हैं और फेस्टिव सीज़नमें भी वेस्टर्न व मॉडर्न लुक अपनाने से पीछे नहीं हटते. ट्तो जानते हैं कि इस फेस्टिवल सीजन क्या रहेगा इन और क्या आउट? ट्रेडिशनल वेयर फेस्टिवल की पहली पसंद होता है, क्योंकि ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. आप ट्रेडिशनल वेयर को मिक्स मैच करके मॉडर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं. अगर ट्रेंड्स की बात करें तो बार्बी पिंक आजकल काफ़ी इन है और इस फेस्टिव सीजन भी वो हॉट ट्रेंड रहेगा. मेश और क्रोशे ड्रेसेज़ भी काफ़ी इन होंगे. हैवी वर्क वाली फ़्लेयर्ड पैंट्स आपको देंगी परफ़ेक्ट फेस्टिव लुक. वैसे तो फेस्टिवल की पहचान होती है ब्राइट कलरफुल कपड़ों से, लेकिन इस सीजन पेस्टल कलर्स भी काफ़ी इन रहेंगे. फ़्रिंजेस काफ़ी समय से ट्रेंड में हैं और वो बने रहेंगे. आप उनको हर आउटफिट में देख सकते हैं. डिस्को बॉल लुक फेस्टिवल में फ़ेवरेट रहेगा. मेटालिक ओवरलोड लुक भी आपको देगा परफ़ेक्ट फेस्टिवल स्टाइल. मेटालिक्स, सीक्वेंस, ब्लिंग, मिरर, शिमर, शाइन आपइनमें से कुछ भी बेहिचक ट्राय कर सकती हैं. अनारकली ड्रेसेज़ हमेशा से ट्रेंड में रहती हैं और इस फेस्टिव सीज़न में भी इन होगा. सीक्वेंसवाला या कोई एंब्रायडर्ड टॉप भी पहन सकती हैं. ये आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक देगा आप साड़ी को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप करके अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं, क्योंकि आजकल साड़ियों को अलग-अलग तरहसे ड्रेप किया जाता है. वैसे भी साड़ी तो ऑलटाइम फेवरेट है ही, इसलिए अपने फेस्टिव वार्डरोब में डिज़ाइनर साड़ी शामिल करें.  लॉन्ग लहंगा टाइप घाघरा फेस्टिवल में इन होंगे.  लहंगा-चोली के साथ लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनें. लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पहनकर ऊपर से लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनकरआप अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. इस सीजन नियॉन ट्राई करें, क्योंकि वो भी काफ़ी ट्रेंड में रहनेवाले हैं. वैसे भी नियॉन कलर्स सिंपल-सी ड्रेस को भी फेस्टिव लुकदेते हैं. हां, अगर बहुत ज़्यादा ब्राइट कलर्स आपको पसंद नहीं हैं, तो स़िर्फ टॉप्स में एक्सपेरिमेंट करें. लाइट लोअर के साथ नियॉनटॉप्स पहनें. आप ट्रेंडी टॉप को भी चोली की तरह पहन सकती हैं. हाई नेक टॉप, लेसी टॉप, क्रॉप टॉप, ब्लैक कलर टॉप, ब्लिंग या सीक्वेंसका टॉप- इनमें से कुछ भी पेयर कर सकती हैं. इसके अलावा इस सीजन में काऊबॉय बूट्स, पैराशूट पैंट्स और कैप्री कॉलर्स भी ट्रेंड में रहेंगे.  अगर आप साड़ी में ही कम्फर्टेबल हैं तो साड़ी के फैब्रिक से लुक क्रिएट करें, क्योंकि फेस्टिवल टाइम ही होता है, जब आप हैवीसाड़ियां पहन सकती हैं. बनारसी से लेकर चंदेरी, सिल्क आदि. डिफरेंट लुक के लिए साड़ी के साथ वेस्टकोट ट्राई करें. ये ख़ूबसूरत लगता है.…

November 11, 2023

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को…  इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं.  वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे.  स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे.  इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.  मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे.  बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे.  शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं.  आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी. कटआउट ड्रेसेज़ हाल ही के पॉप्युलर हुई हैं और ये इस सीज़न में भी इन होंगी. बात एक्सेसरीज़ की करें वाइड हेड बैंड्स, कलरफुल फ़ुटवेयर और नीयॉन एक्सेसरीज़ ट्रेंड में रहेंगी. बड़े शोल्डर पैड्स कमबैक करेंगे. ओवर साइज़्ड शर्ट्स भी कूल होंगी. मैचिंग प्रिंट सेट्स का ट्रेंड रहेगा इस समर.…

May 20, 2023

फ़ैशन ट्रेंड्स 2022: जानें क्या रहेगा हिट इस सीज़न में ताकि आप लगें हॉट हर सीज़न में! (Style Guide: 40 Fashion Trends That Will Rule 2022)

तू हुस्न बेपरदा है, मैं इश्क़ बेपरवाह हूं… तू चांद आसमान का, मैं ज़मीन का एक ज़र्रा हूं… तू मस्त हवा, मैं आवारा बादल… तू शोख़ नदी, मैं बरसता सावन… तू मंज़िल, मैं मुसाफ़िर… तू मुकम्मल जहां, मैं भटकता राही… तू अदाओं की मालिक, मैं तेरे हर अंदाज़ का क़ायल… तू मेरे मर्ज़ की दवा, मैं तेरा घायल…  और क्या चाहेगा वो खुदा से, हो जिसे तू हासिल… जी हां, अदाएं ऐसी कि सबको दीवाना बना दें और हुस्न ऐसा कि हर तरफ उउसी के चर्चे हों सबकी ज़ुबान पे… आप भी तोऐसा ही अंदाज़ और हुस्न चाहती होंगी ना? तो देर किस बात की हर मौसम में आप लगें सबसे हसीन और सबके जुदाइसीलिए तो ले आए हैं हम इस सीज़न के ये स्मार्ट और टॉप फ़ैशन ट्रेंड्स, जिनसे आइडिया लेकर आप भी बन सकती हैंफ़ैशन क्वीन और ट्रेंड सेटर!  हॉट और हिट ट्रेंड्स… इस सीज़न में क्या इन होगा और क्या पॉप्युलर ये जान लेंगी तो आप होंगी सबसे आगे…  बोल्ड फ़्लोरल प्रिंट्स काफ़ी फ़ैशन में रहेंगे इस सीज़न, जिनमें बड़े और प्रॉमिनेंट फ़्लोरल प्रिंट्स ज़्यादा पॉप्युलररहेंगे.मिनी स्कर्ट-सूट का फ़ैशन सबको दीवाना बनाने आ रहा है यानी मिनी स्कर्ट के साथ सूट पेयर करके आप पा सकतीहैं स्टाइलिश और ट्रेन्डी लुक.स्ट्राइप्स हर सीज़न में किसी न किसी रूप में दिख ही जाते हैं और इस बार वो और भी पॉप्युलर होंगे.निट वेयर, ख़ासतौर से निटेड मिडी ड्रेस अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें.नेट ख़ासतौर से फ़िशिंग नेट वाले वेयर फ़ैशन में होंगे.लार्ज और ओवर साइज़्ड टी-शर्ट्स और स्वेट शर्ट भी आपके वॉर्डरोब का हिस्सा होने चाहिए.ग्राफ़िक प्रिंट्स भी इन होंगे.केप इफ़ेक्ट वाली ड्रेसेज़ भी हॉट ट्रेंड होंगी.यलो के सारे शेड्स काफ़ी पॉप्युलर रहनेवाले हैं इस सीज़न, जैसे- गोल्डन यलो, लेमन यलो, हनी या गेंदे के फूलोंवाला यलो…बोल्ड कलर कॉम्बिनेशन इस सीज़न भी सुपर हॉट होंगे.कोर्सेट काफ़ी ट्रेंड में रहेंगे, इसीलिए इसकी जमकर शॉपिंग करें.ब्लिंग, शिमर, शाइन- ड्रेसेज़ में ये सब दिखेगा इस साल के ट्रेंड में. मिनी स्कर्ट हमेशा की तरह अपनी जगह बनाए रखेगी. इसी तरह लेगिंग्स भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होंगे, बस उनके पेयरिंग का स्टाइल बदल सकता है.हाई रेज़ वाइड लेग पैंट्स भी काफ़ी पॉप्युलर होंगी और आपको काफ़ी फ़ैशनेबल लुक देंगी.स्ट्रेट और सिम्पल कॉटन सलवार-सूट बेहद पसंद किए जाएंगे. कटआउट ड्रेसेज़ इस सीज़न का हॉट ट्रेंड रहंगी.हुडेड जैकेट और स्वेटशर्ट और भी पॉप्युलर होंगी.एनिमल प्रिंट्स और पोल्का डॉस्ट कम बैक करेंगे, वैसे तो ये दोनों ही प्रिंट कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होते, लेकिन इनकी पॉप्युलैरिटी कम-ज़्यादा होती रहती है, पर ये हर सीज़न में बने रहते हैं.कलर ऑफ़ द सीज़न की बात करें तो वॉयलेट ब्लूइश कलर यानी पेरिविंकल ब्लू, वॉयलेट-रेड अंडरटोंस के साथरहेगा कलर ऑफ़ द सीज़न.क्रोशेट ड्रेसेज़ भी हिट होंगी इस साल.कोर्सेट जम्पसूट्स काफ़ी पॉप्युलर होंगे. फ़्रिंजेस का फ़ैशन अभी गया नहीं है, ये और पॉप्युलर होनेवाला है. मैक्सी ड्रेसेज़ और निटेड ड्रेसेज़ में भी ये नज़रआएगा. क्रॉप टॉप और स्वेटर्स भी हॉट ट्रेंड रहेंगे. ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स और डॉट्स दोनों टॉप फ़ैशन ट्रेंड होंगे. शॉर्ट्स को भी आप नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते. प्लीटेड लेदर शॉर्ट्स को आप कैज़ूअल या फ़ॉर्मल दोनों तरह सेपहन सकते हैं. टी-शर्ट के साथ ये कैज़ूअल लुक देगा और ब्लेज़र, सूट या लेयरिंग के साथ देगा स्टाइलिश औरफ़ॉर्मल लुक.ब्राइट और बोल्ड कलरफुल पैंट सूट हिट और हॉट होगा, ज़रूर ट्राई करें.इसके अलावा बॉटम वेयर में कम्फ़र्ट का भी ध्यान रखा जाएगा और लूज़ व फ्लेयर्ड बॉटम्स ज़्यादा पॉप्युलर होंगे.ब्रालेट ड्रेस और टॉप्स ट्राई करें आप आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं लगेंगे.अल्ट्रा क्रॉप टॉप कटआउट वर्क के साथ अपनी जगह पिछले सीज़न के एंड में बना ही चुके थे पर अब वो और भीपॉप्युलर होंगे. ख़ासतौर से निटेड क्रॉप टॉप्स. टर्टल नेक टॉप बड़ा कम बैक करेंगे. ड्रेसेज़ या स्कर्ट्स में से टेल्स और ट्रेल्स की विदाई हो जाएगी इस सीज़न.ओवर कोट स्टाइल के ट्रेंच कोट पॉप्युलर होंगे. डेलीकेट, फ़ेमिनिन स्टाइल के ड्रेसेज़ भी इन होंगे. पफ़ी और फ़्लफ़ी टॉप्स काफ़ी पॉप्युलर होंगे यानी 90 का ये ट्रेंड इस सीज़न का सुपर ट्रेंड बनेगा.ट्रांस्परेंट और सी थ्रू ड्रेसेज़ काफ़ी नज़र आएंगी इस सीज़न के फ़ैशन ट्रेंड में. इसमें टॉप्स और पैंट्स की भी काफ़ीवेराइटी देखने को मिलेगी आपको.  बीडेड एम्बेलिशमेंट्स हॉट और हिट ट्रेंड होगा, क्योंकि ये आपके सिम्पल से टॉप या ड्रेस को दे सकता है बेहदग्लैमरस और स्टाइलिश लुक. नेकलाइन या ब्रालेट व ड्रेस स्ट्रैप पर इसका टच आपको स्टाइलिश और मॉडर्न टचदेगा, इसलिए इसे अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें.पॉप कलर की एक्सेसरीज़ को कलेक्ट करना शुरू कर दें, क्योंकि ये इस सीज़न का फेवरेट  ट्रेंड होगा. हैट्स, मल्टीकलर के बूट्स, ब्राइट कलर के सनग्लास फ़्रेम्स या हैंड ग्लव भी आपके स्टाइल को कलरफुल ट्विस्ट देंगे.लूज़ पैंट-सूट और ब्राउन-बेज कलर के कम्फ़र्टेबल फ़ॉर्मल पैंट-सूट भी इन होंगे. ऐश और ग्रे कलर की फ़ॉर्मल ड्रेसेज़ भी पसंद की जाएंगी. गीता शर्मा 

January 7, 2022

10 फैशन मिस्टेक्स महिलाएं अक्सर करती हैं, क्या आप भी करती हैं ये गलतियां? (10 Common Fashion Mistakes Women Usually Make, How To Fix Them)

10 फैशन मिस्टेक्स महिलाएं अक्सर करती हैं और ये गलतियां आपको हंसी का पात्र बना सकती हैं. क्या आप भी…

March 25, 2021

फैशन से जुड़े 7 मिथक और सच्चाई: क्या आप भी करती हैं फैशन से जुड़ी ये गलतियां? (7 Common Myths About Fashion And Trends)

शॉर्ट हाइटेड महिलाओं पर लॉन्ग ड्रेस अच्छी नहीं लगती… स्किनी जीन्स स़िर्फ लंबी-पतली महिलाओं पर जंचती है… प्लस साइज़ महिलाएं…

March 1, 2021

सारा अली खान की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो आजमाएं ये 10 फैशन टिप्‍स (Look Stylish Like Sara Ali Khan In White Outfits)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आपको ये फैशन टिप्‍स…

December 30, 2020

विंटर फैशन ट्रेंड्स 2019: सर्दियों में पहनें ये 20 स्टाइलिश विंटर आउटफिट्स (Winter Fashion Trends 2019: 20 Best Winter Outfits You Need To Own)

विंटर सीज़न में ज़्यादातर महिलाओं के वॉर्डरोब में स़िर्फ जींस, लेगिंग, कार्डिगन व स्वेटर ही नज़र आते हैं. उन्हें लगता…

November 29, 2019

ज्योमैट्रिक प्रिंट्स पहनने के 5 आसान टिप्स (5 Ways To Wear Geometric Prints)

ज्योमैट्रिक प्रिंट्स आजकल ट्रेंड में हैं और वो काफ़ी कूल भी लगते हैं. आप भी इन्हें अपने वॉर्डरोब में जगह…

July 28, 2019

पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स (Pastel Color Combination Tricks)

फैशन (Fashion) की दुनिया में यूं तो रंग (Colors) बदलते ही रहते हैं, लेकिन पेस्टल कलर्स (Pastel Colors) कभी भी…

November 15, 2018
© Merisaheli