- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Holi Celebration
Home » Holi Celebration

आज होली (Holi) पर हर किसी ने जमकर रंगों का आनंद उठाया. फिल्मी सितारे (Film Stars) भी परिवार, बच्चों, दोस्तों के साथ डांस व कलर्स की मस्ती में झूमते-गाते रहें..
सभी ने होली की शुभकामनाएं भी दीं. फिर चाहे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी हों या फिर अन्य नेता-अभिनेता. प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ, वरुण धवन से लेकर बच्चा पार्टी तैमूर आदि ने भी पूरे जोश, उमंग-उत्साह से इस रंग के त्योहार को हर्षोल्लास से मनाया. प्रेमी जोड़े भी हैप्पी होली कहते हुए अपने प्यार का इजहार करने में पीछे नहीं रहे, ख़ासकर वरुण धवन ने अपने पापा डेविड धवन और माँ के साथ-साथ प्रेमिका नम्रता के साथ भी होली एंजॉय की. इसके अलावा फरहान अख्तर ने भी गर्लफ्रेंड शिबानी, पैरेंट्स जावेद अख्तर और शबाना आजमी के साथ रंगों से सराबोर होकर होली का लुत्फ उठाया. वैसे भी शबानाजी की होली हर साल ख़ास रहती है. वे इस दिन पूरी मस्ती में रहती हैं.
माधुरी दीक्षित, गोविंदा, काजोल, ईशा देओल, सनी लियोन पति-पत्नी, माँ, बहन, बच्चों आदि के साथ होली के रंग में रंगे नज़र आए. एकता कपूर अपनी गर्ल व फ्रेंडस गैंग के साथ, टीवी स्टार्स, क्रिकेटर हर कोई होली का मज़ा अपने अंदाज़ में ले रहे थे. आइए सितारों के साथ अन्य सेलिब्रिटीज़ की होली तस्वीरें देखते हैं. सभी को मेरी सहेली की तरफ़ से होली मुबारक हो!..

बच्चन परिवार ने पारंपरिक अन्दाज़ में मनाई होली (Bachchan Family Celebrates Holi In Traditional Way)
अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के साथ होलिका दहन की परंपरा में हिस्सा लिया और साथ ही देशवासियों को भी होली की शुभकामनायें दीं… उन्होंने ट्विटर पर ये तस्वीरें share कीं और हर तस्वीर के साथ एक संदेश भी दिया.
ये celebration पूरे पारम्परिक अन्दाज़ में किया गया था, अमिताभ ने अपनी पोती आराध्य को भी आशीर्वाद दिया और गुझिया की पिक भी share की
आप भी देखें ये तस्वीरें…
अमिताभ ने इस तरह इन तस्वीरों के साथ ये संदेश ट्वीट किया… T 2730 – the Holika has been burnt and the prayers done .. the ’tilak’ colours put .. and the special sweetmeat for the occasion ‘gujiya’ consumed ..

अमिताभ बच्चन के घर इस बार नहीं मनेगी होली. होली का हुड़दंग नहीं होगा बिग बी के घर जलसा पर. बिग बी के घर होली में शामिल होने का इंतज़ार हर किसी को होता है. उनके घर की होली बॉलीवुड में काफ़ी फेमस है. लेकिन इस बार बच्चन परिवार में सिर्फ़ होली की पूजा होगी, लेकिन रंग नहीं खेला जाएगा.
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय की तबियत ठीक नहीं है. वो पिछले दो हफ़्तों से लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं और उन्हें आईसीयू में रखा गया है. पूरा बच्चन परिवार का अस्पताल में आना जाना लगा रहता है.