- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Maldives Vacation
Home » Maldives Vacation

बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस सारा अली खान मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सारा ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ हॉट फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. सारा की ये हॉट फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, बहुत ही कम समय में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सारा समय-समय पर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं और फैन्स भी उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.
मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते हुए सारा अली खान ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वो मल्टी कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं. उनका स्टनिंग लुक लाखों फैन्स को दीवाना बना रहा है. सारा ने मालदीव में समंदर किनारे फोटोज़ क्लिक करते समय कई इंटरेस्टिंग पोज़ दिए हैं. समंदर किनारे सारा का यह बोल्ड अवतार जैसे पानी में आग लगा रहा है. सारा फोटोज़ में कमाल की लग रही हैं और फैन्स भी इन तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं.
सारा ने मालदीव से अपनी जो मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वो बिकिनी और पैनियो (Paneyo) में अपने टोंड फिजिक को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. सारा ने डिज़ाइनर जोड़ी शिवन और नरेश द्वारा डिज़ाइन किए गए इस आउटफिट को पहना है. यह भी पढ़ें: कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, ये है सारा की फिटनेस और ग्रूमिंग का राज़ (Fitness And Grooming Secrets Of Bollywood Actress Sara Ali Khan)
नीले आसमान के नीचे और विशाल समंदर के किनारे सारा अली के इस स्टनिंग अवतार ने फैन्स को अपनी ओर आकर्षित किया है. सारा ने अपनी फोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘सैंडी टोज़ एंड सनकिस्ड नोज़.’ सारा ने जो बिकिनी और पैनियो पहना है, उसकी कीमत 52 हज़ार रूपए से भी ज्यादा बताई जा रही है.
बता दें कि सारा अली खान ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बहुत कम समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं.
25 वर्षीय सारा अपनी मां अमृता सिंह की कार्बन कॉपी हैं. सारा अपनी मां से बेहद प्यार करती हैं और इस प्यार को जताने के लिए सारा ने अपनी मां के लिए एक कविता लिखी थी, जिसमें सारा ने बताया था कि उनके लिए उनकी मां कितनी अहमियत रखती हैं.
दरअसल, सारा अली खान के स्टाइल, लुक्स और फिटनेस के लाखों कायल हैं, लेकिन बहुत कम ही इस बात से वाकिफ हैं कि सारा अली खान पहले बहुत मोटी थीं. उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
आज सारा जितनी खूबसूरत और फिट नज़र आती हैं, उसके लिए सारा ने बहुत कड़ी मेहनत की है. खुद को फैट से फिट बनाने के लिए सारा ने जिम में घंटों पसीना बहाने के साथ-साथ अपने डायट का भी खास तरीके से ख्याल रखा है. यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं फैन्स, दिवंगत अभिनेता के जन्मदिन से पहले ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘One Day For SSR Birthday’ (Fans Are Remembering Sushant Singh Rajput, ‘One Day for SSR Birthday’ Trends on Twitter Before The Late Actor’s Birthday)
अपनी फिटनेस के साथ-साथ सारा ने अपने आउटफिट्स, स्टाइल और लुक्स पर भी काफी मेहनत की है. बताया जाता है कि सारा बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने खुद को फैट से फिट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग से पहले ही सारा ने खुद को फिट और स्टाइलिश बना दिया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि पहली ही फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग और खूबसूरती की जमकर तारीफ की.
सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी. डायरेक्टर अभिषेक कपूर की इस फिल्म में सारा के अपोज़िट सुशांत सिंह राजपूत नज़र आए थे, जिसके बाद धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘सिंबा’ में सारा को रणवीर सिंह के अपोज़िट देखा गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था. इसके अलावा सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल’ और वरुण धवन के साथ सारा फिल्म ‘कूली नंबर वन ‘में नज़र आ चुकी हैं.

टेलीविज़न के फेमस कपल्स में शुमार करण पटेल और अंकिता भार्गव ने 3 मई 2015 को शादी के बंधन में बंधकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी. करीब 4 साल के इंतज़ार के बाद अंकिता और करण के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी और कपल्स ने खुशी-खुशी अपनी नन्ही परी का स्वागत किया, जिसका नाम मेहर रखा गया. जब से करण और अंकिता की ज़िंदगी में मेहर आई हैं, तब से इनकी ज़िंदगी में लगातार खुशी के कई लम्हें आ रहे हैं. कपल अपनी नन्ही परी के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करता है, जिसे उनके चाहने वाले काफी पसंद करते हैं.
करण पटेल फिलहाल अपनी पत्नी अंकिता भार्गव और बेटी मेहर के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. 8 जनवरी को मालदीव के लिए रवाना हुए करण पटेल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. उनके साथ वाइफ अंकिता और बेटी मेहर भी मौजूद थीं. इस दौरान अंकिता ने बेटी को अपनी गोद में लिया था और वो मालदीव के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थे. हालांकि वो मालदीव पहुंच चुके हैं और मालदीव वेकेशन से अंकिता भार्गव ने अपनी बेटी के साथ क्यूट फोटो भी शेयर की है, जिसे फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
अंकिता ने अपने मालदीव वेकेशन से जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो ब्लू कलर के स्विमिंग आउटफिट में दिख रही हैं, जबकि उनकी बेटी मेहर ने पिंक कलर का स्विमिंग आउटफिट कैरी किया है. अंकिता बेटी को गोद में लिए हुए पानी के अंदर खड़ी हैं. इस तस्वीर में अंकिता और मेहर ने अपना चेहरा नहीं दिखाया है, क्योंकि वो समंदर को निहार रही हैं और यह तस्वीर बैक से ली गई है. इस तस्वीर को फैन्स न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि कमेंट के ज़रिए अपना प्यार भी बरसा रहे हैं. यह भी पढ़ें: टीवी के 10 मशहूर कपल्स, जो साथ काम करते हुए दे बैठे एक-दूजे को अपना दिल (Top 10 TV Couples, Who Fell in Love While Working Together)
बता दें कि इससे पहले मालदीव जाते समय एयरपोर्ट से जो वीडियो सामने आया था, उसमें देखा जा सकता है कि करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता और बेटी मेहर के साथ एयरपोर्ट पर एंट्री ले रहे हैं. करण अपना लगेज लेकर आगे बढ़ रहे हैं तो अंकिता अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नज़र आ रही हैं. वेकेशन पर जाते समय मां और बेटी दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखीं. आप यहां क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं.
दरअसल, 27 दिसंबर 2020 को अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा दिखाया था. इस तस्वीर में मेहर अपने पापा की गोद में बैठी हुई नज़र आ रही हैं, जबकि उन्हें देखकर मॉमी अंकिता मुस्कुरा रही हैं. इस तस्वीर को देख फैन्स ने इस पर खूब प्यार लुटाया था.
हाल ही में करण और अंकिता ने अपनी लाड़ली बेटी का पहला बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया था, जिसकी क्यूट फोटो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में सिर्फ मेहर ही नहीं, बल्कि अंकिता और करण भी पिंक आउटफिट में दिखाई दे रहे थे. यह भी पढ़ें: 10 पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस का सीक्रेट टैटू, क्या आपने देखा है इनका टैटू लव?(10 Popular Television Actresses And Their Secret Tattoos)
गौरतलब है कि इस बेहद खास मौके पर करण ने पिंक कलर की शर्ट और ब्लू कलर की जींस कैरी की थी, तो वहीं अंकिता ने पिंक कलर की ड्रेस और बेटी ने भी सेम कलर की प्यारी की फ्रॉक पहनी थी. इस फोटो के साथ अंकिता ने कैप्शन लिखा था- मेहर पटेल सभी को अद्भुत और आने वाले साल की बधाई देती हैं.