- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
oops moment
Home » oops moment

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अपने फैशन और ड्रेसिंग सेन्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बार भी शनाया कपूर अपने स्टाइल और बोल्ड लुक के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इस बार शनाया एक ऐसी भूल कर बैठी की उन्हें ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा.
खूबसूरत फोटोशूट और बोल्ड लुक के कारण शनाया कपूर सोशल मीडिया की सनसनी बनी रहती है. इस बार भी सोशल मीडिया पर शनाया कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से शनाया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में शनाया ग्रीन कलर का शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ है. लेकिन इस ड्रेस को पहने हुए उन्होंने तक बहुत बड़ी मिस्टेक कर दी.
इस वीडियो में शनाया किसी रेस्टोरेंट या कैफ़े के बाहर दिखाई दे रही हैं. यहीं पर पैपराजियों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. कैमरे में शनाया की तस्वीरें कैद करते हुए सभी की नज़रें उनकी ड्रेस पे लगे हुए प्राइस टैग पर टिकी थी. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो वे ट्रोलर्स ने शनाया को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ऐसा लगता है कि जल्दबाज़ी में शनाया कपूर ड्रेस पहनते हुए ड्रेस पर लगे हुए प्राइस टैग को निकालना भूल गई.
इस वीडियो में शनाया किसी रेस्टोरेंट या कैफ़े के बाहर दिखाई दे रही हैं. यहीं पर पैपराजियों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. कैमरे में शनाया की तस्वीरें कैद करते हुए सभी की नज़रें उनकी ड्रेस पे लगे हुए प्राइस टैग पर टिकी थी. ऐसा लगता है कि जल्दबाज़ी में शनाया कपूर ड्रेस पहनते हुए ड्रेस पर लगे हुए प्राइस टैग को निकालना भूल गई. लेकिन एक्ट्रेस की यही गलती उन्हें बहुत भारी पर गई.
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो वे ट्रोलर्स ने शनाया को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने शनाया का मज़ाक बनाते हुए लिखा है, ”इस बार ड्रेस पहनकर बदलने का क्या प्लान है?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ड्रेस पर लगा प्राइज टैग निकाल देते.’ यूजर्स ने ऐसे ही कई कमेंट्स लिखकर सोशल मीडिया पर शनाया का मजाक उड़ाया है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का नाम भी आता है. वो अपनी बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वैसे तो मल्लिका ने आजकल फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो Oops मोमेंट का शिकार हुई हैं.
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने लॉन्ग बैकलेस ड्रेस पहन रखी हैं, जिसमें वो लग तो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन अपने ड्रेस में मल्लिका ने हॉटनेस का तड़का कुछ यूं लगाया कि हो गईं Oops मोमेंट का शिकार. इस वीडियो को खुद मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आप भी देखें एक्ट्रेस का वो वीडियो.
वैसे तो मल्लिका का ये वीडियो पुराना है, जिसे एक्ट्रेस ने शेयर किया है. ये वीडियो किसी अवार्ड फंक्शन का है, जहां वो इधर-उधर घूमती नज़र आ रही हैं और फोटो के लिए पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस ने बेज कलर की ड्रेस पहन रखी है. उनकी ड्रेस के बैक का डिजाइन कुछ ज्यादा ही डीप और रिवीलिंग है. वीडियो देखने के बाद कोई भी इस बात को अच्छे से समझ सकता है कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने ड्रेस को एक बार पीछे से उपर की ओर सरका कर उसे ठीक करने की कोशिश करती हैं.
अवार्ड फंक्शन में इस ड्रेस के जरिये वो अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती ऩजर आ रही हैं. मल्लिका का ये वीडियो उनके कुछ फैंस को तो काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन ज्यादातर ऐसे हैं जो उन्हें ऐसी ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “इसे भी पहनने की क्या जरुरत थी” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इसे भी उतार दो”
ये पहली बार नहीं है जब मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को अपनी ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा हो. इससे पहले भी वो अपनी रिवीलिंग ड्रेस की वजह से ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया.
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में काम किया था. उसके बाद वो बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक चाइनीज फिल्म में काम किया, जिसका नाम है ‘टाइम रेडर्स.’ इसके बाद ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ में वो नज़र आईं थीं. बताया जाता है कि वो पिछले कुछ टाइम से एक फिल्म पर काम कर रही हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है.

अपनी हॉट अदाओं और बिकिनी पिक्चर्स से मौनी रॉय अक्सर फैंस के होश उड़ाती नज़र आती हैं, लेकिन अब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनके खुद के ही होश उड़ गए. नागिन फेम एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और वो सेक्सी कपड़ों में भी उतनी ही हसीन लगती हैं जितनी पारंपरिक कपड़ों में. लेकिन इस बार लगता है मौनी का ड्रेस सिलेक्शन उनको धोखा दे गया. मौनी का एक वीडीयो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वो हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार.
दरअसल मौनी को हॉल्टर नेक बैकलेस फ़्लोरल गाउन में स्पॉट किया गया, इस ड्रेस को उन्होंने स्पोर्ट्स शूज़ के साथ पेयर किया था. इसी बीच पैपराज़ी को पोज़ देने के लिए मौनी रुकी भी, लेकिन इस पूरे फोटो सेशन के दौरान वो हाथ से अपना गाउन सम्भालती नज़र आई. मौनी का ये गाउन काफ़ी डीप था जिस वजह से वो बार-बार साइड से स्लिप हो रहा था जिसे वो कैमरे को पोज़ देते हुए हाथ से सम्भाल रही थीं और काफ़ी असहज लग रही थीं. मीडिया के फोटोग्राफ़र्स को पोज़ देते हुए सबका ध्यान उनकी ड्रेस को लेकर असहजता पर ही जा रहा था, यही वजह थी कि कुछ देर बाद ही मौनी सड़क पर दौड़ पड़ी और जल्दी से जाकर अपनी गाड़ी में बैठने लगीं लेकिन इसी जल्दबाज़ी में मीडिया के कैमरे ने उनका ऊप्स मोमेंट कैप्चर कर लिया.
लोग इस वीडीयो को देखने के बाद मौनी पर जमकर बरस पड़े. वो कमेंट करने लगे कि जब सम्भाले नहीं जाते तो ऐसे असहज कपड़े पहनती ही क्यों हो. एक ने लिखा- एक तरफ़ बालों से छुपा लिया, दूसरी तरफ़ हाथ से, जब सहज नहीं हो तो ऐसे कपड़े क्यों पहनते हो?
दूसरे ने कमेंट किया कि दिखाना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता… एक अन्य ने लिखा- ये लड़की कितना भी एक्सपोज़ कर ले इसको लीड रोल तो मिलने से रहा… इसी तरह लोग कमेंट कर रहे हैं और सबका यही सवाल है कि भला ऐसे कपड़े क्यों पहनना जिनका ऐसे सम्भालना पड़े. कोई मौनी पर देश की संस्कृति को ख़राब करने का आरोप लगा रहा है तो कोई उनको कह रहा है कि ये खुद को करीना समझती है क्या!
Photo/Video Courtesy: Instagram/Bollywood Pap/Viral Bhayani