किशोर कुमार का आज जन्मदिन है. 4 अगस्त १९२९ को मध्य प्रदेश के खंडवा गाँव में जन्में किशोर दा एक बेहतरीन गायक, ऐक्टर, राइटर और म्यूज़िक डायरेक्टर थे. हमेशा मस्ती के मूड में रहने वाले किशोर दा सही मायनों में एक कंप्लीट एंटरटेनर थे. किशोर दा भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हैं, उनकी आवाज़ और उनके गाए अनगिनत गाने हमारे साथ ज़रूर हैं.
आइए, देखते हैं उनके कुछ मस्ती भरे और रोमांटिक गाने
सुरों की मल्लिका कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy) हो गई हैं 59 साल की. बॉलीवुड की कई फिल्मों के गानों को अपनी सुरीली आवाज़ से सजाने वाली कविता हमेशा मुस्कुराती रहती हैं. 25 जनवरी 1958 को दिल्ली के अय्यर परिवार में जन्मीं कविता को गाने का शौक़ बचपन से ही था. आठ साल की उम्र में उन्होंने गाने के एक कॉम्पटिशन में गोल्ड मेडल जीता था. नौ साल की उम्र में कविता को लता मंगेशकर के साथ बांग्ला गीत गाने का मौक़ा मिला. बस, यही वो दिन था जब कविता ने ठान ली कि वो फिल्मों में गायिका बनेंगी. एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट गाने गाए कविता ने. बेस्ट सिंगर के लिए चार बार फिल्मफेयर अपने नाम कर चुकीं कविता को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से कविता कृष्णमूर्ति को ए वेरी हैप्पी बर्थ डे.
आइए उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं उनके 10 सुपरहिट गाने.