टीवी की ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलैक का लुधियाना में वेडिंग रिसेप्शन हुआ. शिमला में शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला लुधियाना पहुंचें, जो कि अभिनव का होमटाउन है. रिसेप्शन की कुछ फोटोज़ सामने आईं हैं. इन फोटोज़ में रुबीना बहुत ख़ूबसूरत दिख रही हैं. रिसेप्शन में रुबीना ने डिजाइनर नीता लुल्ला का सिल्वर सिमरी गाउन पहना था. अपने लुक को उन्होंने हैवी ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था. वहीं, अभिनव ब्लैक आउटफिट में नज़र आए. उन्होंने रेड कलर की जैकेट भी पहनी थी. ये रिसेप्शन फैमिली के लिए था.
रुबीना ने रिसेप्शन की कुछ फोटोज़ अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. उन्होंने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘Standing in the light of your Halô……?आपको बता दें कि लुधियान में रिसेप्शन के बाद कपल 28 जून को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा. जहां टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स नज़र आएंगे. रुबीना-अभिनव की शादी 21 जून को शिमला में हुई थी.
ये भी पढ़ेंः छोटे पर्दे की किन्नर बहू ने रचाई बॉयफ्रेंड संग शादी, तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी