- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
sara gurpal
Home » sara gurpal

किसान आंदोलन का मुद्दा आजकल सुर्खियों में बना हुआ है और कई लोग इस आंदोलन का सपोर्ट कर रहे हैं, तो कई विरोध. बॉलीवुड के बड़े सितारे भी खुलकर किसानों के समर्थन में आए हैं. खासकर तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खुलकर किसानों के सपोर्ट में नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही हैं. आइये जानते हैं किस एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर क्या कहा.
प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दिलजीत दोसांझ के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे किसान भारत के फूड सोल्जर हैं. उनके डर को दूर करना ज़रूरी है. उनकी उम्मीदें पूरी करने की ज़रूरत है. एक संपन्न डेमोक्रेसी के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस संकट का जल्द से जल्द सोल्यूशन निकाला जाए.”
सोनम कपूर
सोनम कपूर भी अपने पति आनंद आहूजा के साथ किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर किसानों के आंदोलन की कुछ फोटोज शेयर करते हुए मशहूर अमेरिकन लॉयर और थिंकर डैनिएल वेबस्टर की लाइन लिखी है, ‘जब तक जुताई शुरू नहीं होती दूसरे काम नहीं चल पाते हैं. इसलिए किसान हमारी सभ्यता के संस्थापक हैं.’
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने भी किसान आंदोलन के प्रति समर्थन जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘अगर आप आज अन्न खा रहे हैं तो उसके लिए किसान को धन्यवाद दें. मैं हमारे देश के हर किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हूं. #JaiKisaan’.
उर्मिला मातोंडकर
अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना जॉइन करने वाली उर्मिला मातोंडकर ने भी किसानों का समर्थन किया और ट्विटर पर लिखा, ‘अन्नदाता सुखी भव:’
स्वरा भास्कर
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जो अक्सर हर सामाजिक-राजनीतिक मु्द्दों पर अपनी राय रखती हैं, ने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फ़ोटो शेयर की है, जिसमें सुरक्षाबल का सिपाही एक किसान पर लाठीचार्ज करता हुआ नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सबसे दुख की बात यह है कि यह जवान भी किसान का ही बेटा होगा!’ सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टेस के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस ट्वीट को लाइक कर रहे हैं और रिप्लाई कर रहे हैं.
हिमांशी खुराना
‘बिग बॉस 13’ फेम पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना डे वन से ही किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और किसानों का सपोर्ट कर रही हैं. उन्होंने शुरुआत में ही इस मुद्दे को लेकर लिखा था, जो किसान साल भर मेहनत करते हैं सरकार उनके साथ नजर नहीं आ रही है. इसके बाद भी हिमांशी ने खुलकर कई बार किसानों का समर्थन किया , जिसके चलते कंगना रनौत से भी उनकी खूब बहस हुई. यहां तक कि हिमांशी को कंगना ने ट्विटर से ब्लॉक भी कर दिया है. हिमांशी लगातार हर दिन किसानों के सपोर्ट में ट्वीट कर रही हैं.
सारा गुरपाल
पंजाब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी सेलेब्रिटीज़ किसानों के सपोर्ट में उतरे हैं. ‘बिग बॉस 14’ की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर व मॉडल सारा गुरपाल भी लगातार लोगों से अपील कर रही हैं कि वो किसानों का समर्थन करें और उनके साथ इस आंदोलन में खड़े हों. सारा गुरपाल ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘अगर आप अन्न खाते हैं, फल-सब्जियां या कुछ भी खाते हैं, तो फिर किसानों के सपोर्ट में खड़े होने के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए. आपको उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. अगर आप नहीं खाते हैं तो रहने दो.’
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Amazon Auto Links: No products found.
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
Now retrieving the rating.