अलग-अलग तरह के वॉलपेपर लगाकर आप अपने कमरों के दे सकते हैं एक डिफरेंट लुक. लेकिन इससे पहले यह जानना ज़रूरी है किस रूम के लिए किस तरह का वॉलपेपर होना चाहिए. आइए जाने उन आइडियाज़ के बारे में.
लिविंग रूम
यहां के लिए स्टाइलिश व इनोवेटिव वॉलपेपर का चुनाव करें. लिविंग रूम के डेकोर के अनुसार 3डी पैटर्न, क्लासिक, फ्लोरल या कंटेम्प्रेरी लुकवाले वॉलपेपर का चुनाव भी कर सकते हैं.
डायनिंग रूम
आजकल 3डी इमेज वाले वॉलपेपर ट्रेंड में हैं. इसके अलावा चाहें तो, नेचरर्स ब्यूटी (प्राकृतिक ख़ूबसूरती) वाले वॉलपेपर भी लगा सकते हैं.
बेडरूम
यहां के लिए इमेजिनेटिव, बोल्ड, क्रिएटिव और नेचुरल वॉलपेपर का सिलेक्शन करें. बोल्ड वॉलपेपर का चुनाव करते समय रेड व पर्पल शेड वाले वॉलपेपर चुनें.
वॉल डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होनेवाला आर्ट वर्क, पेंटिंग्स, फैमिली फोटोग्राफ्स आदि को यदि सही तरी़के से फ्रेम न किया जाए, तो ये घर की ख़ूबसूरती निखारने की बजाय बिगाड़ सकता है. पेंटिंग्स, फोटो, आइना आदि के लिए फ्रेम चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें.
फर्नीचर
जिस कमरे की फोटो या आर्टवर्क को आप फ्रेम करवाना चाहती हैं, वहां कैसे फर्नीचर रखे हैं, मोल्डिंग, डोर फ्रेम, विंडो फ्रेम और फ्लोर मोल्डिंग कैसी है? इस बात का ध्यान रखकर ही फ्रेम सिलेक्ट करें.
कलर
फ्रेम का कलर चुनते समय अपने कमरे की दीवारों का रंग ध्यान में रखें. आप चाहें तो किसी एक कलर या फिर ड्रैमैटिक इफेक्ट के लिए मल्टीकलर फ्रेम सिलेक्ट कर सकती हैं. हमेशा ऐसे रंग का फ्रेम चुनें जो दीवार पर हाईलाइट हो, वरना आपकी पेंटिंग/आर्टवर्क की ख़ूबसूरती उभरकर नहीं दिखेगी.
डिफरेंट लुक
यदि आपके पास पहले से ही अलग-अलग स्टाइल में फ्रेम किए हुए आर्टवर्क हैं, तो डिफरेंट लुक के लिए आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. सभी फ्रेम को एक ही कलर से पेंट कर दें. इससे बिना ज़्यादा पैसे ख़र्च किए ही आपकी पेंटिंग्स/आर्टवर्क का लुक चेंज हो जाएगा.
स्टाइल
फ्रेम चुनते समय होम डेकोर स्टाइल भी ध्यान में रखें, जैसे- यदि आपका होम डेकोर कंटेम्परेरी है, तो आर्टवर्क के लिए ऑर्नेट गिल्डेड स्टाइल मोल्डिंग बेस्ट है. ऐसे शानदार मोल्डिंग में आपकी पेंटिंग उभरकर दिखेगी और घर आए मेहमानों का ध्यान आकर्षित करेगी. हैवी फ्रेम चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि कहीं उससे आर्टवर्क की ख़ूबसूरती दब न जाए.
निखारे ख़ूबसूरती
हमेशा ऐसा फ्रेम चुनें जो आपके पेंटिंग्स/आर्टवर्क/फोटो आदि की ख़ूबसूरती निखारें न कि साइज़ में बड़ा दिखे. यदि आप समझ नहीं पा रही हैं कि आपकी फोटो/पेंटिंग के लिए कौन-सा फ्रेम परफेक्ट रहेगा, तो आप अपने नज़दीकी आर्ट गैलेरी या फ्रेमिंग शॉप में जाकर दुकानदार से एडवाइस ले सकती हैं.
सीरीज़
यदि आपके पास किसी पेंटिंग या आर्टवर्क की सीरीज़ है, तो उनके लिए एक जैसे मोल्डिंग स्टाइल और फ्रेम सिलेक्ट करें. इससे ये एक-दूसरे से कनेक्टेड लगेंगे.
राइट लाइट
फ्रेम चुनते समय कमरे की लाइट का भी ध्यान रखें. कुछ कमरे में नेचुरल लाइट कम आती है जिससे वो डार्क ही दिखते हैं. ऐसे कमरे में आर्टवर्क के लिए गिल्डेड या गोल्डन टच वाले फ्रेम बेहतरीन होंगे, क्योंकि ये लाइट से रिफलेक्ट होते हैं. जिससे आर्टवर्क और कमरा दोनों ख़ूबसूरत दिखेंगे.
स्मार्ट टिप्स
* फ्रेम में ट्रेंडी स्टाइल से परहेज़ करें.
* अन्य डेकोर एक्ससेरीज़ की तरह फ्रेम चुनते समय स़िर्फ करेंट ट्रेंड को ध्यान में रखने की बजाय ऐसा स्टाइल चुनें जो अगले 5-6 साल तक चले.
* हमेशा अच्छी क्वालिटी के फ्रेम का इस्तेमाल करें.
* फ्रेम को हर साल बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती. अतः आप इसके लिए थोड़ा ज़्यादा ख़र्च कर सकती हैं.
* पुरानी फोटो आदि के लिए एंटीक व वुडन फ्रेम बेस्ट होते हैं, जबकि कंटेम्परेरी प्रिंट्स व मॉर्डन फोटोग्राफ्स के लिए पॉलिश्ड वुड, प्लास्टिक, शाइनी मेटल और क्रोम फ्रेम्स वर्क बेस्ट ऑप्शन है.
अपनी फैमिली फोटो या बच्चों की फोटों के कोलाज बनाकर उन्हें ख़ूबसूरत फ्रेम में मढ़वाकर ड्राइंग रूम या बेड रूम की दीवारों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं. इसके अलावा आकर्षक व शानदार फ्रेम में सजाया आईना भी आपके आशियाने की सुंदरता में चार चांद लगा देता है.
अपने ड्रीम होम का कंप्लीट मेकओवर करना चाहती हैं, तो डायनिंग रूम की सजावट को नज़रअंदाज़ करने की ग़लती न करें. अपने आशियाने के इस अहम् हिस्से का कैसे करें मेकओवर? आइए, हम बताते हैं.
मॉडर्न लुक
* डायनिंग रूम को मॉडर्न लुक देने के लिए डायनिंग टेबल, चेयर, क्रॉकरीज़ आदि मॉडर्न शेप एवं स्टाइल की ख़रीदें.
* प्रिंटेड की बजाय प्लेन टेबल क्लॉथ को प्राथमिकता दें.
* डायनिंग टेबल डेकोरेशन के लिए ग्लास या ऑक्सीडाइज़्ड स्टील फ्लावर पॉट सिलेक्ट करें.
* यदि स्पेस कम हो, तो फोल्डिंग डायनिंग टेबल ख़रीदें. आजकल मार्केट में दीवार से अटैच होने वाले व फोल्डिंग डायनिंग टेबल की ढेरों वैरायटी मौजूद है.
ट्रेडिशनल लुक
* डायनिंग रूम को प्योर इंडियन या ट्रेडिशनल फील देने के लिए टेबल क्लॉथ के लिए बाटिक, बांधनी, लखनवी जैसे ट्रेडिशनल फैब्रिक का चुनाव करें.
* ट्रेडिशनल पैटर्न के डायनिंग टेबल, चेयर और क्रॉकरीज़ चुनें.
* ग्लास या रॉट आयरन के कैंडल स्टैंड से डायनिंग टेबल का मेकओवर करें.
* दीवार पर एंटीक डेकोर एक्सेसरीज़ लगाएं.
वॉल डेकोरेशन
* डायनिंग रूम की दीवारों को ब्राइट कलर से पेंट करवाएं.
* आप चाहें तो वॉॅलपेपर से भी दीवारों का मेकओवर कर सकती हैं.
* वॉलपेपर के लिए फ्लोरल से लेकर जियोमैट्रिक जो भी डिज़ाइन पसंद हो लगाएं, मगर वॉलपेपर सिलेक्ट करते समय फर्नीचर का कलर ध्यान में रखें.
* पेंटिंग्स या फोटो फ्रेम लगाकर भी आप दीवारों का लुक बदल सकती हैं.
* डायनिंग रूम के एक कॉर्नर में ग्लास का शेल्फ बनवाकर उस पर ख़ूबसूरत क्रॉकरीज़ भी सजा सकती हैं.
लाइटिंग
* घर के बाकी हिस्से की तरह ही डायनिंग रूम में भी लाइटिंग का ख़ास ध्यान रखें.
* यहां आप रिलैक्स होते हैं, इसलिए कभी भी हार्श लाइट न लगाएं, जो सीधे आंखों में चुभे.
* यदि डिज़ाइनर लाइट या शैंडलियर आदि लगा रही हैं, तो साइज़ का ख़ास ध्यान रखें.
* लाइट का साइज़ डायनिंग टेबल से क़रीब 12 इंच छोटा रखें.
* लाइट लगाते समय टेबल का डिज़ाइन भी ध्यान में रखें. शैंडलियर जैसी राउंड लाइट राउंड डानयिंग टेबल के साथ अच्छी लगती है.
स्मार्ट आइडियाज़
* अलग कमरे में डायनिंग रूम नहीं बना सकतीं, तो किचन के ख़ास कोने में डायनिंग टेबल सेट करें.
* ओकेज़न के अनुसार टेबल मैट, कोस्टर, नैपकिन होल्डर बदलकर डायनिंग टेबल को ट्रेंडी लुक दें.
* जगह की कमी है, तो फोल्डिंग डायनिंग टेबल व चेयर का चुनाव करें.
* डायनिंग टेबल को सजाने के लिए ताज़े फूल व ख़ूबसूरत कैंडल्स ख़रीदें.
* ब्राइट लाइटिंग अरेंजमेंट से डायनिंग रूम को आकर्षक बनाएं.
* मार्केट में डायनिंग टेबल की ढेरों वैरायटी मौजूद हैं, आप अपने बजट और घर में मौजूद जगह के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं.
* ग्लास के डायनिंग टेबल अट्रैक्टिव व क्लासी लुक देते हैं.
* अपनी सुविधा और बजट के अनुसार आप वुड या ग्लास के डायनिंग टेबल का चुनाव कर सकती हैं.
* अट्रैक्टिव क्रॉकरीज़ से भी डायनिंग टेबल को आकर्षक बनाया जा सकता है.
बिना पेंटिंग के कम समय में दीवारों को सजाना हो, तो वॉलपेपर से बेहतरीन ऑप्शन और कोई नहीं हो सकता. वॉलपेपर्स से आप आसानी से अपने ड्रीम होम को दे सकती हैं मनचाहा लुक.
कूल लुक
अपने लिविंग रूम को कूल लुक देने के लिए ब्राइट कलर की वॉलकवरिंग यूज़ करें. इससे आंखों को सुकून मिलेगा और कमरा भी फ्रेश दिखेगा.
स्मार्ट आइडियाज़
* कूल लुक के लिए व्हाइट, लाइट ब्लू, ऑलिव ग्रीन, लेमन यलो जैसे ब्राइट व सूदिंग वॉलपेपर का चुनाव करें.
* होम डेकोर की अन्य चीज़ों के लिए भी लाइट कलर का ही इस्तेमाल करें.
* फ्लोरल प्रिंट्स और पेस्टल कलर के कुशन्स और बेडशीट यूज़ करें.
* लाइट कलर के परदे लगाएं.
* इंडोर प्लांट्स लगाएं. इससे घर की सुंदरता बढ़ने के साथ ही उसे कूल लुक भी मिलेगा.
रोमांटिक लुक
पार्टनर को सरप्राइज़ देना चाहती हैं, तो अपने बेडरूम को रेड, पिंक जैसे रोमांटिक कलर के वॉलपेपर से सजाएं. बेडरूम के लिए अपनी व पार्टनर की पसंद के शेड्स और डिज़ाइन का चुनाव करें.
स्मार्ट आइडियाज़
* बेडरूम को रोमांटिक लुक देने के लिए पिंक या रेड कलर की थीम बेस्ट है.
* बेडरूम में बहुत सारा फर्नीचर न भरें, इससे उसका लुक बिगड़ जाएगा.
* सिल्क या सैटिन के रेड, पिंक या फर्नीचर से मैच करते कर्टन, बेडशीट यूज़ करें.
* हां, इस बात का भी ध्यान रखें पूरा बेडरूम रेड न नज़र आए. इसके लिए रंगों का चुनाव सोच-समझकर करें. रेड के साथ व्हाइट, ऑफ व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है, आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.
क्लासी लुक अपने आशियाने को क्लासी लुक देने के लिए वुडन कलर के वॉलपेपर सिलेक्ट करें. मार्केट में वुडन शेड के वॉलपेपर की ढेरों वैरायटी मौजूद है. आप अपनी पसंद व घर के लुक के अनुसार इनका चुनाव कर सकती हैं.
स्मार्ट आइडियाज़
* यदि आप कमरे की एक दीवार पर वुडन वॉलपेपर लगा रही हैं, तो अन्य दीवारों को बेज, ग्रे जैसे क्लासी कलर से पेंट कराएं.
* इस थीम के साथ ब्लैक एंड व्हाइट या फिर क्रीम कलर के फर्नीचर मैच होंगे.
* कमरे में फर्नीचर और अन्य डेकोर एक्सेसरीज़ का ढरे न लगाएं.
* दीवारों को सजाने के लिए मॉडर्न पेंटिंग लगाएं.
आर्टिस्टिक लुक
यदि आप क्रिएटिव हैं और आपको होम डेकोर में भी एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो कलरफुल आर्टिस्टिक वॉलपेपर से दीवारों को सजाइए. फिर देखिए, किस तरह लोगों की नज़रें आपके घर की दीवारों पर ठहर जाएंगी.
स्मार्ट आइडियाज़
* दीवारों को आर्टिस्टिक टच देने के लिए फ्लावर, लीव्स आदि डिज़ाइन वाले वॉलपेपर का चुनाव करें.
* एक दीवार पर अपनी फैमिली फोटो या फोटो का कोलाज बनवाकर भी लगा सकती हैं.
* यूनीक डिज़ाइन वाले कारपेट बिछाकर भी आप कमरे को आर्टिस्टिक लुक दे सकती हैं.
* ख़ूबसूरत पेंटिंग, यूनीक डेकोर एक्सेसरीज़ से घर को आर्टिस्टिक लुक दें.
* हैंडीक्राफ्ट आइटम्स से भी घर को मिनटों में आर्टिस्टिक लुक दिया जा सकता है.