- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
World Environment Day
Home » World Environment Day

पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का लक्ष्य सिर्फ़ एक ही होता है और वो है पर्यावरण संरक्षण व उसकी सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना. 5 जून 1974 को पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था, तब से लेकर अब तक यह सिलसिला बदस्तूर जारी है. विश्व पर्यावरण दिवस के इस बेहद ही ख़ास मौके पर बॉलीवुड के सितारे भी प्लास्टिक के ख़िलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए ट्विटर के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अपना संदेश दे रहे हैं.
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की गुडविल ऐंबैसडर और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन (#BeatPlasticPollution) नामक एक अभियान शुरू किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे हिस्सा ले रहे हैं और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का फैसला करते हुए लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं. बता दें कि दिया मिर्ज़ा ने 4 अप्रैल को सोशल मीडिया अकाउंट पर प्लास्टिक वाले कूड़े की तस्वीर पोस्ट की थी.
All those contesting Maharashtra Government’s ban on #singleuseplastics I want to ask you, WHY? How can you NOT see the damage it’s doing? Shouldn’t you be responsible for the waste you generate? We are drowning in plastics. Our health, water, soil, seas, nothing is spared. pic.twitter.com/6z5oVBjNFB
— Dia Mirza (@deespeak) April 4, 2018
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने एक वीडियो के ज़रिए लोगों को जागरूक करते हुए यह मैसेज दिया है कि कि अगर हम इसी तरह प्लास्टिक का इस्तेमाल करते रहे, तो आने वाले 30 सालों में नदी और समंदर में मछलियों से ज़्यादा प्लास्टिक की संख्या होगी. इसलिए मैं लोगों से निवेदन करती हूं कि प्लास्टिक का उपयोग करना बंद कर दें.
"In 30 years, there will be more plastic in the ocean than fish. I urge everyone to ban single use plastic bags. I’m joining #RallyForRivers & @UNEnvironment in the fight against plastic pollution"- #KanganaRanaut @sadhguruJV @ishafoundation #BeatPlasticPollution @rallyforrivers pic.twitter.com/UfM1iNzU0x
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 5, 2018
उधर, अभिनेता अर्जुन कपूर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर फैंस को संदेश देते हुए लिखा है कि ‘#BeatPlasticPollution के लिए एक छोटा सा कदम उठाना होगा. प्लास्टिक की जगह मेटल का इस्तेमाल करें.
It takes one small step to #BeatPlasticPollution! I’ve replaced using plastic bottles with a metal one. It’s convinient & environment friendly. Tagging @AnushkaSharma @RanveerOfficial & @ParineetiChopra to take up the challenge & inspire others to choose a sustainable future. pic.twitter.com/JNWbIgiVU8
— arjunk26 (@arjunk26) June 3, 2018
वहीं, आलिया भट्ट ने एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो अपने हाथों में मेटल की बोतल लिए दिख रही हैं. इस तस्वीर के साथ आलिया ने संदेश दिया है कि वो ‘#BeatPlasticPollution के लिए आज से ही स्टील या कांच की बोतल का इस्तेमाल शुरू कर रही हैं. उन्होंने लिखा कि प्लास्टिक की बोतलों को गलने में 450 साल या उससे भी ज़्यादा का समय लग जाता है, जिससे हमारे पर्यावरण को नुक़सान होता है.
#BeatPlasticPollution by switching to steel or glass bottles today! Plastic bottles take 450 years or more to decompose, harming us and our environment. I’m now one step closer towards purging plastic from my life. Hope you guys will make the switch too!#LetsCoexist @deespeak pic.twitter.com/VyI70hggRv
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 3, 2018
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी दिया मिर्ज़ा की इस मुहिम में शामिल होते हुए अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें उनकी दो तस्वीरें नज़र आ रही हैं. एक तस्वीर में अदिति के हाथों में प्लास्टिक की बोतल है, तो दूसरी तस्वीर में ग्लास की बोतल.
Dee!!!🌟😘😘 Thank you for taking up this wonderful initiative & for making sure we stay responsible always! 😊🤗
Nominating @DianaPenty, @sonamakapoor, @RajkummarRao & @ReallySwara. Hope you guys are up for a challenge! 😏☺️#BeatPlasticPollution#WorldEnvironmentDay@deespeak pic.twitter.com/D8PDkaM4tI— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) June 3, 2018
एक्ट्रेस जूही चावला भी इस मुहिम में शामिल हुई हैं और उन्होंने प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगाम लगाने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि प्लास्टिक दुनिया के लिए कितना बड़ा चैलेंज बन गया है.
Plastic microfibres from synthetics are not filtered by washing machines & have been found in everything!Team #CitizensForTomorrow did a little research & we have eco friendly alternatives to your dry fit wear!I’m with #UnitedNations to #BeatThePlasticPollution.Are you?@UNinIndia pic.twitter.com/T39T8sLUL0
— Juhi Chawla (@iam_juhi) June 3, 2018
यह भी पढ़ें: शादी के 45वें सालगिरह पर बिग बी ने शेयर की ख़ूबसूरत पिक

हर साल एक थीम के साथ पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस साल संयुक्त राष्ट्र ने कनेक्टिंग पीपल टू नेचर थीम रखी है. पर्यावरण को साफ़ रखना है, तो पहले लोगों को प्रकृति से जुड़ना होगा. आइए विश्व पर्यावरण दिवस के मौक़े पर जानें कि कैसे हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं.
पर्यावरण में फैले प्रदूषण से स्वास्थ्य ख़तरे में
- प्रदूषित गैसों के कारण फेफड़े और ह्रदय रोग की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है.
- दूषित पानी पीने से ब्लड, त्वचा कैंसर, हड्डी, हृदय, किडनी व पेट से जुड़ी तकलीफें हो सकती हैं.
- फसलों पर कीटनाशकों का प्रयोग करने से वह भोजन, फल, सब्ज़ियों के साथ मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
- ध्वनि प्रदूषण से गुस्सा, चिड़चिड़ापन, नर्वस ब्रेक डाउन, हृदय के रक्त प्रवाह की गति तीव्र हो जाने जैसी कई समस्याएं हो जाती है.
पर्यावरण प्रदूषण रोकने के उपाय
- अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं.
- जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए हम दो हमारे एक जैसे नारों को साकार करें.
- लाउड स्पीकर का उपयोग न करें.
- त्योहारों, शादी-ब्याह या अन्य मौकों पर पटाखे न जलाएं.
- कूड़ा कचरा न फैलाएं.
- प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपडे से बनी थैलियों का प्रयोग करें.
- आवश्यकता के अनुसार जल का उपयोग करें, जल को यूं ही व्यर्थ न बहाएं.
- सामाजिक जल वितरण के साथ छेड़-छाड़ न करें.
- रासायनिक खाद की जगह जैविक खाद का प्रयोग करें.
- सार्वजनिक वाहनों का अधिक उपयोग करें.
- आवश्यकता न होने पर विद्युत उपकरणों को बंद कर दें.
क्यों मनाया जाता है पर्यावरण दिवस?
पर्यावरण की समस्या से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने १९७२ में ११९ देशों के साथ पर्यावरण सम्मलेन आयोजित किया. जिसके बाद हर साल पर्यावरण दिवस ५ जून को पूरे विश्व में मनाया जाने लगा. इसकी शुरुआत ५ जून १९९३ को हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.