Close

शेफ बने करीना कपूर के लाडले तैमूर, मालदीव में पापा सैफ के लिए पिज़्ज़ा बनाते आए नज़र (Taimur Ali Khan turns cutest chef as he makes pizza during Maldives holiday with Saif)

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) के बेटे तैमूर (Taimur Ali Khan) और जहांगीर (Jahangir) सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. वो अपने घर से कदम भी बाहर निकालें तो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने लगती लगती हैं. करीना के लाडले पैपेराजी के भी फेवरेट स्टार किड्स हैं और तैमूर और ज़ेह दोनों हो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. इस बीच तैमूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो शेफ बने बेहद क्यूट लग रहे हैं.

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान फैन पेज पर शेयर की गई है, जिसमें कुकिंग करते नजर आ रहे हैं.

करीना कपूर छोटे बेटे ज़ेह को लेकर कुछ दिनों पहले ही लंदन रवाना हुई हैं, जहां वो हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं करीना के लंदन रवाना होते ही बेस्ट फादर की ज़िम्मेदारी निभाते हुए सैफ बड़े बेटे तैमूर को लेकर मालदीव पहुंच गए हैं, जहां वो बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. तैमूर की वायरल हो रही तस्वीर मालदीव की ही है, जहां वो पापा सैफ के साथ कुकिंग सीखते नज़र आ रहे हैं.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तैमूर अली पिज़्ज़ा बना रहे हैं, जबकि पापा सैफ उसे ध्यान से देख रहे हैं और इस मोमेंट को कैमरे में कैप्चर करने की कोशिश में जुटे हैं. शेफ हैट और एपरन पहने तैमूर बड़ा सा स्पेट्यूला पकड़े पिज़्ज़ा बेक करते दिख रहे हैं, जबकि वाइट टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने सैफ बेटे को डायरेक्शन दे रहे हैं. फैन ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- दुनिया के बेस्ट शेफ तैमूर.

इसके अलावा मालदीव वेकेशन से सैफ और तैमूर की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों ही रिसोर्ट में बीच चेयर पर बैठे बातचीत में मशगूल दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस को तैमूर का शेफ वाला अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है.

बता दें कि करीना इन दिनों हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन गई हुई हैं. पिछले दिनों दिवाली सेलिब्रेशन के लिए वे इंडिया आई थीं और दिवाली के बाद वे फिर से लंदन रवाना हो गई हैं, जबकि सैफ भी दिवाली वेकेशन के लिए तैमूर को लेकर मालदीव पहुंचे हैं.

Share this article