Categories: TVEntertainment

इसलिए साक्षी तंवर को आज भी करना पड़ता है शर्मिंदगी का सामना, लोग नहीं भूला सके हैं उनका यह कारनामा (That’s Why Sakshi Tanwar Face Embarrassment Even Today, People Have not Forgotten This Feat of Actress)

छोटे पर्दे की आदर्श बहू के तौर पर मशहूर सांक्षी तंवर आज बड़े पर्दे पर भी काफी लोकप्रिय हैं. हिट सीरियल्स में काम करने के बाद साक्षी को कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है. 50 साल की साक्षी तंवर की इमेज छोटे पर्दे के दर्शकों के बीच आज भी एक आदर्श बहू की है, लेकिन एक्ट्रेस को आज भी एक चीज़ को लेकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और लोग उनके उस कारनामे को आज तक नहीं भूला सके हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकीं साक्षी को आखिर किस चीज़ के लिए शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि साक्षी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और फैन्स ने हमेशा उनके अभिनय की सराहना की है. राजस्थान के अलवर से ताल्लुक रखने वाली साक्षी तंवर के पिता राजेंद्र सिंह तंवर एक रिटायर्ड सीबीआई अफसर हैं. पिता के ट्रांसफर की वजह से साक्षी की पढ़ाई अलग-अलग शहरों में हुई. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और वो ड्रामा सोसायटी की अध्यक्ष व महासचिव भी रह चुकी हैं. यह भी पढ़ें: अचानक तबीयत बिगड़ने पर 4 दिन तक आईसीयू में रहीं ‘नागिन’ फेम महक चहल, जानिए अब कैसी है हालत (Naagin Fame Mahek Chahal Was in ICU Till 4 Days Due to Sudden Health Deterioration, Know About Her Condition)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि जब साक्षी मास कम्युनिकेशन की तैयारी कर रही थीं, उसी दौरान उन्होंने ‘अलबेला सुर मेला’ शो के संचालक के लिए ऑडिशन दिया और यहीं से छोटे पर्दे पर उनके करियर की शुरुआत हुई. इसके बाद साक्षी ने ‘दस्तूर’ सीरियल में काम किया और फिर उन्हें ‘एहसास’, ‘एक्स-जोन’, ‘भंवर’ जैसे शोज़ में देखा गया. हालांकि एकता कपूर के शो ‘कहानी घर-घर की’ में पार्वती का किरदार निभाकर साक्षी को सही मायनों में पहचान मिली.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘कहानी घर-घर की’ से लोकप्रिय होने के बाद साक्षी को सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं का ऑफर मिला और इसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई. इस सीरियल में साक्षी के अपोज़िट राम कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. इसी सीरियल के एक सीन को लेकर आज भी साक्षी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि इसी सीरियल में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच एक रोमांटिक किस सीन फिल्माया गया था, जो करीब 17 मिनट लंबा था. कहा जाता है कि राम कपूर और साक्षी तंवर का यह किसिंग सीन छोटे पर्दे के इतिहास का सबसे लंबा किसिंग सीन था. दोनों कलाकारों के लिपलॉक और इंटीमेट सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए थे.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राम कपूर और साक्षी तंवर के इस इंटीमेट सीन को लेकर काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद एकता कपूर ने माफी मांगी थी. एकता ने कहा था कि यह उनकी गलती थी कि किसिंग सीन फिल्माया गया था, लेकिन दर्शकों को टीवी की आदर्श बहू का यह अंदाज़ पसंद नहीं आया था, जिसके बाद शो की रेटिंग में गिरावट भी देखने को मिली. इस शो को दस साल हो चुके हैं और इसका दूसरा सीज़न भी पहले वाले सीज़न को टक्कर नहीं दे पाया है. यह भी पढ़ें: भारती सिंह के लाडले गोले ने पहला वर्ड बोला ‘पापा’ तो खुशी से पागल हुए भारती और हर्ष, भारती बोलीं- मां भी बोलेगा (Bharti Singh and Harsh is on cloud 9 as their son Golla’s first word is Papa, Bharti Says- Maa bhi bolega)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि साक्षी बड़े पर्दे पर भी अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. साक्षी कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. उन्हें अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, आमिर खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ और सनी देओल के साथ ‘मोहल्ला अस्सी’ में देखा जा चुका है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- अपना अपना सहारा (Short Story- Apna Apna Sahara )

“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…

May 21, 2023
© Merisaheli