Categories: FILMEntertainment

शानदार लाइफ जीनेवाले बॉलीवुड के इन 10 फेमस एक्टर्स के पिता जीते हैं आम आदमी की ज़िंदगी (The Father Of These 10 Famous Bollywood Actors Are Living Simple Life)

नेपोटिज़्म से दूर बॉलीवुड में अपने दम पर खास मुकाम हासिल करनेवाले बहुमुखी अभिनेताओं की कमी नहीं है, पर इनकी विशेषता है कि इनके पिता कोई बड़ी हस्ती नहीं है. ये लोग ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं, जो बहुत ही सदा जीवन जीते हैं. बॉलीवुड की चकाचौंध से इन एक्टर्स के फादर्स को कोई मतलब नहीं हैं. अपने बच्चों की तरक्की से बहुत खुश होने के बाद आम आदमी की ज़िंदगी जीते हैं. आइये एक आज डालते हैं, इन अभिनेताओं और उनके पिता पर.

  1. मनोज वाजपेयी

आज मनोज वाजपेयी बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम है, जिन्होंने अपने करियर में फिल्म  “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” और वेब सीरीज़ “द फैमिली मैन” में  दमदार प्रदर्शन किया है. वह भी बिना किसी नेपोटिज़्म सपोर्ट वाले एक्टर हैं. इंडस्ट्री के टैलेंटड एक्टर्स में से एक मनोज नए कलाकारों के लिए प्रेरणा स्त्रोत माने जाते हैं. उनके पिता का नाम राधाकांत बाजपेयी है. सुपरस्टार बन जाने के बाद भी उनके पिता गांव में मूलभूत सुविधाओं के साथ सामान्य जीवन बिता रहे हैं.

2. पंकज त्रिपाठी

मिर्ज़ापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज़ में अपनी जबर्दस्त परफॉर्मन्स से फैंस का दिल जीतनेवाले पंकज त्रिपाठी लाखों दिलों पर राज करते हैं. वेब सीरीज़ में आने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. पंकज की परफॉर्मन्स को पहली बार फिल्म गैंग ऑफ़ वासेपुर में नोटिस किया गया था. इस फिल्म में उन्होंने सुल्तान नाम के आदमी का किरदार निभाया था. क्या आपको पता है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंकज  बिहार के एक छोटे से गांव से है.  उनके पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी हैं और वे अपने बेटे की तरक्की से बहुत खुश हैं. पर पंकज के माता-पिता उनके साथ मुंबई में नहीं रहते हैं, बल्कि बिहार के गोपालगंज के बेलसंद गांव में रहते हैं. उनके पिता पेशे से किसान हैं और भी वही सीधी सादी ज़िंदगी जीते हैं, जो बेटे के एक्टर बनने से पहले जीते थे.

3. सिद्धांत चतर्वेदी

फिल्म गली बॉय से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धांत चतर्वेदी ने इस फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा. सिद्धांत के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनकी मां गृहिणी हैं. अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाले सिद्धांत चतर्वेदी की मुंबई में ही रहती है, मुंबई में रहते हुए ही उनकी फैमिली बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर सादा जीवन जी रही है

4. आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले आयुष्मान खुराना स्वभाव से  बहुत शांत और बेहद टैलेंटेड एक्टर है. फैंस उनकी रेयलिस्टक एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं.हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले आयुष्मान ने टीवी सीरियल्स और रियलिटी शो किए हैं. एक इंटरव्यू में अपने बारे में बताते हुए कहा, “फिल्म विकी डोनर साइन करने से पहले 5 फिल्में रिजेक्ट की थी, क्योंकि वह ऐसी फिल्म में काम करना चाहते थे, जिससे वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना सकें.” आयुष्मान अक्सर सामाजिक मुद्दों पर आधारित फ़िल्में करते हैं. अपने पिता पी खुराना के बारे में बात करते हुए आयुष्मान बताते हैं कि उन पर अपने पिता का बहुत प्रभाव है. वे ज्योतिषी हैं। अपने पिता के कहने पर उन्होंने नाम में एक्स्ट्रा एन एड किया था. उनके पिता अभी भी चंडीगढ़ के उसी गाँव में रहते हैं जहां पर आयुष्मान का जन्म हुआ था.

5. कार्तिक आर्यन

नेपोटिज़्म से दूर उभरते हुए टैलेंटेड एक्टर कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है.अपनी मेहनत के दम पर कार्तिक ने बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में अपनी जगह बनाई है. वो में नज़र आए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक का असली नाम कार्तिक तिवारी है और उनका किसी फ़िल्मी घराने से कोई रिश्ता नहीं है. कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक pediatrician हैं और मां एक गायनो कार्तिक ने फिल्म प्यार का पंचनामा में एक छोटा-सा किरदार निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी, लव आज कल और पति-पत्नी औरकोलॉजिस्ट हैं। यहाँ तक कि उनकी बहन भी डॉक्टर है. फिल्मों में आने से इंजीनियरिंग कर रहे थे, लेकिन एक्टिंग का शौक होने के कारण पढाई बीच में छोड़ कर एक्टर बन गए. सुपरस्टार बनने के बाद भी उनके पैरेंट्स में कोई घमंड नहीं है. उनकी पैरेंट्स मध्य प्रदेश में रहते हैं और बहुत साधारण-सा जीवन हैं जी रहे.

6. सिद्धार्थ मल्होत्रा

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में आने एंट्री करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता मर्चेंट नेवी में ऑफिसर हैं और सुर्ख़ियों से दूर रहते हैं.

7. रणदीप हुड्डा

वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा नॉन फिल्मी बैक राउंड से हैं. उनके पिता सर्जन हैं. वे अपने पिता के इतने करीब हैं कि हर छोटी से छोटी बात पर उनसे सलाह जरूर लेते हैं.

8. अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने यश राज बैनर की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली फिल्म ही सुपर रही. उसके बाद अनुष्का ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज उनका नाम इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस में आता है. पर क्या आप जानते है है  कि अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा इंडियन आर्मी में अफसर थे, हालांकि अब वे रिटायर हो गए हैं. रिटायरमेंट के बाद अब वे घर पर रहते हैं और अपनी पत्नी के साथ बहुत साधारण ज़िंदगी जी रहे हैं.

9. आर माधवन

साउथ और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखरनेवाले  आर माधवन के पिता रंगनाथन टाटा स्टील कंपनी में मैनेजमेंट एक्सक्यूटिव हैं. अनपे पिता की तरह माधवन भी काफी टैलेंटेड हैं.

10. रणबीर सिंह

सिंबा, पद्मावत, बैंड बाजा और बारात सहित अनेक हिट फिल्में देने वाले रणबीर सिंह ने इंडस्ट्री में अपने दम पर खास मुकाम बनाया है. उनका भी कोई फिल्मी बैक राउंड नहीं है. लेकिन उनके पिता फल बिज़नेसमैन हैं, जिन्हें बॉलीवुड की लाइमलाइट से कोई सरोकार नहीं है. बेटे रणबीर के सुपरस्टार बनने के बाद भी वह सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं.

और भी पढ़ें: परवीन बॉबी से लेकर रिया चक्रवर्ती तक- जानें किन-किन विवादों से गहरा नाता रहा है फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट का (Mahesh Bhatt Controversies: From Parveen Babi To Rhea Chakraborty)

Poonam Sharma

Recent Posts

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli