सुपरस्टार प्रभास ने सालार में अपने एक्शन सींस से सबको क्लीन बोल्ड कर दिया और अब मकर संक्रांति के मौक़े पर उन्होंने अपनी नेक्स्ट फ़िल्म द राजा साब का पोस्टर रिलीज़ कर फ़िल्म का एलान कर दिया.
इस पोस्टर में प्रभास का मस्तीभरा अंदाज़ और साउथ का स्वैग साफ़ नज़र आ रहा है. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और कलरफुल लुंगी पहनी हुई है. वो सड़क पर लुंगी लहराते हुए दिख रहे हैं. उनके पैरों में चप्पल है और फेस पर स्माइल. एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- इस फेस्टिव सीज़न में ला रहे हैं ‘द राजा साब’ की पहली झलक. आप सभी को खुशियां और शुभकामनाएं…
बैकड्रॉप में फेस्टिवल फील दिख रहा है, जिसमें खूब आतिशबाज़ी होती दिख रही है. ये फ़िल्म रोमांटिक-हॉरर ड्रामा होगी जिसमें एंटरटेनमेंट के सारे मसाले मौजूद होंगे. साथ में प्रभास का दमदार प्रेज़ेंस ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब रहेगा. 5 भाषाओं में रिलीज़ होगी फिल्म.
इतना ही नहीं इस पोस्टर में प्रभास के अतरंगी स्टाइल के अलावा एक और चीज़ सबका ध्यान खींच रही है और वो है उनके नाम की स्पेलिंग में बदलाव. उनके नाम की स्पेलिंग में एक ओर एस जुड़ा दिख रहा है यानी 'Prabhas' की जगह 'Prabhass' कर लिया है उन्होंने नाम. अक्सर स्टार्स ज्योतिष के अनुसार इस तरह के बदलाव करते रहते हैं.
प्रभासके फैन्स उनकी इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और काफ़ी एक्साइटेड दिख रहे हैं. बात सालार की करें तो वो ज़बर्दस्त हिट साबित हुई जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ का हो चुका है. द राजा साब के अलावा एक्टर दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि में भी दिखेंगे.