बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के बिना हिंदी सिनेमा की चर्चा हो ही नहीं सकती. जितनी बातें दिलीप साहब के अभिनय और फिल्मों के…
बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार के बिना हिंदी सिनेमा की चर्चा हो ही नहीं सकती. जितनी बातें दिलीप साहब के अभिनय और फिल्मों के बारे में होती हैं, उतनी ही कहानियां उनकी निजी जिंदगी की भी हैं. मधुबाला, कामिनी कौशल, वैजयंती माली जैसी अभिनेत्रियों से उनके रोमांस के चर्चे खूब रहे. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में थी उनकी दूसरी शादी, जो उन्होंने सिर्फ औलाद की चाह में की थी.
22 साल छोटी सायरा बानो से की थी शादी
दिलीप साहब मधुबाला से बेपनाह मोहब्बत करते थे, लेकिन मधुबाला के पिता की एक शर्त की वजह से वो उनसे निकाह नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने सायरा बानो से शादी रचाई. साल 1996 में जब दिलीप कुमार ने अपने से 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी की तो हर कोई हैरान रह गया. बेशक सायरा तब सफल अभिनेत्री थीं और ब्यूटी क्वीन कहलाती थीं, लेकिन दोनों में उम्र का फासला दुगुना था, दोनों का मिजाज अलग था, लेकिन दोनों ने जब साथ निभाने का वादा किया तो उस वादे को निभाया भी, बेपनाह प्यार के साथ निभाया.
राजेन्द्र कुमार से प्यार करती थीं सायरा और शादी दिलीप साहब से कर ली
सायरा चाहती किसी और को थीं और उन्होंने शादी किसी और से की. सायरा दरअसल राजेन्द्र कुमार को बेहद चाहती थीं और उनके प्यार में पागल थीं.
राजेंद्र कुमार उस समय शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी, लेकिन सायरा उनसे शादी की जिद करने लगी. इसके बाद सायरा की मां ने दिलीप कुमार से कहा कि वह अपनी फैन को समझाएं. बता दें कि सायरा बचपन से ही दिलीप कुमार की बहुत बडी फैन थीं. खैर दिलीप कुमार जब सायरा को समझाने के लिए पहुंचे, तो सायरा ने उन्हें कहा कि क्या वह उनसे शादी करेंगे. उस समय तो दिलीप कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन सायरा का जादू उन पर चल चुका था. आखिर उन्होंने सायरा से शादी कर ली.
और फिर सायरा कभी मां नहीं बन पाईं
दिलीप और सायरा की जिंदगी अच्छी चल रही थी, लेकिन औलाद न होने का अफसोस दिलीप साहब को हमेशा होता था. दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में बताया था कि 1972 में सायरा बानो पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई और बच्चे को नहीं बचाया जा सका. इस घटना के बाद सायरा कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं. इस घटना के बाद दिलीप कुमार फूट-फूटकर रोए थे. इस हादसे के बाद सायरा दोबारा मां बन नहीं पाईं और दिलीप कुमार को हमेशा औलाद की चाहत रही.
जब औलाद की खातिर चोरी से दूसरी शादी कर ली दिलीप कुमार ने
आसमां और दिलीप कुमार की मुलाकात हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी. आसमां से दिलीप साहब की मुलाकात उनकी बहनों फॉजिया और सईदा ने कराई थी. आसमा पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की मां थी. धीरे- धीरे दोनों करीब आते गए और दोनों के अफेयर की खबरें सुनाई देने लगीं. कहते हैं तब लोगों के सवाल से बचने के लिए दिलीप कुमार ने घर से निकलना तक छोड़ दिया था. खैर लम्बे समय तक अफेयर के बाद 30 मई 1980 को सायरा बानो के चोरी से बंगलौर में दिलीप कुमार ने आस्मां से शादी कर ली थी. दिलीप कुमार को ये उम्मीद थी कि आसमां उन्हें औलाद का सुख दे सकती है. सायरा बानो को जब ये पता चला तो उन्होंने खूब बवाल मचाया, विरोध किया.
इधर आसमां पर दिलीप साहब का भरोसा कम हो रहा था. उन्हें पता चला कि आसमां ने सोची समझी साजिश के तहत दिलीप साहब से शादी की थी. दिलीप कुमार की निजी लाइफ के राज वो अपने जर्नलिस्ट हस्बैंड के सामने खोल रही थी. सच पता चलने के बाद 1982 में दिलीप साहब ने आसमां से तलाक ले लिया.
उस दिन के बाद दिलीप साहब हर कदम सायरा के साथ ही चले और सायरा ने भी हर सूरत में दिलीप साहब का साथ निभाया. दिलीप कुमार फिलहाल लम्बे समय से बहुत बीमार है, लेकिन सायरा एक अच्छी वाइफ की तरह उनकी देखरेख में जुटी रहती हैं.
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…
In case you thought meditation needed all your morning time, think again! Start with a…
छोटे पर्दे पर अपनी अदायगी और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली टॉप एक्ट्रेसेस की पॉपुलैरिटी…