कहा जाता है कि वो लोग बहुत खुशनसीब होते हैं जिन्हें प्यार की सौगात मिलती है क्योंकि सच्चा प्यार हर किसी के नसीब में नहीं होता है. खासकर ग्लैमर और चकाचौंध से गुलज़ार बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे सितारों की लंबी फेहरिस्त है, जिनका फिल्मी करियर तो कामयाब रहा, लेकिन प्यार के मामले में उन्हें नाकामयाबी ही मिली.
आज हम आपको बालॉवुड की ऐसी ही 5 हसीनाओं से रूबरू कराते हैं, जिनकी उम्र तो 40 के पार है, लेकिन अब भी ये सिंगल हैं.
अमीषा पटेल
अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में तहलका मचानेवाली अभिनेत्री अमीषा पटेल 41 साल की हो गई हैं, बावजूद इसके वो अपनी पर्सनल लाइफ में बिल्कुल तन्हा हैं. हालांकि अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट के अफेयर की ख़बरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन उनकी मोहब्बत को मुकम्मल जहां नहीं मिला. करीब 8 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
सुष्मिता सेन
पूर्व ब्रह्मांड सुदंरी व अभिनेत्री सुष्मिता सेन के अफेयर की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन इनका कोई भी किस्सा अंजाम तक नहीं पहुंच सका. यही वजह है कि 42 साल की सुष्मिता अब तक सिंगल हैं और दो गोद ली हुई बच्चियों की सिंगल मदर भी हैं.
तब्बू
अभिनेत्री तब्बू 46 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की. बता दें कि एक समय तब्बू और अभिनेता नागार्जुन के अफेयर के किस्से काफ़ी मशहूर हुआ करते थे, लेकिन प्यार के मामले में तब्बू बदनसीब साबित हुईं, इसलिए वो अब भी सिंगल हैं.
नगमा
43 वर्षीय अभिनेत्री नगमा आज तक अपने लिए हमसफर नहीं ढूंढ पाई हैं, हालांकि नगमा का नाम क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ जुड़ चुका है. कहा जाता है कि दोनों के बीच जबरदस्त अफेयर था, लेकिन दोनों की यह प्रेम कहानी पूरी नहीं हो सकी.
आशा पारेख
बीते दौर की अभिनेत्री आशा पारेख एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो स्टारडम को हांसिल करने के बाद भी मोहब्बत से महरूम रह गईं. 75 साल की आशा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका इकलौता प्यार फिल्म निर्माता नासिर हुसैन थे, लेकिन आशा इस प्यार से महरूम रह गईं, जिसके चलते उन्होंने ताउम्र सिंगल रहने का फैसला किया.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…