फिल्मों में आपने अभिनेत्रियों के बोल्ड सीन्स तो देखे होंगे, लेकिन इस मामले में बॉलीवुड एक्टर्स भी इन एक्ट्रेसेस से पीछे नहीं हैं. जी हां,…
फिल्मों में आपने अभिनेत्रियों के बोल्ड सीन्स तो देखे होंगे, लेकिन इस मामले में बॉलीवुड एक्टर्स भी इन एक्ट्रेसेस से पीछे नहीं हैं. जी हां, कई ऐसे एक्टर्स भी हैं जो फिल्मों के लिए न्यूड भी हो चुके हैं. चलिए हम आपको ऐसे ही 7 अभिनेताओं के बारे में बताते हैं जिनका फिल्मों दिख चुका है न्यूड अवतार.
अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘बागी 2’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर एक सीन में बिना कपड़ों के नज़र आ रहे हैं. टाइगर का यह न्यूड सीन दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है.
फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान का न्यूड अवतार दर्शक देख चुके हैं. इस फिल्म के एक पोस्टर में ही आमिर बिना कपड़ों के नज़र आए थे. फिल्म में एलियन बने आमिर ने अपने न्यूड शरीर को सिर्फ़ एक रेडियो से ढंका था.
फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में एंट्री लेनेवाले रणबीर कपूर ने पहली फिल्म में ही अपने न्यूड अवतार से दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के एक गाने में रणबीर सिर्फ़ तौलिए में डांस करते नज़र आए थे और आख़िर में वह तौलिया भी गिर गया था.
फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ में जॉन इब्राहिम का बोल्ड न्यूड अवतार दिख चुका है. इस फिल्म के एक सीन में जॉन को अमेरिका के जेल में न्यूड करके टॉर्चर किया जाता है.
फिल्म ‘जेल’ में नील नितिन मुकेश भी न्यूड अवतार में दिख चुके हैं. मधुर भंडारकर की इस फिल्म में जेल के एक सीन में वो बिना कपड़ों के नज़र आए थे.
अभिनेता राजकुमार राव फिल्म ‘शाहिद’ में अपना न्यूड अवतार दिखा चुके हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव न्यूड अवतार में पुलिस की प्रताड़ना सहते हुए दिखाई दे रहे थे. इसी फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
अपने दमदार अभिनय से दिलों को जीतनेवाले रणवीर सिंह भी फिल्म में न्यूड अवतार में नज़र आ चुके हैं. फिल्म ‘बेफिक्रे’ में रणवीर ने न सिर्फ बोल्ड सीन दिए थे बल्कि उन्होंने अपना न्यूड अवतार भी दिखाया था.
यह भी पढ़ें: Movie Review: अक्टूबर है अनकहे प्यार का अहसास तो साइलेंट थ्रिलर फिल्म है मरक्यूरी
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…
कश्मकश में थी कि कहूं कैसे मैं मन के जज़्बात को पढ़ा तुमको जब, कि…
"कोई दो-चार महीने की बात तो है नहीं, आगे चलकर जीवन में बहुत-सी कठिनाइयां आएंगी.…
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन सेलिब्रिटी फैमिली से आती हैं, जिनकी नानी सुचित्रा सेन हिंदी सिनेमा…