- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
ऐश्वर्या राय के नाम है ये 7 रिकॉ...
Home » ऐश्वर्या राय के नाम है ये 7...
ऐश्वर्या राय के नाम है ये 7 रिकॉर्ड, गिनीज बुक में भी दर्ज है नाम (These 7 Records Are In The Name Of Aishwarya Rai, The Name Is Recorded In The Guinness Book)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बारे में जितनी बात की जाए कम लगती है. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली ऐश्वर्या हर मामले में परफेक्ट और खूबसूरत हैं. साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ऐश्वर्या ने जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके डांस और शादार एक्टिंग ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि गुणों की खान ऐश्वर्या राय के नाम एक दो नहीं, बल्कि 7 रिकॉर्ड दर्ज हैं. यहां तक कि उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है. आइए जानते हैं ऐश्वर्या राय के नाम दर्ज उन रिकॉर्ड के बारे में.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज ऐश्वर्या राय के बारे में आप शायद ही जानते होंगे कि वो एकमात्र ऐसी महिला हैं, जिन्हें शादी के लिए सबसे ज्यादा प्रपोजल मिले हैं. जी हां, उन्हें शादी के एक-दो नहीं, बल्कि 19 हजार से भी ज्यादा प्रपोजल मिले थे. इतने प्रपोजल आज तक किसी भी महिला या फिर एक्ट्रेस को नहीं मिले हैं.
ऐश्वर्या राय पहली ऐसी अभिनेत्री रही हैं, जो सियाचिन ग्लेशियर पर गई हैं. वो पूरे विश्व की पहली महिला हैं, जिन्हें दुनिया भर के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में जाने का अवर प्राप्त हुआ.
अब तक सबसे कम उम्र में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित होनेवाली एक्ट्रेस हैं ऐश्वर्या राय, भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें ये सम्मान मिला था.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी मेंबर बनने वाली भारत देश की पहली एक्ट्रेस रही हैं ऐश्वर्या राय. यही नहीं वो ऐसी पहली अभिनेत्री हैं, जिन्हें फिल्मों में योगदान के लिए मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें: जब सरेआम रणबीर कपूर ने की थी कटरीना कैफ की बेइज्जती (When Ranbir Kapoor Publicly Insulted Katrina Kaif)
ऐश्वर्या राय भारत की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें ओपरा विन्फ्रे शो में बुलाया गया था. वो पहली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनका मैडम तुसाद म्यूजियम में स्टैच्यू लगा था.
आज के समय में भी ऐश्वर्या राय फिल्मों में सक्रिय हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ आई थी, जिसे ऑडियंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था. ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अमिताभ बच्चन के बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की है. इनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है. ऐश्वर्या अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.