- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Sex Life: इन 7 संकेतों से ज...
Home » Sex Life: इन 7 संकेतों से ज...
Sex Life: इन 7 संकेतों से जानें कहीं आपके पार्टनर को सेक्स से एलर्जी तो नहीं? (These 7 Signs Indicate That Your Partner Is Allergic To Sex)

सफल वैवाहिक जीवन में सेक्स की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण होती है. लेकिन कभी-कभी महिलाओं के लिए रिलेशन बनाना परेशानी का सबब बन जाता है. सेक्स के बाद कई महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में एलर्जी की समस्या होती है. एलर्जी के विषय में हुए एक अध्ययन के अनुसार, महिलाओं को प्राइवेट पार्ट्स में संक्रमण तब होता है, जब पुरुषों का सीमन महिलाओं की योनि में रह जाता है. इस एलर्जी को सेमीनल प्लाज्मा हाइपरसेंसिविटी कहते हैं.
किन-किन महिलाओं को होती है ये एलर्जी?
सेक्सोलॉजिस्ट के अनुसार, कोई भी महिला जो पहली बार शारीरिक संबंध बनाती है, उसे इस तरह की एलर्जी होने की आशंका होती है. किसी को ज्यादा होती है, तो किसी को कम होती है. दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो सभी महिलाओं को यह एलर्जी होती है. क्योंकि जब भी कोई महिला शारीरिक संबंध बनाती है, तो उसके वैजाइना का प्लाज्मा हाइपरसेंसीटिव हो जाता है, जिसके कारण महिलाओं में संक्रमण होने के चांसेस बढ़ जाते है.
क्या हैं इन एलर्जी के संकेत?
- खुजली होना
शारीरिक संबंध बनाने के तुरंत बाद अगर महिला को गुप्तांगो में खुजली होने लगे, तो इसका मतलब है कि उसे यीस्ट इंफेक्शन हो सकता है. महिला इस बात का विशेष ध्यान रखें कि क्या यह खुजली सिर्फ़ सेक्स करने के बाद ही होती है और खुजली के करने पर कोई डिस्चार्ज न हो तो समझ जाएं कि ये एलर्जी पार्टनर के सीमन के कारण से हो रही है.
2. जलन होना
इंटरकोर्स करने के तुरंत बाद यदि महिला को गुप्तांग में तेज़ जलन के साथ-साथ रेडनेस और सूजन भी है, तो बिना देरी किए तुरंत डॉक्टर से मिलें। डॉक्टर टेस्ट करवाकर आपको यह बता सकता है कि कहीं आपको पार्टनर के सीमन से ये एलर्जी तो नहीं हो रही है.
3. कंडोम से एलर्जी होना
कंडोम का यूज़ करने के बाद महिलाओं को उससे एलर्जी होती है. यह एलर्जी कंडोम में लगे रबर के कारण होती है. इसलिए इसे कंडोम एलर्जी कहते हैं. इस एलर्जी से बचने का एक ही तरीका है ऐसे कंडोम का इस्तेमाल न करें.
4. अपने ऑर्गेज्म के तकलीफ होना
मेल पार्टनर को अगर इजेकुलेशन के थोड़ी देर बाद सिर दर्द, नाक बहना या फीवर जैसा महसूस हो, तो इसका मतलब है कि मेल पार्टनर को अपने ही सीमन से एलर्जी है. हालांकि ऐसे मामले बहुत कम होते हैं, जिसे पोस्ट ऑर्गेज्मिक इलनेस सिंड्रोम कहते हैं.
5. रैशेज होना
कई बार सस्ती और घटिया क्वालिटी की लुब्रिकेंट इस्तेमाल करने के कारण भी प्राइवेट पार्ट्स में एलर्जी हो जाती है. सस्ते लुब्रिकेंट में ऐसे अवयव मिले होते हैं, जो प्राइवेट पार्ट्स को नुक़सान पहुंचाते हैं. अगर आपको लगे कि लुब्रिकेंट की वजह से एलर्जी हो रही है, तो तुरंत बदल दें.
6. प्राइवेट पार्ट्स में ड्राईनेस होना
यदि कपल लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि सेक्स के बाद उन्हें पार्ट्स में ड्राईनेस या इचिंग हो. ऐसा सस्ते और घटिया क्वालिटी वाले लुब्रिकेंट के कारण है. इसलिए एलर्जी से बचने के लिए अच्छी क्वालिटीवाले लुब्रिकेंट का यूज़ करें.
7. सूजन आना
पार्टनर को अगर सेक्स के बाद प्राइवेट पार्ट्स में सूजन महसूस हो, तो इसकी वह कॉन्डम का लेटेक्स या लुब्रिकेंट सकता है. इन्हें चेंज करें। अगर बदलने से भी सूजन कम न हो तो डॉक्टर से सम्पर्क करें
और भी पढ़ें : शादी के बाद भी मास्टरबेशन- कितना सही, कितना ग़लत! (Masturbation And Marriage: Is It Normal To Masturbate When You’re Married?)
– पूनम कोठरी