बॉलीवुड की फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने वाली टॉप अभिनेत्रियां दर्शकों के दिलों पर सालों से राज कर रही हैं. फैन्स के दिलों पर राज करने वाली कई एक्ट्रेसेस शादी के बाद बच्चों की मां बन चुकी हैं, जिनमें से कुछ अपनी फैमिली लाइफ में बिज़ी हैं तो कईयों का जलवा अब भी बरकरार है. हालांकि कई एक्ट्रेसेस शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिनमें से कुछ अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपनी शूटिंग जारी रखी तो कुछ प्रेग्नेंट होते ही फिल्म से अलग हो गईं. आइए एक नज़र डालते हैं इंडस्ट्री की ऐसी ही अभिनेत्रियों पर…
करीना कपूर खान

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान दो बच्चों तैमूर और जेह की मां हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि वो दोनों ही बार अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं. पहली बार जब वो 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही थीं, तब प्रेग्नेंट हुई थीं और दूसरी बार 'लालसिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हुई थीं. हालांकि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम किया और फिल्म की शूटिंग पूरी की. यह भी पढ़ें: आलिया-रणबीर से लेकर सोनम-आनंद तक, साल 2022 में बॉलीवुड के इन कपल्स के घर गूंजी किलकारी (From Alia-Ranbir to Sonam-Anand, These Bollywood Couples Became Parents in Year 2022)
ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस व पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कहा जाता है कि जब वो फिल्म 'हीरोइन' की शूटिंग कर रही थीं, तब प्रेग्नेंट हो गई थीं. उनकी प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद मेकर्स को इस फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी और फिर ऐश ने प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म बीच में छोड़ दी.
काजोल

इस लिस्ट में अगला नाम काजोल का आता है, जो फिल्म 'वी आर फैमिली' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी के बावजूद काजोल ने काम जारी रखा. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की हालत में फिल्म की शूटिंग की और उसके प्रमोशन में भी शामिल हुईं. बताया जाता है कि उनके पति अजय देवगन चाहते थे कि काजोल आराम करें, लेकिन उन्होंने काम करना जारी रखा.
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जब फिल्म 'देवदास' की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई थीं. प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद भी माधुरी ने फिल्म की शूटिंग जारी रखी और उन्होंने 'हमपे ये किसने हरा रंग डाला' गाने की शूटिंग को पूरी की थी. उन्होंने प्रग्नेंट होने के बावजूद अपना काम समय पर पूरा किया.
जूही चावला

90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार एक्ट्रेस जूही चावला भी काम के दौरान प्रेग्नेंट हुई थीं. पहली बार जब वो प्रेग्नेंट हुई थीं, तब उन्होंने अमेरिका में स्टेज शो किया था. दूसरी बार जब वो फिल्म 'झंकार बीट्स' की शूटिंग कर रही थीं, तब प्रेग्नेंट हुई थीं. हालांकि इस बार भी उन्होंने प्रेग्नेंसी में अपनी शूटिंग पूरी की थी. यह भी पढ़ें: रातों-रात चमकी थी इन अभिनेत्रियों की किस्मत, कुछ हुईं पर्दे से गायब तो किसी का जलवा अब भी है बरकरार (These Actresses Came in Limelight Overnight, Some Disappeared from Screen and Some Are Ruling in Industry)
जया बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन जब फिल्म 'शोले' की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान वो प्रेग्नेंट हो गई थीं. हालांकि प्रेग्नेंट होने के बाद उन्होंने काम से ब्रेक लेने के बजाय फिल्म की शूटिंग पूरी की. फिल्म के एक सीन में उनका बेबी बंप भी नज़र आया था.