कहते हैं कि प्यार पर किसी का ज़ोर नहीं चलता है. चाहे आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी, हर कोई अपने दिल के हाथों…
कहते हैं कि प्यार पर किसी का ज़ोर नहीं चलता है. चाहे आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी, हर कोई अपने दिल के हाथों मजबूर होता है. प्यार तो दोस्त के पार्टनर से भी हो सकता है और यह कहावत बॉलीवुड में सच होती हुई भी नज़र आई है. जब कई एक्ट्रेसेस अपनी सहेली के पार्टनर को अपना दिल दे बैठीं और उनसे शादी रचा ली. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही फेमस अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने अपनी सहेली के एक्स-हसबैंड से शादी रचा ली. नाम जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.
हंसिका मोटवानी
हाल ही में हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हंसिका के पति पहले उनकी सहेली के पति थे. जी हां, सोहेल की पहली पत्नी रिंकी और हंसिका एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. हालांकि शादी के कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया और अब हंसिका मोटवानी ने उनके एक्स-हसबैंड से शादी कर ली है. यह भी पढ़ें: अलग होने के बावजूद ये सितारे मुश्किल घड़ी में करते हैं अपने एक्स को सपोर्ट, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (Despite Separation, These Stars Support Their Ex in Difficult Times, You Will be Surprised to Know Their Names)
अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने बिज़नेसमैन शकील लडक से शादी की है. खबरों की मानें तो अमृता ने अपनी बेस्ट फ्रेंड निशा राणा के एक्स-हसबैंड को ही अपना पार्टनर बनाया है. बताया जाता है कि अमृता अपनी फ्रेंड के पति के प्यार में पड़ गईं, जिसके बाद शकील ने निशा को तलाक दे दिया और अमृता से शादी कर ली.
रवीना टंडन
इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन के पति अनिल थडानी पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पत्नी का नाम नताशा सिप्पी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना की वजह से ही अनिल और नताशा की शादीशुदा ज़िंदगी में दूरियां बढ़ीं, जिसके बाद तलाक लेकर दोनों अलग हो गए. अनिल के साथ शादी के बंधन में बंधने के दौरान रवीना नताशा के संपर्क में भी थीं.
श्रीदेवी
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. हालांकि खबरों की मानें तो बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर और श्रीदेवी के बीच अच्छी दोस्ती थी, बावजूद इसके श्रीदेवी अपनी दोस्त के पति को अपना दिल दे बैठीं. बोनी कपूर भी श्रीदेवी के प्यार में इस कदर पागल हो गए कि उन्होंने मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी कर ली. यह भी पढ़ें: देवोलीना भट्टाचार्जी ही नहीं, इन मशहूर अभिनेत्रियों ने भी रचाई है मुस्लिम शख्स से शादी (Not only Devoleena Bhattacharjee, These Famous Actresses have also Married Muslim Men)
स्मृति ईरानी
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बताया जाता है कि उन्होंने अपनी सहेली के पति को ही अपना हमसफर बना लिया. उनके पति का नाम जुबिन ईरानी है, जो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं. बताया जाता है कि स्ट्रगल के दिनों में स्मृति अपनी सहेली के घर रहती थीं, उसी दौरान उन्हें अपनी सहेली के पति से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली.
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…